20 रोचक तथ्य – Mark Zuckerberg Biography in Hindi

Mark Zuckerberg Biography in Hindi

आपको अपनी एक Post में Mark Zuckerberg Biography in Hindi बताई थी और उसमे आपको Mark Zuckerberg (Facebook Founder) के बारे में भी बताया था. आज में आपको बताने बाला हूँ Interesting Facts About Facebook Founder Mark Zuckerberg. Mark के बारे में कुछ बाते ऐसी है जो उन्हें सबसे अलग करती है तो आइये जानते है क्या हैं वो बातें

20 Facts About Mark Zuckerberg

  • Mark ने सिर्फ 12 साल की उम्र में ही एक Message Program Zucknet  और एक Music App Synapse बना दिया था.
  • Mark को High School Graduated होने से पहले बड़ी-बड़ी Company (AOL And
  • Microsoft ने Job Offer किया लेकिन Mark ने किसी का भी ऑफर Accept नही किया.
  • Mark ने Facebook बनाने से पहले एक Controversial Website “face Mash” बनायी थी जिसे बाद में बंद कर दिया गया था.
  • Mark ने Facebook को पहले सिर्फ अपने Collage Harvard के लिए बनाया था और Facebook का Original नाम the Facebook था.
  • Mark और Facebook के ऊपर एक Movie भी बन चुकी है The Social Network, लेकिन ये फिल्म Mark को बिलकुल भी पसंद नही हैं.
  • Facebook को शुरूआती दिनों में Google, Viacom, My Space, Yahoo, AOL, Microsoft जैसी दिग्गज Company ने खरीदने की कोशिश की.
  • Mark Facebook की एअर्निंग से मात्र 23 साल की उम्र में अरबपति बन गये थे.
  • Mark Vegetarian है. एक बार उन्होंने कहा था की वो तभी Meat खायेंगे जब वो खुद किसी Animal को अपने हाथ से मार सकते हो.
  • Mark भी Steve Jobs की तरह as CEO of Facebook पूरी साल की सिर्फ 1 डॉलर Salary लेते है.
  • Mark सिर्फ Gray Color की T-Shirt पहनते है. इसके बारे में वो कहते है की ऐसा करने से Morning में Dress Choose करने में उनका Time Waste नही होता हैं.
  • Mark के Twitter पर 335,000+ Followers हैं लेकिन आपको ये जानकार बहुत अजीब लगेगा Mark ने अब तक सिर्फ 19 बार ही Tweet किया है.
  • Mark को Red-Green Color Blindness नामक बीमारी है उन्हें सिर्फ Blue Color ही सही तरह से नजर आता है और येही वजह है Facebook का ज्यादातर Interface Blue Color में ही नजर आता हैं.
  • Mark के पास एक Hungarian Sheepdog है जिसका नाम है Beast और Beast का अपना खुद का Facebook Page भी है जिसपर उसके 2 Million Fans हैं.
  • Mark ने सिर्फ अपनी Wife Priscilla Chan के Family Member से बात करने के लिए Chinese सीखी.
  • Mark ने अपनी बेटी के जन्म पर अपने 99% Facebook Shares दुनिया की भलाई के लिए दान कर दिए जिनकी कीमत लगभग 45 Billion Dollar थी.
  • Mark को कोई भी Facebook पर Block नही कर सकता. आप चाहो तो Try करके भी देख सकते हो.
  • Mark ने अपने Dream को पूरा करने के लिए Harvard University में अपनी पढाई को बीच में ही छोड़ दिया था.
  • Mark ने 1 January 2004 को Thefacebook.com Domain Book कराया था. Facebook.com Domain को Mark ने साल 2005 में 20,0000 Dollar में खरीदा था. इसके अलावा Mark ने Fb.com Domain Name 8.5 Million Dollar में ख़रीदा था.
  • Mark दुनिया के सबसे आमिर लोगो की List में 7Th number पर हैं.
  • अगर आप Facebook Comment Box में @[4:0] Type करोगे तो आपको Mark Zuckerberg का नाम नजर आएगा.

आशा करता हूँ की आपको ये 20 रोचक तथ्य – Mark Zuckerberg Biography in Hindi post पसंद आई होगी. अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें और इस Post को अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Questions & Answer:
CCC Certificate Download Kaise Kare

CCC Certificate Download कैसे करें, Signature Validation

CCC
post revision disable limit kaise kare - wordpress tutorial in hindi

Post Revisions Disable/Limit कैसे करे WordPress Tutorial in Hindi

WordPress
Instagram पर Last Seen कैसे छुपाए, Active Off कैसे करे, Hide Online

Instagram पर Last Seen कैसे छुपाए, Active Off कैसे करे, Hide Online

Social MediaAppsKaise
Utkarsh app Kya Hai और Utkarsh App Kaise Chalaye

Utkarsh App क्या है – Utkarsh App कैसे चलाए | Utkarsh App Download

Apps
Author :
सु-सुवागातम Gyanians इस वेबसाइट का मकसद है लोगो को हिंदी भाषा में ज्ञान प्रदान करना उनके द्वारा पूछे गए प्रिश्नों के उत्तर देना और यह कार्य करने के लिए हम तात्पर्य है. आप Gyanians को लोगों के साथ शेयर करके हमारी सहायता कर सकते है .
Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *