IRCTC में Aadhaar Link कैसे करे- IRCTC ID से आधार कार्ड लिंक कैसे करे

IRCTC Me Aadhar Link Kaise Kare - IRCTC Aadhar Link Kaise Kare

Last Posts में आपको IRCTC पर Account बनाना और IRCTC पर Online Ticket Book करना बताया था और आज हम सीखेंगे की कैसे आप IRCTC Me Aadhaar Link Kaise Kare और ID में IRCTC Aadhaar Link Kaise Kare और IRCTC Account से Aadhaar Account Link करने का क्या फायदा है.

अब लगभग हर Govt. कामों में Aadhaar Card को Link करना जरुरी हो गया है और इसके बहुत फायदे भी है ठीख ऐसे ही अब अगर आप अपने IRCTC Account से Aadhaar Account Link करते हो तो आपको इसका बहुत बड़ा फायदा मिलेगा.

जैसा की मैंने आपको अपनी IRCTC पर Online Ticket Book करने वाली Post में बताया था की आप IRCTC से एक महीने में 6 Tickets से ज्यादा Tickets Book नही कर सकते हो और इसी वजह से बहुत से लोगो को बहुत ज्यादा Problems होती है.

लेकिन अब भारतीय रेलवे (IRCTC) ने Online Ticket Book करने की सीमा 6 Tickets से 12 Tickets कर दी है यानी अब आप IRCTC से एक महीने में 12 Tickets तक Book कर सकते हो, लेकिन ये सुविधा सिर्फ उन Users को मिलेगी जिनका Aadhaar Card IRCTC Account से Link है.

अगर आपका IRCTC Account Aadhaar Card से Link नही है तो आप पहले की तरह सिर्फ 6 Tickets तक ही Book कर सकते हो इसलिए यदि आप 1 महीने में 12 Tickets तक Books करना चाहते हो तो आपको भी आईआरसीटीसी से आधार कार्ड लिंक करके उसे Verify करना होगा.

IRCTC Me ID Kaise Banaye

IRCTC में Id कैसे बनाये इसके बारे में हमे पहले से ही एक पोस्ट लिखे है जिसे पढ़ कर आप बड़ी ही आसानी से अपना एक IRCTC Account बना सकते है. IRCTC का Account किस बनाये पोस्ट पढने के लिए नीचे दी गई Link पर क्लिक करे.

IRCTC Aadhaar Link Kaise Kare

Step 1: सबसे पहले IRCTC Site Open करके उसमे अपनी User Id से Login कर लें.

Step 2: Login करने बाद My Profile tab पर Click करके Aadhaar KYC पर Click करें.

अब आपके सामने Aadhaar KYC Page Open होगा और इस Page पर आपको अपना Aadhaar Number Enter करें और फिर Send OTP Button पर Click करें.

enter aadhaar card number irctc

IRCTC Me Aadhaar Link Kaise Kare

Step 3: Send OTP पर Click करने से आपके Aadhaar Card से Registered Number पर एक OTP Send होगा जिसे OTP वाले Field में Enter करके आपको Verify button पर Click करना होगा.

Verify Button पर Click करते ही आपको थोडा नीचें KYC Details show होने लगेगी और अब आपको Submit button पर Click करना होगा.

submit aadhaar KYC

Last Step: KYC Details Submit Submit होते ही IRCTC Account से Aadhaar Card Link होने का Message Show हो जायेगा और अब आप अपने IRCTC Account से एक महीने में 12 Tickets तक Book कर सकते हो.

आशा करते है की आपको ये IRCTC Me Aadhaar Link Kaise Kare और IRCTC Aadhaar Link Kaise Kare Post पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें और इस Post को अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Questions & Answer:
CCC Certificate Download Kaise Kare

CCC Certificate Download कैसे करें, Signature Validation

CCC
Post Reading Time Kaise Lagye - WordPress Tutorial in Hindi

Post Reading Time कैसे Add करे WordPress Tutorial in Hindi

WordPress
wordpress kya hota hai - wordpress kaise use kare

WordPress क्या है – वर्डप्रेस कैसे Use करे पूरी जानकारी in Hindi

WordPressKaiseKya Hai

WordPress New Features And Update की जानकारी

WordPress
Author :
सु-सुवागातम Gyanians इस वेबसाइट का मकसद है लोगो को हिंदी भाषा में ज्ञान प्रदान करना उनके द्वारा पूछे गए प्रिश्नों के उत्तर देना और यह कार्य करने के लिए हम तात्पर्य है. आप Gyanians को लोगों के साथ शेयर करके हमारी सहायता कर सकते है .
Questions Answered: (14)

neel bhai ek bar aap meri blog ko dekhkar bataye ki isme koyi kahi problem to nahi hai

Sangeeta says:

सर irctc ट्रेवल कार्ड में भी लिंक करना पड़ेगा क्या, आप मुझे बतायेगे क्या की में कौन सा थीम इससे अच्छा लगा सकती हूं और सोसल काउन्टर कौन सा अच्छा रहेगा

    Kar lijiye to jyada accha hai .. and aapki theme bhi acchi hai lekin uski width thodi jyada hai …

Mahboob Alam says:

आधार लिंक नहीं हो रहा है

Madhab says:

Neeraj Bhai Mera Adhar card link Nahi ho Raha IRCTC kyc me Aadhar no dalne ke bad error Ka massage bata raha

    Aap kuch time baad try karen kabhi kabhi server busy hone ki vjh se aisa ho jaata hai ~

Uttam joshi says:

Otp dalne ke baad Txn value not aa reha he .Kai bar try kya

    KABHI-KABHI server busy ki vjh se problem hota hai . try again ~

Rajkumar yadav says:

bhai mera v aadar card se link nhi ho paa rha hai link aadhar number dalne pr bta rha hai ki match nhi ho rha hai kya kre

    jo error aa raha hai uska screenshot muje email (gyaniansinfo@gmail.com) kar dijiye

Javed patel says:

Neeraj bhai mera link nahi ho raha
Demographic data did not match bata raha he

    Aapki Account information and Aadhaar information match nhi ho rahi hongi syad~

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *