Success Stories – Gyanians http://gyanians.com WordPress Tutorials in Hindi, Blogging, SEO, Make Money, Technology Tips and Tricks in Hindi Tue, 16 Jan 2018 11:11:53 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=4.9.1 /wp-content/uploads/2017/03/cropped-NEW-favicoFF-32x32.png Success Stories – Gyanians http://gyanians.com 32 32 20 Interesting facts about Facebook founder Mark Zuckerberg /20-interesting-facts-facebook-founder-mark-zuckerberg/ /20-interesting-facts-facebook-founder-mark-zuckerberg/#respond Sun, 26 Feb 2017 14:13:57 +0000 /?p=132 Hello Gyanians, मैंने आपको अपनी एक post में Facebook Success Story बताई थी और उसमे मैंने आपको Mark Zuckerberg (facebook founder) के बारे में भी बताया था. आज में आपको बताने बाला हूँ Interesting facts about Facebook founder Mark Zuckerberg. Mark के बारे में कुछ बाते ऐसी है जो उन्हें सबसे अलग करती है तो… Read More

The post 20 Interesting facts about Facebook founder Mark Zuckerberg appeared first on Gyanians.

]]>
Hello Gyanians, मैंने आपको अपनी एक post में Facebook Success Story बताई थी और उसमे मैंने आपको Mark Zuckerberg (facebook founder) के बारे में भी बताया था. आज में आपको बताने बाला हूँ Interesting facts about Facebook founder Mark Zuckerberg. Mark के बारे में कुछ बाते ऐसी है जो उन्हें सबसे अलग करती है तो आइये जानते है क्या हैं वो बातें …

1) Mark ने सिर्फ 12 साल की उम्र में ही एक message program “Zucknet”  और एक music app “Synapse” बना दिया था.

2) Mark को High School graduated होने से पहले बड़ी-बड़ी company (AOL and

Mircosoft) ने job offer किया लेकिन mark ने किसी का भी ऑफर accept नही किया.

3) Mark ने facebook बनाने से पहले एक controversial website “FaceMash” बनायी थी जिसे बाद में बंद कर दिया गया था.

4) Mark ने facebook को पहले सिर्फ अपने collage Harvard के लिए बनाया था और facebook का original नाम thefacebook था.

5) Mark और facebook के ऊपर एक movie भी बन चुकी है “The Social Network”, लेकिन ये फिल्म mark को बिलकुल भी पसंद नही हैं.

6) Facebook को शुरूआती दिनों में Google, Viacom, MySpace, Yahoo, AOL, Microsoft जैसी दिग्गज company ने खरीदने की कोशिश की.

7) Mark facebook की एअर्निंग से मात्र 23 साल की उम्र में अरबपति बन गये थे.

8) Mark vegetarian है. एक बार उन्होंने कहा था की वो तभी meat खायेंगे जब वो खुद किसी animal को अपने हाथ से मार सकते हो.

9) Mark भी Steve Jobs की तरह as CEO of Facebook पूरी साल की सिर्फ 1 डॉलर salary लेते है.

10) Mark सिर्फ Gray color की t-shirt पहनते है. इसके बारे में वो कहते है की ऐसा करने से morning में dress choose करने में उनका time waste नही होता हैं.

11) Mark के twitter पर 335,000+ followers हैं लेकिन आपको ये जानकार बहुत अजीब लगेगा mark ने अब तक सिर्फ 19 बार ही tweet किया है.

12) Mark को red-green color blindness नामक बीमारी है उन्हें सिर्फ blue color ही सही तरह से नजर आता है और येही वजह है facebook का ज्यादातर interface blue color में ही नजर आता हैं.

13) Mark के पास एक Hunganrian sheepdog है जिसका नाम है “Beast” और Beast का अपना खुद का facebook page भी है जिसपर उसके 2 million fans हैं.

14) Mark ने सिर्फ अपनी wife Priscilla Chan के family member से बात करने के लिए Chinese सीखी.

15) Mark ने अपनी बेटी के जन्म पर अपने 99% facebook shares दुनिया की भलाई के लिए दान कर दिए जिनकी कीमत लगभग 45 billion dollar थी.

16) Mark को कोई भी facebook पर block नही कर सकता. आप चाहो तो try करके भी देख सकते हो.

17) Mark ने अपने dream को पूरा करने के लिए Harvard University में अपनी पढाई को बीच में ही छोड़ दिया था.

18) Mark ने 1 January 2004 को thefacebook.com domain book कराया था. facebook.com domain को mark ने साल 2005 में 20,0000 dollar में खरीदा था. इसके अलावा mark ने fb.com domain name 8.5 million dollar में ख़रीदा था.

19) Mark दुनिया के सबसे आमिर लोगो की list में 7th number पर हैं.

20) अगर आप facebook comment box में @[4:0] type करोगे तो आपको Mark Zuckerberg का नाम नजर आएगा.

Hello Gyanians, आशा करता हूँ की आपको ये 20 Interesting facts about Facebook founder Mark Zuckerberg post पसंद आई होगी. अगर आपको इस post से related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे comment करें और इस post को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें.

The post 20 Interesting facts about Facebook founder Mark Zuckerberg appeared first on Gyanians.

]]>
/20-interesting-facts-facebook-founder-mark-zuckerberg/feed/ 0
Facebook Founder Mark Zuckerberg Success Story /mark-zuckerberg-success-story-hindi/ /mark-zuckerberg-success-story-hindi/#respond Sun, 26 Feb 2017 14:05:05 +0000 /?p=117 Hello Gyanians, आज हम 21st century की success stories में से एक Facebook Founder Mark Zuckerberg Success Story की बात करेंगे. ये एक ऐसी company की story है जिसने पूरी दुनिया आपकी उंगलियों पर ला कर रख दिया, ये एक ऐसे शख्स की story है जिसने छोट्टी सी उम्र में दुनिया को आपस में जोड़… Read More

The post Facebook Founder Mark Zuckerberg Success Story appeared first on Gyanians.

]]>
Hello Gyanians, आज हम 21st century की success stories में से एक Facebook Founder Mark Zuckerberg Success Story की बात करेंगे. ये एक ऐसी company की story है जिसने पूरी दुनिया आपकी उंगलियों पर ला कर रख दिया, ये एक ऐसे शख्स की story है जिसने छोट्टी सी उम्र में दुनिया को आपस में जोड़ दिया.

उसने ये साबित किआ की आपकी उम्र आपकी सफलता का मुकाम तय नही करती. उसके इसी जज्बे और मेहनत की वजह से वो मात्र 23 साल की उम्र में अरबपति बन गया और उस शख्स का नाम है Mark Zuckerberg.

अब आप सोच रहें हो की सिर्फ 23 साल की उम्र में अरबपति. जी हाँ सिर्फ 23 साल की उम्र में जिस age में हम सोचते है की अभी तो हम बच्चे है और पढने लिखने और मजे करने की उम्र है उस उम्र में mark zuckerberg ने सफलता की बुलंदियों को छु लिया था.

तो आइये जानते है क्या है Facebook और उसके founder Marks Zuckerberg की success story. जैसा की मैं हमेसा बोलता हूँ हर success story से हम motivate होते है और हमे मेहनत करने की प्रेरणा मिलती है.

Mark Zuckerberg के बचपन की Biography

Mark Zuckerberg का जन्म 14 May 1984 को New York में हुआ है. वो अपने 4 भाई-बहनों में 2nd के इकलोते लड़के हैं. उनके father Edward Zuckerberg एक dentist है और वो घर के पास ही एक Clinic चलाते थे. उनकी माँ Karen Zuckerberg एक psychiatrist हैं.

Mark को बचपन से ही programming में बहुत ज्यादा interest था और उनके इसी interest की वजय से उनके father ने उनकी 10 साल की उम्र में ही उन्हें उनका first computer लाकर दिया और इसके अलावा वो mark को Atari BASIC Programming पढ़ाया करते थे और mark programming में इतने तेज थे की उन्होंने लगभग 12 साल की उम्र में Atari BASIC programming का use करके एक messenger (software) बनाया जिसका उन्होंने नाम दिया “ZuckNet”.

ZuckNet messenger का use करके mark ने अपने घर और अपने father के dental clinic के computer को आपस में connect कर दिया और फिर वो zucknet का use करके अपने father से बाते किया करते थे.

इसके अलावा mark के father ने भी अपने computer और receptionist के computer को zucknet की help से connect कर दिया और जब भी कोई new patient आता receptionist zucknet messenger से message करके mark के father को इन्फॉर्म कर देती थी.

इसके अलावा mark अपने और अपने दोस्तों के लिए नये नये games और communication tools भी develop करते रहते थे. Mark के father ने उनके इसी interest की वजह से mark के लिए अलग से private computer teacher रखा जो mark को programming सिखाता था.

जब mark high school में तो उन्होंने ने एक artificially intelligent media player “Synapse”  बनाया. Synapse अपने आप user के interest को guess करके songs की playlists बनता था जिन्हें user बार-बार सुनना पसंद करता था.

Mark के Synapse media player की popularity का अंदाज इसी बात से लगा सकते है की IT field की दिग्गज companies Microsoft और AOL ने mark के सामने उनके media player को खरीदने का प्रस्ताप रखा लेकिन mark अपने player को किसी भी cooperate use के लिए नही देना चाहते थे इसलिए mark ने उनका ये प्रस्ताप reject कर दिया.

Mark-Zuckerberg-Biography

FaceMash: A Fun Site for Voting

अपने school की पढाई पूरी करके 2002 में Harvard University में admission ले लिया. Mark अपने programming talent की से अपने Harvard में भी as a software developer महशूर हो गये.

साल 2003 में mark ने एक website बनायी “FaceMash” जिसके लिए उन्होंने Harvard एक secure database को hack करके collage की सभी girls की photos को FaceMash पर upload कर दिया और randomly किन्ही दो girls की pictures को दिखा कर website के users से पूछा जाता था “Who is hotter?” यानी user FaceMash पर girls की pictures देख कर उन्हें vote करते थे.

कुछ ही दिनों में FaceMash website पुरे Harvard University में popular हो गयी और website पर इतना traffic हो गया की university का server ही crashed हो गया और फिर इसके बाद Harvard administrators की तरफ से mark को बहुत ज्यादा डांट पड़ी लेकिन उनके talent की वजह से उन्हें college से नही निकाला गया और उनकी FaceMash website को बंद करवा दिया गया.

facemash-site-banai-mark-ne 

Facebook Success Story : जिसने दुनिया बदल दी

Mark के facemash incident से कुछ समय पहले Divya Narendra और उनके 2 twins friends Tyler और Cameron Winklevoss ने mark को Harvard University के लिए एक social website बनाने का idea दिया था.

Divya Narendra अपना idea बताकर और उनके दोनों twins friends financially support करके Mark से social sites बनवाना चाहते थे. Divya Narendra का idea था की Mark उनकी के लिए एक ऐसी site develop करें जिस पर Harvard के सभी students अपना account create करके अपने photos, personal information और useful links share कर सकें और उस website का उन्होंने नाम दिया था “Harvard Connection”.

Harvard Connection website पर काम करते वक़्त ही mark को idea आया की क्यू ना वो अपनी खुद की Social Site बनाये जिसमे mark की help की उनके friend Eduardo Saverin ने.

Mark ने 4 February 2004 ने अपना एक domain registered कराया “TheFacebook.com” जिसके बाद में बदल कर “Facebook.com” कर दिया गया. facebook को उस वक़्त सिर्फ harvard students के लिए ही बनाया गया था.

धीरे-धीरे facebook popular होते चली गयी और USA की सभी university की students facebook पर अपना account create करने लगे. facebook की बढती popularity की वजह से ही बहुत सी company ने facebook में investment किया और फिर जल्द ही facebook को पूरी दुनिया के लिए पब्लिक कर दिया गया यानी फिर कोई भी उस पर अपना account create कर सकता था.

Mark-Zuckerberg-Biography

How Facebook Make Money

Internet पर पैसा 3 तरीको से कमाया जाता है वो हैं Advertisement, Advertisement और Advertisement. जी हाँ दुनिया में सबसे ज्यादा अगर पैसा कमाया जा सकता है तो वो है advertisement. Internet हो या TV, ज्यादातर सब ads से ही पैसा कमाते है और ऐसा ही facebook ने किया.

Facebook ने users के interest से related ads दिखाए और उससे हुई Earning की वजह से ही Mark Zuckerberg दुनिया के सबसे youngest billionaires हैं और इसके अलावा Mark दुनिया के सबसे आमिर लोगो की list में 7th number पर हैं.

जब हुआ Facebook पर सबसे पहला और बड़ा मुकदमा  

Divya Narendra और उनके twins friends Cameron और Tyler Winklevoss ने mark और उनकी company के खिलाफ मुकदमा किया. उन्होंने आरोप लगाया की mark ने उनका idea चुराकर facebook को बनाया है.

मुकदमा भी काफी time तक चलता रहा लेकिन mark के खिलाफ कुछ भी साबित नही हो पा रहा था लेकिन court में हो रहें time waste से बचने के लिए mark 45 million dollar देने के लिए राजी हो गये.

Divya Narendra इसके लिए राजी हो गये और उन्होंने अपना मुकदमा बापस ले लिया लेकिन twins brothers ने U.S. Supreme Court में mark के खिलाफ मुकदमा कर दिया और वो शायद अभी भी चल ही रहा हैं.

facebook-ke-upar-case

Acquisitions by Facebook

Facebook के शुरूआती दिनों में एक से एक बड़ी company ने facebook को खरीदने की कोशिश की जैसे की google, viacom, myspace, yahoo, aol, microsoft इत्यादि लेकिन mark ने उन सबके ऑफर को reject कर दिया और खुद अपनी मेहनत से facebook को आज इस मुकाम तक ले आयें.

जैसे हर बड़ी company दूसरी success company को अपने साथ मिलाना चाहती है उन्हें अपने साथ जोड़ना चाहती है ठीख इसी तरह facebook ने भी बहुत सी companies को अपने साथ merge और acquisition कर लिया जिसमे से कुछ तो आप भी जानते होंगे जैसे की Instagram, Oculas Rift and WhatsApp.

how facebook make money

Gyanians देखा आपने अगर आपको अपने ऊपर पूरा भरोसा है और आप पूरी मेहनत के साथ कोई काम करते है और काम के बीच आई मुस्किलो से नही डरते तो उसका result भी बहुत अच्छा ही आता है बस हमे कभी हार नही माननी चाइये. बस सच्चे दिल से मन लगाकर मेहनत करो सफलता जरुर मिलती है.

Hello Gyanians, आशा करता हूँ की आपको ये ” Facebook Founder Mark Zuckerberg Success Story ” post पसंद आई होगी. अगर आपको इस post से related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे comment करें और इस post को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें.

The post Facebook Founder Mark Zuckerberg Success Story appeared first on Gyanians.

]]>
/mark-zuckerberg-success-story-hindi/feed/ 0
WhatsApp Success Story in Hindi /whatsapp-success-story-hindi/ /whatsapp-success-story-hindi/#comments Sat, 25 Feb 2017 20:30:22 +0000 /?p=110 Hello Gyanians, आज मैं आपको बताने जा रहा हूँ  WhatsApp Success Story. ये वो app है जिसने लोगो को सर झुका कर चलना और पढे लिखें होने के बाबजूद भी अंगूठा चलाना सिखा दिया. आपको ये जानकार शायद बिलकुल अजीब ना लगे क्योंकि ये आपने आपने भी देखा होगा की जिन लोगो को smartphones की… Read More

The post WhatsApp Success Story in Hindi appeared first on Gyanians.

]]>
Hello Gyanians, आज मैं आपको बताने जा रहा हूँ  WhatsApp Success Story. ये वो app है जिसने लोगो को सर झुका कर चलना और पढे लिखें होने के बाबजूद भी अंगूठा चलाना सिखा दिया.

आपको ये जानकार शायद बिलकुल अजीब ना लगे क्योंकि ये आपने आपने भी देखा होगा की जिन लोगो को smartphones की जरूरत भी नही होती वो लोग भी सिर्फ whatsapp चलाने के लिए smartphones खरीदते है.

आज आपको दीया लेकर भी ढूढने से ऐसा इंसान नही मिलेगा जिसके पास smartphone हो और उसके smartphone में whatsapp ना हो. इसकी popularity का अंदाज आप इसी बात से लगा सकते है की जितनी हमारे  देश India की जनसंख्या है उतने ही लगभग whatsapp के active users है यानी 1.2 billion users. अपने India में ही 200 million users है.

Gyanians क्या आपने कभी ये सोचा है या जाना की दुनिया की सबसे ज्यादा popular instant messaging app whatsapp कैसे बनी और किन लोगो ने मिलकर दुनिया को ये app दी?

अगर आपको ये नही पता तो ये post पढ़ते रहिये क्योंकि हम आपको आज Whatsapp Success Story बताने जा रहें है और हर success story हमे motivate करती है कुछ करने और बड़ा बनकर दिखाने के लिए.

सबसे पहले जानते है की, WhatsApp kya hai?

Whatsapp आज smartphones के लिए सबसे popular free messenger app है. WhatsApp से आप internet का use करके text messages, images, audio, video, document इत्यादि send कर सकते हो.

इसमें group chatting, voice messages, video or audio call और location sharing जैसे features इसे कुछ खास और popular बनाते है.

WhatsApp Success Story

ये story शुरू होती है जां कॉम (Jan Koum) के साथ. Jaun Koum एक middle class family से belong करते थे. वो अपनी माँ और नानी के साथ एक छोटे से apartment में रहते थे.

Jaun Koum ने अपनी मेहनत से San Jose State University में admission लिया और वहां से ही उन्होंने programming की training ली.

Training complete होने के बाद उन्हें Yahoo company में job मिल गयी और वहां उनकी मुलाकात हुई ब्रायन एक्टन (Brain Acton) से और दोनों बहुत अच्छे दोस्त बन गये.

दोनों ने लगभग 9 साल yahoo company में जॉब की और दोनों ने एक साथ ही जॉब छोड़ दी. उसके बाद दोनों ने एक साथ Facebook company में जॉब के लिए try किया लेकिन दोनों ही वहां जॉब नही लगी उसके बाद उन्होंने twitter company में try किया लेकिन शायद किस्मत को कुछ ओर ही मंजूर था इसलिए दोनों को वहां भी जॉब नही मिली.

आज अगर किसी इंसान को 1 नही 2-2 company से reject कर दिया जाए तो इंसान को अपनी काबिलियत पर ही शक होने लग जायेगा और मायूस होकर शायद उम्मीद त्याग कर अपना job field ही change कर दे लेकिन Jan Koum और Brain Acton ने ऐसा नही किया क्योंकि दोनों दुनिया को अपना दम दिखाना चाहते थे.

दोनों ही नाम और दाम कमाना चाहते थे और ये चीजें मेहनत के बिना कभी नहीं मिलती इसलिए दोनों ने मिलकर फैसला क्या की वो अब किसी के पास जॉब मांगने नही जायेंगे.

और फिर दोनों ने मिलकर रात दिन मेहनत करके और बहुत सी finance problems का सामना करते हुए November 2009 में एक app launch की जिसका नाम है “WhatsApp”.

जिसने launch होते ही दुनिया में तहलका मचा दिया क्योंकि इसे use करने के लिए users को कहीं भी किसी तरह का registration नही करना होता था और इसे use करना बहुत ही आसान था.

whatsapp founder

Earning through WhatsApp

Jan और Brain दो तरीको का use करते हुए whatsapp से millions of dollar कमा लिए वो भी बिना किसी app advertising के. जब भी कोई iPhone users अपने mobile में whatsapp install करता उसे कुछ पैसा देना पड़ता था और जो भी Android mobile users थे उन्हें हर साल कुछ पैसा देना होता था.

इसके अलावा आप इसकी earning का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हो इसके launch होने के 1 month के अंदर ही 250 million लोग इसे अपने-अपने mobile में install कर चुके थे.

जब WhatsApp को खरीदा Facebook ने

जिस Facebook company ने Jan और Brain को जॉब नही दी थी उसी facebook company ने whatsapp success story को देखते हुए  February 2014 में whatsapp को 19 million यानी एक लाख करोड़ में खरीदा.

ये आज तक की date में 2 company के बीच हुआ सबसे बड़ा transaction है. जिस company में ये दोनों कभी जॉब मांगने गये थे अब दोनों उस company के share होल्डर बन गये.

facebook company ने whatsapp को free app कर दिया मतलब आज किसी को भी whatsapp use करने के लिए किसी तरह का पैसा नही देना पड़ता.

Gyanians देखा आपने अगर आपको अपने ऊपर पूरा भरोसा है और आप पूरी मेहनत के साथ कोई काम करते है और काम के बीच आई मुस्किलो से नही डरते तो उसका result भी बहुत अच्छा ही आता है बस हमे कभी हार नही माननी चाइये. बस सच्चे दिल से मन लगाकर मेहनत करो सफलता जरुर मिलती है.

Hello Gyanians, आशा करता हूँ की आपको ये ” WhatsApp Success Story in Hindi ” post पसंद आई होगी. अगर आपको इस post से related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे comment करें और इस post को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें.

The post WhatsApp Success Story in Hindi appeared first on Gyanians.

]]>
/whatsapp-success-story-hindi/feed/ 10