Gem Portal क्या है, जाने जेम पोर्टल पर Order कैसे करें, Registration,2024
आज हम Article की मदद से जानेंगे Gem Portal Kya Hai और Gem Portal Par Order Kaise Kare.
इसके साथ ही हम आपको Gem Portal से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Gem Portal Par Registration Kaise Hota Hai, Gem Portal Ke Fayde, Gem Portal Me Tender Kaise Kare, Gem Portal Login Kaise Kare इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
Gem Portal Kya Hai
Gem Portal एक प्रकार का E-Commerce पोर्टल है जो सरकारी विभागों, संगठनों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं की खरीद करने की सुविधा प्रदान करता है. इसे National E-Governance Division की तकनीक सहायता के साथ GDS & D ने सामानों की खरीद के लिए बनाया है.
इस पोर्टल का उद्देश्य सार्वजनिक खरीद में Enhancing Transparency, Efficiency और गति को बढ़ाना है. Gem Portal का फुल फॉर्म Government E-Marketplace होता है. इस पोर्टल को 9 अगस्त 2016 को वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा लॉन्च किया गया था. इसमें Buying और Selling के लिए सरकार Tender निकालती हैं.
सरकार यहाँ पर छोटी-बड़ी चीजों जैसे फर्नीचर, घर के साथ ही Pen, Paper, Table, Chair इत्यादि के लिए टेंडर जारी करती है. आप सरकार द्वारा जारी टेंडर को लेकर व्यवसाय शुरू कर सकते हैं..
Gem Portal Par Order Kaise Kare
1. Gem protal पर आर्डर करने के लिए सबसे पहले इसके Portal पर Buyer के रूप में Register करें.
2. Registration के बाद Portal पर Login>>> Dashboard>>>Products/ Services Option पर Click करें.
3. यहाँ Search Box में अपनी ज़रूरत के अनुसार Product/ Service Name Enter>>>Search Button पर Click करें.
4. Search Results में से किसी एक Product/ Service पर Click करें. Product/ Service की Details, Screen पर Show होगी जैसे कि Service Description, Specifications, Price, Seller Details इत्यादि.
5. अब Cart Icon पर Click करके Cart में Product Add करें. इसके बाद Proceed to Checkout Option पर Click करें.
6. अब Order Details में पूछी गई सभी जानकारी भरें. जैसे कि Delivery Address, Delivery Period, Payment Mode इत्यादि. Order Details Fill करने के बाद Place Order Option पर Click करें. इतना करते ही आपकी Order Gem Portal पर Place हो जाएगी.
Gem Portal Par Registration Kaise Hota Hai
1. Gem Portal पर Registration करने के लिए सबसे पहले इसकी Official Website पर जाए.
2. यहाँ पर उपलब्ध Create New Account/ New Registration के Option पर Click करें.
3. फिर Registration फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी भरें. जैसे कि Aadhar Card, Pan कार्ड, मोबाइल नंबर, E-Mail Id इत्यादि.
4. अकाउंट बनाने के बाद Account Profile को Complete करें.
5. Profile में आप अपने एवं आपकी Company का पता, आपका Bank Account Details, आपका Work Experience आदि की जानकारी भरें.
6. अकाउंट डिटेल्स Verify होने के बाद आपका Registration पूरा हो जाता है.
Gem Portal Ke Fayde
1. Sellers को भरोसेमंद Platform मिलता है जहाँ वह अपना सामान और Service को आसानी से बेचता है.
2. Company या Seller अपने अनुसार Service एवं Product की कीमत तय करता है.
3. Seller को अपना सामान खरीदने वाले ग्राहक मिलते है, जिससे Business बढ़ाने में मदद मिलती है.
4. Buyer को Service खरीदने के लिए बहुत बड़ी Range मिल जाती है.
5. Buyer अपने Budget एवं Quality Requirements के हिसाब से Product/ Service को Select कर सकता है.
6. Gem Portal गवर्नमेंट के अंतर्गत आता है, जिससे लोगों का विश्वास बना रहता है.
7. Gem Portal के ऑनलाइन होने से इसमें Transparency बहुत ज्यादा होती है, जिससे धोखा-धड़ी का खतरा कम हो जाता है.
Gem Portal Me Tender Kaise Kare
Gem Portal में Tender लेने के लिए इसके Portal पर अपना अकाउंट बनाएँ .Account बनाने के लिए Official Site में खुद को Buyer या Sellerरजिस्टर करें.
रजिस्टर करते समय अपने E-Mail, Mobile Number, Pan Card और Adhaar Card की जानकारी भरें. अकाउंट बनाने के बाद Gem Portal पर login >>> Tender के Option को सेलेक्ट करें.
Tender बनाने के लिए आपको कौन सा सामान और सर्विस खरीदनी है उसकी जानकारी भरकर Gem पोर्टल पर Post कर दें. कुछ समय बाद आपका Tender Active हो जायेगा. फिर Seller उनकी बोली लगाकर आपका Tender प्राप्त करने का प्रयास सकते हैं.
Gem Portal में Login करने के लिए Gem Portal की Official Website पर जाकर नया Account बनाएँ. उसके बाद आप Login Id और Password की मदद से Gem Portal में Login कर सकते है.
Gem Portal से सामान खरीदने के लिए इसकी Official Website पर जाए. Site पर जाकर आप जो भी सामान खरीदना चाहते हैं, उसे Search करें. फिर Buy Option >>> Delivery Address भरकर Confirm पर Click करें.
Gem Portal का फुल फॉर्म Government E Marketplace Portal होता है.
Gem Portal एक ऑनलाइन मार्केट प्लेस है जिससे जुड़कर कोई भी व्यक्तिघर बैठे सरकार के साथ बिज़नेस कर सकता है.
अगर आपको Gem Portal Kya Hai पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.
अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं
Questions Answered: (0)