Call Transfer कैसे करे, कैसे हटाए, क्या होता है, Tricks

Call Transfer Kaise Kare, Kaise Hataye, Kya Hota Hai

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे की Call Transfer कैसे करे और Call Transfer कैसे हटाए की पूरी जानकारी.

साथ ही हम आपको Call Transfer से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे की: Call Transfer क्या है, Call Transfer के फायदे, Call Transfer करने का Number, Call Transfer वाले Apps इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Call Transfer कैसे करे पढ़ने से…

Call Transfer क्या है

Call Transfer मोबाइल फ़ोन में दिया जाने वाला एक Calling Feature है. Call Transfer को Call Divert भी कहते है. Call Transfer का मतबल फ़ोन में आने वाले Call को किसी दूसरे नंबर में Transfer करना होता है. Call Transfer के लिए आपको अपनी Call Forwarding Setting का चालू रखना जरुरी है.

Call Forwarding Setting चालू होने के बाद ही आपके Number पर आने वाली Call किसी दूसरे Number पर Forward या Transfer हो जाती है. Call Transfer करने के कई फायदे होते है.

हम Call Transfer करने के लिए Code का भी इस्तेमाल कर सकते है. कुछ Code जैसे *#21* Mobile Number# का इस्तेमाल का Direct Call Transfer की Service का उपयोग कर सकते है.

Call Transfer में और भी सुविधा होती है. Call Transfer का इस्तेमाल Call Busy हो, Un-Reachable हो, Call Answer न हो पा रहा हो इत्यदि जैसे Situation में किया जाता है.

Call Transfer Kaise Kare

Call Transfer के कुछ Steps इस प्रकार है-

  • अपने Smart फ़ोन को चालू करें.
  • इसके बाद फ़ोन में दिए Dial फ़ोन को Open करें.
  • Dial फ़ोन के Top Side में उपलब्ध 3 Dots को Select करें.
  • 3 Dots में Setting के Option को Select करें.
  • Setting में दिए गए Calling Accounts के Option को Select करें.
  • इस Window में Sim का Option होगा.
  • इसके बाद किसी एक Sim के Option को चुनें.
  • Sim Option में आपको Call Forwarding का Option दिखेगा.
  • Option Select करते ही Audio Call Forward Option को Select करें.
  • Audio Call Forward Option में 4 Option होंगे.
  • दिए गए 4 Option में Always Forward के Option को चुनें
  • Always Forward Option को Turn on कर दें.
  • Always Forward Option करते ही, Call Transfer की सुविधा चालू हो जाती है.

Call Transfer करने के क्या-क्या फायदे है

Call Transfer करने के फायदें इस प्रकार है:

  • Network Problem के समय Call की सुविधा दूसरे number पर निल जाती है.
  • अगर आपका फ़ोन Hang कर रहा है तो ऐसे वक़्त में आप आपके दोस्त के Phone पर Call receive कर सकते हैं.
  • अगर आपके फ़ोन में किसी प्रकार की Physical समस्या आ गई है, तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते है. 
  • अगर आप किसी ऐसे जगह पर फस गए हैं और आपके फ़ोन में Network नहीं है, तो आप इस सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • Phone खो जाने की स्तिथि में.
  • Mobile फ़ोन बंद होने की स्तिथि में.
  • फ़ोन Call Busy होने पर.
Call Transfer करने का नंबर क्या है

Call Transfer करने के नंबर इस प्रकार है:

  • *#21*mobile Number#
  • *403*mobile Number#
  • **67*mobile Number#
  • **62*mobile Number#
  • **61* Mobile Number#
Call Transfer Kaise Hataye

Call Transfer हटने के लिए कुछ Steps इस प्रकार है:

  1. Smart फ़ोन को चालू करें.
  2. इसके बाद फ़ोन में दिए Dial फ़ोन को Open करें.
  3. Dial फ़ोन के Top Side में उपलब्ध 3dots को Select करें.
  4. 3 Dots में Setting के Option को Select करें.
  5. Setting में दिए गए Calling Accounts के Option को Select करें.
  6. Calling Accounts में Sim का Option होगा.
  7. दिए गए Sim Option में किसी एक Sim को Select करें.
  8. Sim Option में Call Forwarding के Option को Select करें.
  9. Call Forwarding में Always Forward का Option होगा.
  10. Always Forword के Option को Turn Off करदें.
  11. Turn Off करते ही Call Transfer हट जाएगा.

इसके साथ ही दिए गए Code का इस्तेमाल करके Call Transfer हटा सकते है.

  1. अपने Dial फ़ोन App को Open करें.
  2. Dial Paid पर *#21*mobile Number# करें.
  3. Dial Number पर Call करते ही Call Transfer Active हो जाएगा.
  4. सब इसी Number को Call Transfer से हटाने के लिए.
  5. अपने फ़ोन के Dial Paid पर #21# Dial करना है.
  6. #121# Call करना है.
  7. Dial Number पर Call करते ही Transfer Call हट जाएगा.
Call Transfer Kya Hai – FAQs
Call Transfer Karne Wala Apps

Call Transfer करने वाला App Call Divert-Forwarding है.

दूसरे की कॉल ट्रांसफर कैसे करें

दूसरे की Call Transfer करने के लिए ऊपर दिए गए Steps को विस्तार में पढ़ें.

आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट Call Transfer कैसे करे और Call Transfer Kya Hota Hai, पसंद आई होगी.

अगर इसके बाद भी आपको कोई सुझाव या समस्या है तो आप निचे दिए Comment Box का पूरा लुफ्त उठा हमसे सवाल पूछ सकते हैं.

Questions & Answer:
Voot App Kya Hai और Voot App Kaise Download Karen

Voot App क्या है, वूट एप्प इस्तेमाल कैसे करें, Login, APK

AppsKaiseKya Hai
Search Engine Kya Hai - Search Engine Kaise Kaam Karta Hai

Search Engine क्या है – कैसे काम करता है Google, Bing, Yahoo

GoogleSEO
Indiamart Kya Hai और Indiamart Par Business Kaise Kare

Indiamart क्या है, Business कैसे करे, पैसे कैसे कमाए, APK

AppsKaiseKya HaiMake Money
Author :
सु-सुवागातम Gyanians इस वेबसाइट का मकसद है लोगो को हिंदी भाषा में ज्ञान प्रदान करना उनके द्वारा पूछे गए प्रिश्नों के उत्तर देना और यह कार्य करने के लिए हम तात्पर्य है. आप Gyanians को लोगों के साथ शेयर करके हमारी सहायता कर सकते है .
Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *