HDMI क्या होता है, एचडीएमआई Use कैसे करे, कैसे बनाए, कीमत

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे की HDMI क्या होता है और HDMI कैसे Use करते हैं की पूरी जानकारी.
साथ ही हम आपको इस Article में HDMI से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: HDMI से क्या होता है, HDMI कहाँ Use करते हैं, HDMI कैसे बनता है, HDMI से TV कैसे चलाए इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article HDMI क्या होता है पढ़ने से…..
Table of Contents
HDMI Kya Hota Hai
HDMI एक तरह की Cable है. इस Cable को Connector Cable भी कहते है. इस Cable का पूरा नाम High Definition Multimedia Interface है. इसका उपयोग Computer Monitor, HDTV, Projector इत्यादि में किया जाता है.
इसके माध्यम से ही Device जैसे- Computer Monitor, Projector, HDTV को जोड़ा जाता है. यह Cable High Definition Video, Audio, Graphics आदि को Transmit करने की Service Provide करता है.
यह एक ऐसी Technology है जो दो Devices के बीच High Quality की Audio और Video की Transmit करने का काम करता है. HDMI High Quality और High Bandwidth Stream को Transmit करने में सक्षम होता है. HDMI एक Type C Port Connector है.
HDMI Se Kya Hota Hai
यह Cable High Definition की Audio और Video को Transmit करने के काम करती है. जिसे Connector या Cable कहते हैं. इसकी लम्बाई अलग-अलग हो सकती है. HDMI Cable 1 फीट से 50 फीट तक लम्बी हो सकती है.
HDMI Cable एक High Definition Multimedia Interface है. एक Single HDMI Cable तीन Composite Audio और Video Cable का काम अकेले कर देती है. इसका इस्तेमाल कर Audio और Video Signal Transmit करने के लिए दो Device को एक साथ Connect करना आसान हो जाता है.
यह Enhance, Standard, High Definition Quality वाले Audio और Video Signal को Transmit करने में सक्षम होता है. HDMI Cable को Computer Monitor या किसी Device के पीछे उपलब्ध Port में लगाईं जाती है.
HDMI Cable Ka Use Kya Hai
HDMI Cable के Use इस प्रकार हैं:
- Digital TV
- CD/ DVD Player
- Apple TV
- Gaming Devices
- Telecom Devices
- Blue Ray Player
- Computer Monitor
- Projector
- Digital Camera
- Setup Box, Etc.
HDMI Cable Kaise Banaye
HDMI Cable बनाने के लिए कुछ Steps इस प्रकार हैं:
- HDMI Cable में Copper Wire होती है.
- इस Cable में Copper की 9 Wires होती हैं.
- इस Wire में 5 Twisted Pair, 4 Separated Pair और एक Drain Wire होती है.
- 4 Separated Pair Blue Color की होती है जिनका काम TDMS Signal को Transmit करने के लिए होता है.
- 5 Twisted Pair Silver Aluminum Foil जो की Ethernet और Audio Signal के लिए Use होता है.
- Drain Wire का उपयोग Grounding के लिए होता है.
- इन सारी Cable को एक साथ जोड़ दें.
- HDMI Cable को Port से Connect कर लें. इसके बाद यह Cable HDMI Cable बन जाती है.
HDMI Kya Kaam Karta Hai
यह 19 Pins वाली Connector Wire है, जो High Definition Audio और Video को एक स्थान से दूसरे स्थान भेजने का काम करता है.
HDMI एक ऐसा Interface है जिसके माध्यम से Computer Monitor, Projector अदि Device के बीच High Quality में Signal का Transmission होता है. HDMI Digital Audio Signal के 8 Channel को Transmit करने में सक्षम है.
HDMI Cable को लम्बाई अलग-अलग होती है. इस Cable की ओसतन लम्बाई 1 फीट से 50 फीट तक होती है. यह High Definition Audio और Video Signal को यहाँ से वहाँ Transfer करने का काम करता है.
HDMI Cable Kaisa Hota Hai
HDMI Cable Copper की Wire होती है. इस Wire के दोनों छोर पर Connector Port लगे होते हैं. Wire की छोर में लगे Plug में 19 Pins होती है. HDMI Cable दिखने में Usb Cable से थोड़ी अलग होती है.
इस Cable के Connector Port आकार में Usb Port से बड़े होते हैं. HDMI Cable की Port Connector Trapezoid आकार की होती हैं. इस Connector Port में एक Female और Male Port भी होते हैं.
HDMI Cable Ka Use Kaise Kare
HDMI Cable का Use इस प्रकार से करते हैं:
- Device को HDMI Cable से Connect करने से पहले.
- अपने Smart फ़ोन को On करें.
- इसके बाद फ़ोन के Settings Option को Select करें.
- Setting > About Phone > Software Information > Build Number.
- Build Number Option पर 6 से 7 बार Click करें.
- इसके बाद आपके Smart Phone में Developer Mode On हो जाता है.
- फ़ोन Setting Complete होने के बाद HDMI Cable को Smart Phone से Connect करें.
- अब TV को On कर दें.
- इसके बाद आप आपके Phone से TV में Screen Share कर सकते हैं.
HDMI Cable Kaise Connect Kare
HDMI Cable को Connect करने के Steps इस प्रकार हैं:
- HDMI Cable का उपयोग सिर्फ HDMI Port में किया जा सकता है.
- एक HDMI Cable लें.
- अपने Laptop एवं TV को On कर दें.
- इस Wire की एक Port को अपने Laptop में उपलब्ध HDMI Port से जोड़ दें.
- दूसरी Port को अपनी Digital TV के पीछे दिए गए Port से जोड़ दें.
- दोनों Device से Connect होने के बाद Connecting Status को Check करें.
- अगर Device में Connect हो गया है.
- तो आपको आपके TV पर आपके Laptop की Screen दिखने लग जाती है.
- Optical Fibre क्या है, Jio Fibre कैसे Use करे, कैसे लगवाए
- Coaxial Cable क्या है, कहाँ इस्तेमाल होता है, कैसे बनता है
- Ethernet क्या है, LAN क्या होता है, Network Cable कैसे बनाए
HDMI Kya Hai – FAQs
HDMI की कीमत ₹99 से ₹599 तक है.
- Data Cable क्या होता है, डाटा केबल इस्तेमाल कैसे करे, कैसे ठीक करे
- Biometric Device क्या है, कैसे काम करता है, फायदे, प्रकार
- VGA Cable क्या होता है, VGA Cable में कितने PINS होते हैं, कीमत
आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट HDMI Kya Hota Hai और HDMI Kaise Use Kare, पसंद आई होगी.
अगर इसके बाद भी आपको कोई सुझाव या समस्या है तो आप निचे दिए Comment Box का पूरा लुफ्त उठा हमसे सवाल पूछ सकते हैं.