Super AMOLED Display क्या है, जाने सुपर एमोलेड के #6 प्रकार

| | 7 Minutes Read

आज हम Article की मदद से जानेंगे Super AMOLED Display Kya Hai और Types of Super AMOLED Display.

इसके साथ ही हम आपको Super AMOLED Display से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Super AMOLED Display Kya Hota Hai, Super AMOLED Display Ka Matlab, Super AMOLED Display Benefits in Hindi इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

Super AMOLED Display Kya Hai

Super AMOLED Display स्क्रीन डिस्प्ले टेक्नोलॉजी है जिसका उपयोग मोबाइल डिवाइस, टेबलेट, टीवी इत्यादि में  किया जाता है. यह Super Active Matrix Organic Light Emitting Diode Display जो AMOLED Display का Advance Version है.

इसमें टच-सेंसर की परत को स्क्रीन के साथ मिला दिया जाता है, जिससे डिस्प्ले पतला, हल्का और सुंदर दिखता है. इस Display में प्रत्येक पिक्सेल को अलग-अलग LED से प्रकाशित किया जाता है.

पिक्सेल अलग-अलग होने के कारण Screen Colors, Contrast, Viewing-Angle ज़्यादा अच्छा दिखता है. यह Samsung कंपनी द्वारा बनाया गया डिस्प्ले है जो दक्षिणी कोरिया की कंपनी है.

Types of Super AMOLED Display

1. Super AMOLED Plus

डिस्प्ले Resolution 800*480 तक होता है. इसका Pixel Layout Red, Green, Blue होता है.

2. Super AMOLED Advanced 

डिस्प्ले Resolution 960*540 से 1280 से 800 तक होता है. इसका Pixel Layout Red, Green, Blue, Green होता है.

3. HD Super AMOLED

यह डिस्प्ले Resolution 1280*720 तक होता है. इसका Pixel Support, Super AMOLED Display के जैसा ही होता है. साथ ही यह Red Green Blue और RGBG Strip को Support करता है.

4. HD Super AMOLED Plus

इस डिस्प्ले का Resolution 1280*800 तक होता है. यह Red, Green, Blue Pixel Strip को Support करता है.

5. Full HD Super AMOLED

इसका Resolution 1920*1080 तक होता है. साथ ही इसका Pixel Layout Red, Green, Blue Strip को Support करता है.

6. Full HD Plus Super AMOLED

इस Display का Resolution 2160*1080 तक होता है. इसके साथ ही इसका Pixel Layout, Full HD Super AMOLED जैसा ही होता है.

Super AMOLED Display Kya Hota Hai

सुपर एमोलेड एक Single Layer Screen Display है जो Sunlight में बेहतर Visibility की सुविधा देता है. इसमें साधारण AMOLED Display पर Touch Response लेयर को जोड़कर एक किया जाता है. जिसमें एक Integrated Touch Function होता है जो स्क्रीन के ऊपर न होकर स्क्रीन में Embedded होता है.

इससे स्क्रीन पतली दिखती है. इसके Single Layer Panel में ही Integrated Touch Sensor होता है. जिसके जरिए फ़ोन को चलाना आसन हो जाता है.

Super AMOLED Display Ka Matlab

Super AMOLED, AMOLED Display में किए गए सुधार का Advanced Version है. इसमें पूरी स्क्रीन में लाइट नहीं होती है क्योंकि ये Pixel Base LED लाइट है. इसलिए इसमें जितने Color होते है सिर्फ उतनी की स्क्रीन on होती है. अगर स्क्रीन में Black Color है तब ये स्क्रीन बहुत कम पावर Consume करती है.

Super AMOLED Display Benefits in Hindi

1. यह Display दिखने में पतले और हल्के होते हैं.

2. Battery Power की बचत करते हैं.

3. इस तरह के Display Devices वजन में हल्के पर पतले होते हैं.

4. Outdoor में स्क्रीन की Sunlight Visibility बेहतर होती है.

5. ये Display, Flexible Quality के Display होते हैं

6. इसमें अलग-अलग Pixel को Black Light की आवश्यकता नहीं होती है.

7. ये Display अलग से Touch Panel की आवश्यकता को कम करता है

8. यह Image, Video को बेहतर View Angle की सुविधा देता है.

9. Color Contrasts बाकी Display से बेहतर होता है जो आँखों के लिए Less Harmful होता है.

Are Super AMOLED Display Less Harmful to Eyes

यह Light Adjustable, Display है जो हानिकारक Blue Light को कम करके आँखों को Safe रखता है. इसलिए यह आँखों के लिए Less Harmful डिस्प्ले है. सुपर एमोलेड डिस्प्ले की Wavelength 415 से 455nm तक होती है.

Super AMOLED Display Full Form

Super AMOLED Display का फुल फॉर्म Super Active Matrix Organic Light Emitting Diode होता है.

Super AMOLED Ki Kimat

सुपर एमोलेड मोबाइल की कीमत ₹15,000 से ₹39,000 होती है.

अगर आपको Super AMOLED Display Kya Hai पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Varun है. मैं gyanians.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Technical Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Apps और Hardwares की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *