Zerodha क्या है, Zerodha में Demat Account कैसे बनाए, APK,2024

| | 6 Minutes Read

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Zerodha Kya Hai और Zerodha Me Demat Account Kaise Banaye की पूरी जानकारी.

इसी के साथ हम आपको Zerodha से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Zerodha App Download कैसे करें, Zerodha App में Account कैसे बनाए, Zerodha App के फायदे इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Zerodha क्या है के बारे में पढ़ने से…

Zerodha Kya Hai

Zerodha एक भारतीय Financial Services देने वाली Company है, जिसका काम लोगों को Shares दिलवाना, Mutual Funds, NPS, Stock Market इत्यादि में Invest करवाना जैसे काम करती है. इस Company के कई सारे Apps हैं, जिनका इस्तेमाल कर लोग ज़्यादा से ज़्यादा निवेश करने के लिए प्रेरित होते हैं.

इस Company ने हर तरह से Customers को Target करके, सबसे Low Performance वाले Smartphone से लेकर हर तरह के devices के लिए Platform App बनाया है.

Zerodha Kite App Kya Hai

Kite App, Zerodha द्वारा Launch किया गया एक Trading Platform है, जिसका इस्तेमाल कर लोग आसानी से निवेश करना सिख सकते हैं. इसका इस्तेमाल कर कोई भी Trading की शुरुआत कर सकता है. यह Platform पूरी तरह से किसी भी Beginner के लिए सुरक्षित है. यहाँ आप किसी भी Company में Invest/ Trade करके पैसे कमा सकते हैं.

इस एप्लीकेशन की खास बात यह है कि इसमें निरंतर नए-नए Innovative Updates आते रहते हैं. जिससे आपको इसका Interface इस्तेमाल करना आसान हो जाता है. इस एप्लीकेशन का यह फायदा है कि आप इसमें अपने हिसाब से Sell/ Buy कर सकते हैं.

Zerodha Me Demat Account Kaise Banaye

Zerodha App में Account बनाने के लिए आपको यह app open करना होता है. इसके बाद यहाँ अपना मोबाइल नंबर डालकर इसे Verify करना होता है. आप आपके Number आए OTP को Enter करके आपका Number Verify करा सकते हैं. इसके बाद आपको यहाँ आपसे जुड़ी Information भरनी होती है और आपके Documents Upload करने होते हैं.

जैसे ही आपका Document Verification पूरा होता है, आप यहाँ पर Trading करना चूरू कर सकते हैं.

Zerodha App Kaise Chalaye

Zerodha App का उपयोग करने के लिए, सबसे पहले आपको Zerodha में खाता खोलना होगा. आप Zerodha की वेबसाइट पर जाकर खाता खोल सकते हैं और उनके दिए गए निर्देशों का पालन कर सकते हैं. Zerodha App के Main Page पर आपको कई सारे Options देखने को मिल जाते हैं.

जैसे कि: Stock Market, Live Graph, Profile, निवेश के संबंधित जानकारी इत्यादि. इसके अलावा आप यहाँ अपने ट्रेडिंग अकाउंट से संबंधित सभी Details को देख सकते हैं, विभिन्न निवेश Schemes के बारे में पढ़ सकते हैं और मार्केट के स्थिति के बारे में Update प्राप्त कर सकते हैं.

Zerodha App के माध्यम से, आप विभिन्न Stocks में निवेश करने के लिए Order Place कर सकते हैं. आप विशेष मूल्य या लिमिट लगाकर Stocks को Buy/ Sell कर सकते हैं. Zerodha App के माध्यम से आप अपने खाते से Direct निवेश कर सकते हैं और मुनाफे का भुगतान प्राप्त कर सकते हैं.

इसके अलावा, आप अपने बिलिंग स्टेटस, ट्रेडिंग शुल्क और अन्य विवरणों को भी देख सकते हैं.

Zerodha App Ke Fayde
  • Zerodha App एक लाइट Weight एप्लीकेशन है, जिसका इस्तेमाल करना बहुत आसान है.
  • इसमें आपको अलग अलग भाषाएँ देखने को मिलती हैं.
  • इस एप्लीकेशन में आपको थर्ड पार्टी Integration देखने को मिलता है.
  • इसका वेब और मोबाइल दोनों Version Available है.

Zerodha App Download Kaise Kare

Zerodha  App को Install करने के लिए आप Playstore पर जाकर Zerodha Kite App सर्च कर सकते हैं. इसके अलावा आप निचे दिए Button की मदद से इसे Direct Download कर सकते हैं.

App Name:Kite by Zerodha
App Size:15 MB
Developer:Zerodha
Release Date:27-Jun-2019

आशा करते हैं आपको Zerodha Kya Hai और Zerodha Me Demat Account Kaise Banaye, पोस्ट पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Varun है. मैं gyanians.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Technical Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Apps और Hardwares की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *