SBI YONO Lite क्या है, YONO Lite App में Registration कैसे करें,2024

| | 10 Minutes Read

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे YONO Lite SBI Kya Hai और YONO Lite SBI Me Registration Kaise Kare की पूरी जानकारी.

इसी के साथ हम आपको YONO Lite SBI से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: YONO Lite SBI Download कैसे करें, YONO Lite SBI में लोन कैसे मिलेगा, YONO Lite SBI पर Account कैसे बनाए इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article YONO Lite SBI क्या है के बारे में पढ़ने से…..

YONO Lite SBI Kya Hai

YONO Lite SBI एक Lite Banking Application है जिसे SBI बैंक द्वारा Launch किया गया है. इस App का इस्तेमाल हर तरह के Android Customers, Online Banking सुविधा का लाभ उठाने के लिए कर सकते हैं.

यह App खास तौर से उन Users के लिए बनाया गया है जिनका Smartphone High Performance पर काम करने के योग्य नहीं है, जिनमें स्टोरेज की समस्या होती है या जो पुराने Android Devices का इस्तेमाल करते हैं.

इस App की मदद से आप Online Banking कि Basic सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं. जैसे कि:

  • M- Passbook
  • UPI Payment
  • Bill Payments
  • Login/ Logout
  • Mini Statement
  • Banking Services
  • Cardless Withdrawal
  • Account Balance Check

SBI YONO Lite App Registration Kaise Kare

YONO Lite का इस्तेमाल करना बहुत आसान है. इस App का इस्तेमाल करने के लिए आपके फ़ोन में कम से कम एंड्राइड Version 6.0 या उसके उपर का होना अनिवार्य है. इस App को Start करने से पहले आपका एक SBI बैंक में Account होना जरुरी है.

इस App में Login की Permission बैंक अधिकारी स्वयं ही देते हैं. आप इस App में आपकी मर्जी से अकाउंट नही बना सकते हैं.

YONO Lite SBI Kaise Use Kare

YONO Lite SBI को Open करते से आपको 3 Option दिखाए जाते हैं:

  • Login
  • View Balance
  • Quick Pay

Login: इस सेक्शन में आप आपके MPIN अथवा नेट Banking की ID का इस्तेमाल कर App में Login कर सकते हैं.

View Balance: इस सेक्शन में आप आपका MPIN डालकर बैलेंस देख सकते हैं. यह फीचर तब फायदेमंद है. जब हमें बस Transaction का Confirmation लेना होता है.

Quick Pay: इस Section में आप बड़ी आसानी से किसी का भी QR Code स्कैन करके Pay कर सकते हैं. आप यहाँ पर Beneficiary के Contact, UPI ID अथवा बैंक अकाउंट में Direct पैसे भेज सकते हैं.

इसके अतरिक्त, इस App में Login करने के बाद आपको यहाँ और भी Features देखने को मिल जाते हैं.

  • My Account
  • Fund Transfer
  • E Deposit
  • Bill Payment
  • Top-Up and Recharge
  • Manage Cards
  • Services
  • Requests
  • PPF Account

My Account: इस सेक्शन में आप आपके अकाउंट डिटेल्स,आपके मिनी स्टेटमेंट एवं M Passbook के बारे में जानकारी देख सकते हैं.

Fund Transfer: इस सेक्शन में आप किसी को भी Online पेमेंट कर सकते हैं.

E Deposit: इस सेक्शन की मदद से आप आपके पैसे Saving Account से दूसरे Account (Recurring Account, Current Account, Fixed Deposit) में भेज सकते हैं अथवा Auto Update की सुविधा का फायदा उठा सकते हैं.

Bill Payment: इस सेक्शन में आप किसी भी Bill का भुगतान कर सकते हैं. (बिजली, पानी, रेंट, टैक्स, गैस, इत्यादि).

Top-Up and Recharge: इस सेक्शन में आप किसी का भी फ़ोन रिचार्ज कर सकते हैं.

Manage Cards: इस सेक्शन में आपका Debit/ Credit कार्ड की Spend Limit से लेकर उसे ब्लाक/ Unblock तक की सेवा Manage कर सकते हैं.

Services: इस सेक्शन में आप बैंक के अन्य Extra Tax से छुटकारा पाने के लिए Forms, Enquiry इत्यादि की सेवा का लाभ ले सकते हैं. आप इन सभी सुविधाओं का बस एक Click में फायदा उठा सकते हैं.

Yono Lite SBI Download Kaise Kare

आप Yono Lite को निचे दिए Button पर Click करके Download कर सकते हैं.

या इन तरीकों को Follow कर आप YONO Lite SBI डाउनलोड कर सकते है.

  • पहले अपने फ़ोन में Play Store App खोलें.
  • फिर टॉप पे सर्च बार में क्लिक करें और टाइप करें YONO Lite.
  • ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में YONO Lite SBI – Mobile Banking App टॉप सर्च में आने लगेगा.
  • Install बटन पे Click करते ही आपका डाउनलोड Start हो जाएगा और कुछ ही देर में Yono Lite, Install भी हो जाता है.
App Name:Yono Lite SBI – Mobile Banking
App Size:34 MB
Developer:State Bank of India
Release Date:13-Mar-2014
SBI Yono LITE Se Loan Kaise Milega

YONO Lite में आप Loan नही ले सकते, आपको इसके लिए ब्रांच अधिकारी से बात करनी होती है. 

YONO Lite SBI Ka Password Kaise Change Kare

Yono Lite App में आप Password बदलने के लिए Forget ID पर Click करें, इसके बाद, मोबाइल नंबर या Mail ID को Re-Verify कर आप Password बदल सकते हैं.
यह Process Yono Lite में ही उपलब्ध है.

आशा करते हैं आपको YONO Lite SBI Kya Hai और YONO Lite SBI Me Registration Kaise Kare, पोस्ट पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Varun है. मैं gyanians.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Technical Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Apps और Hardwares की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *