Binary Code क्या है, बाइनरी को Convert कैसे करें, आविष्कार,2024

| | 6 Minutes Read

आज हम Article की मदद से जानेंगे Binary Code Kya Hai और Binary Code Ko Convert Kaise Kare.

इसके साथ ही हम आपको Binary Code से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Binary Code Ka Avishkar Kisne Kiya, Binary Code Kya Hota Hai इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

Binary Code Kya Hai

Binary Code एक संख्या है. जिसमें किसी Data को 0 और 1 के Code में दर्शाया जाता है. इस Code से तैयार Pattern को Bits कहते हैं. इसमें किसी Text को 0 और 1 से तैयार Code में दिखाया जाता है.

इसका इस्तेमाल करके Binary Pattern तैयार किया जाता है. यह Bits किसी File का नाम, Data, Text हो सकता है.  यह Computer System की Machine Language है. System के द्वारा Processor को दिए गए Instruction 0 और 1 के Format में होते है.

Computer Machine Programming Language को नहीं समझता है. Machine Language, Understanding के लिए हम Binary Code का उपयोग करते है. यह Code Machine के लिए Readable होते है.

Binary Code Kya Hota Hai

Binary Code एक Numeric Code है. यह दो Number 0 और 1 का उपयोग करके  Code तैयार करते है. यह Code कोई भी Instruction, Text, File इत्यादि हो सकता है. कंप्यूटर सिस्टम में Software और Hardware के बीच Interpretation के लिए Binary Code System का उपयोग होता है.

Binary Code को Computer System की Internal Language या Machine Readable Code भी कहते हैं. यह 1 और 0 Number का इस्तेमाल करके किसी Instruction को Bits की Form में Convert करता है यह Bits 2, 8, 10,16 इत्यादि Pattern में हो सकती है.

Binary Code Ko Convert Kaise Kare

Binary Code to Decimal Convert करें:

1. Binary Code को Decimal Code में Convert करने के सबसे पहले एक Binary Number ले.

2. उदाहरण- 1111 को Binary से Decimal में Convert करना है.

3. इसके लिए 1111 को 2 से Multiply करें. याद रहें की Binary में Number को हमेशा Right साइड से पढ़ा जाता है.

5. 2^0*1= 1*1 =1 करके सभी Number को ऐसे ही Solve करें. Last में आए Result को Total करके जोड़ना है.

जैसे – 2^0*1= 1*1 =1
2^1 *1 =1 *1 =2
2^2 *1 =1 *1 =4
2^3 *1 =1 *1 =8
सब का Total 1+2+4+8= 15. 1111 = 15 इसका सही Answer होगा.

6. 1111*2 = (15)10 इसका सही Answer होगा. इस तरह से Binary Number Decimal में Convert हो जाएगा.

Decimal Code to Binary Convert करें:

1. Decimal Code (22)10= Convert into Binary Code ()2?

2. इसके बाद Binary Number: 16-8-4-2-1 दिए गए Number का जोड़ 22 या इससे ज्यादा न हो. याद रहें की Binary में Number को हमेशा दायें से पढ़ा जाता है.

3. जिस भी Number को Add करके 22 आया है उसे 1 से Represent करना है और बाकी को 0 करना है.

4. आप जैसे ही इसे Solve करते है 22 का Binary Code = 10110 मिल जाएगा.

Binary Number Mei Kitne Digit Hote Hain

Binary Number में 2 Digit होते है 0 और 1. इसमें किसी भी Data का Representation 0 और 1 के Format में होता है. साथ ही 0 और 1 को मिलाकर एक Pattern तैयार किया जाता है. यह Pattern Bits कहलाता है.

Binary Code Ka Avishkar Kisne Kiya

Gottfried Wilhelm Leibniz ने Binary Code का आविष्कार किया था.

अगर आपको Binary Code Kya Hai पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Saloni है. मैं gyanians.com की Writer हूँ. मुझे Softwares से जुड़ी हिंदी में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Softwares की जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरी आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *