WPS Office क्या है, WPS Office उपयोग कैसे करें, Download,2024

| | 11 Minutes Read

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे WPS Office Kya Hai और WPS Office Use Kaise Kare के बारे में पूरी जानकारी. इसी के साथ हम ये भी जानेंगे WPS Office Download कैसे करें, WPS Office के फायदे, WPS Office का alternative इत्यादि.

तो चलिए शुरू करते हैं Article के बारे में पढ़ने से….

WPS Office Kya Hai

WPS Office एक Complete Office Suite Software है, जिसकी मदद से हम कोई भी Document Files पढ़ सकते हैं, edit कर सकते हैं एवं modify कर सकते हैं. इस app का Full Form Writer Presentation Spreadsheet Office है. यह app एक Chinese Company, Kingsoft Corporation Pvt. Ltd. द्वारा Launch किया गया है.

इस app को पहले Kingsoft Office के नाम से जाना जाता था. यह app हर तरह devices (Smart Phones, Laptops, PCs, Mac) पर इस्तेमाल किया जा सकता है. यह App हर तरह के प्लेटफोर्म (Android, Blackberry, IOS, Windows, MacOS, Linux, HarmonyOS) के लिए भी उपलब्ध है.

WPS Office Ke Bare Me

इस app के 3 Primary कंपोनेंट्स हैं :

  • WPS Writer
  • WPS Presentation
  • WPS Spreadsheet

यह app individual इस्तेमाल के लिए Free है, पर इसके commercial इस्तेमाल के लिए आपको यहाँ Subscription Charges pay करने होते हैं. इस App में आप PDF बनाने से लेकर spreadsheets, word, presentation, Free Meetings, Remote, Work-With-Office इत्यादि जैसे डॉक्यूमेंटेशन वाले काम कर सकते हैं.

WPS Office Use Kaise Kare

Recent: इस Section में जिन भी Documents, पे हमने हाल में ही काम करा उनका Info दिखाया जाता है.

Files: इस Section में आप आपके फ़ोन से कोई भी Private Document खोज कर Open, Edit, Modify कर सकते हैं.

Tools: इस Section में आपको Important Office टूल्स उपलब्ध कराए जाते हैं, जिससे आपका काम रोज़ मर्रा में काफी आसान हो जाता है. (PDF Tools, Image Scanner, Document Processor, Editor, इत्यादि).

Templates: इस Section में आपको ढेरों Pre Made Documents के Example मिल जाते है. आप इन Templets का इस्तेमाल कर चुटकियों में एक बेहतरीन Presentation Create कर सकते हैं.

Me: इस Section में आप आपका Profile मैनेज कर सकते हैं, साथ ही इस App के About Us में जाकर App के बारे में और जानकारी ले सकते हैं. आप यहाँ पर Login करके आपका Account बना सकते हैं.

WPS Par Account Kaise Banaye

WPS Office का इस्तेमाल करना काफी आसान है. इसका इस्तेमाल करने के लिए आपके, एक smartphone, laptop या PC का होना अनिवार्य है. इस app को open करते ही आपसे sign up/ login का पूछा जाता है. अगर आप लोगिंग करना चाहते हैं तो आप login with Google करके भी आगे बढ़ सकते हैं.

आप Top कोने में Later बटन पे click कर Login skip कर सकते हैं. इसके बाद यह आप आपको कुछ प्रीमियम चार्जेज लेने के फायदे बताता है, साथ ही आपको कई सारे Office Tools का Free Access भी देता है. इन tools का इस्तेमाल कर आप आपका Documentation अच्छे से Manage कर सकते हैं.

अगर आप individual इस्तेमाल के लिए प्रीमियम लेना चाहतें हैं, तो आप UPI, net banking, Debit/Credit कार्ड इत्यादि की मदद से खरीद, इस app का पूरा लुफ्त उठा सकतें हैं.

WPS Office Ke Fayde

  • इस App को आप Free में Normal डॉक्यूमेंटेशन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • इस App में हर तरह के टूल्स उपलब्ध हैं जैसे की: PDF Tools, Image Scanner, Document Processor, Editor इत्यादि.
  • इस App में आप हर तरह के Document Files को Read कर सकते हैं. जैसे कि: Word, PPT, Text, Excel Sheets, PDF, Notes इत्यादि.
  • इस App में Free Scanner भी उपलब्ध है जिसकी मदद से आप PDF बना सकते हैं, OCR पढ़ सकते हैं, Business कार्ड पढ़ सकतें हैं इत्यादि.
  • इस App का इस्तेमाल कर आप आपके Documents को Cloud पर भेज सकतें हैं, लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं, दो से ज्यादा लोग उसी फाइल को एक साथ Edit अथवा Modify कर सकते हैं.
  • इस App में आप Documents को Night Mode में भी पढ़ सकते हैं जिससे आपके आँखों पर कम Effect पड़ता है.
  • इस App में आपको 51 Languages की सुविधा मिलती है. आप इस App को आपके Local भाषा में इस्तेमाल कर सकते हैं.
WPS Office App Download Kaise Kare

WPS Office App को आप निचे दिए लिंक पर Click करके download कर सकते हैं.

इसके अलावा आप निचे दिए स्टेप्स Follow करके, डाउनलोड कर सकते हैं:

  • पहले आप फ़ोन में PlayStore App खोल लें.
  • फिर टॉप पे क्लिक करें और टाइप करें WPS.
  • यह सर्च करते ही आपके फ़ोन में WPS Office: View, Edit, Share नाम का App आने लगेगा.
  • उसके Install बटन पर Click करते ही आपका डाउनलोड Start हो जाता है और कुछ ही देर में App Install भी हो जाता है.
App Name:WPS Office – PDF, Word, Excel, PPT
App Size:115 MB
Developer:WPS SOFTWARE PTE. LTD.
Release Date:21-Jul-2011
Alternative Of WPS Office App

इस App के Market में कई सारे अल्टरनेटिव उपलब्ध हैं. जैसे की: Ms Office, Google Suite, I Work, Office Suite, Smart Office, Polaris Office, Office 700 इत्यादि.

WPS Office Mein PDF Kaise Banate Hain

इस App में Pdf बनाने के लिए आपको पहले टूल्स वाले सेक्शन में जाना होगा, वहां से Scanner to Pdf सेलेक्ट कर आपके Documents की Pic लेके डॉक्यूमेंट की सॉफ्ट कॉपी बनेगी, फिर आप इसे Pdf के Format में Save कर सकते हैं.

WPS Office Is Safe Or Not

यह आप आपके रोज़ के छोटे मोटे काम कनरे के लिए बिलकुल Safe है, पर जैसा की हम जानते हैं की ये App एक Chinese App है तो इसका इस्तमाल करना है या नही ये आप पे निर्भर करता है.

WPS Office Ka Full Form

इस App का Full Form Writer Presentation Spreadsheet Office है.

आशा करते हैं आपको WPS Office Kya Hai और WPS Office Use Kaise Kare, पोस्ट पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Varun है. मैं gyanians.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Technical Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Apps और Hardwares की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *