4G क्या है, 4जी और 5जी में अंतर, Activate करने के #8 आसान तरीके,2024
आज हम Article की मदद से जानेंगे 4G Kya Hai और 4G Aur 5G Mein Kya Antar Hai.
इसके साथ ही हम आपको 4G से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: 4G Kya Hota Hai, 4G Aur 5G Mein Kya Antar Hai, 4G Plus Kya Hai, 4G Kab Aaya Tha, BSNL 4G Kaise Activate Kare इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
4G Kya Hai
4G क्या है: 4G Fourth Generation की Broadband Cellular Network Technology है जिसका Standardization Itu-International Telecommunication Union द्वारा किया गया है. 4G का फुल फॉर्म Fourth Generation होता है. इसे मोबाइल फोन की Wireless Service की चौथी पीढ़ी कहा जाता है.
इससे पहले 2G और 3G Generation थी जिसमें 3G ने तकनीक में उपलब्ध Orthogonal Frequency Division Multiple Access (OFDMA) की मदद से नेटवर्क सुविधा को बेहतर बनाया था. वही 4G, Fourth Generation पूरी तरह से Ip आधारित Service है.
इसमें Voice, Data, Multimedia को समान Speed से ट्रांसफर किया जा सकता है. इसकी Data Transfer Speed 100mbps एवं इसकी Frequency Bandwidth Range 5 से 20mhz तक है.
इसके Data Rate 3g Network के Comparison 20 Mbps है. 4G Network- Fast Internet Web Browsing, Video Call, Voice Call, Video Conferencing, SMS, MMS Services आदि Provide करता है.
4G Kya Hota Hai
4G, Mobile Telecommunication Network की Fourth Generation है. 4G का मतलब चौथी पीढ़ी का मोबाइल नेटवर्क है, जो कि मोबाइल फोन पर तेज और Quality इंटरनेट की सेवा प्रदान करता है. 4G के साथ, आप Video Calling, Online Streaming, Gaming इत्यादि Multimedia Applications का लाभ ले सकते हैं.
4G के मुकाबले, पुराने पीढ़ियों के मोबाइल नेटवर्क, जैसे 2G, 3G कम Speed, कम Quality और कम क्षमता वाले होते हैं.
4G Aur 5G Mein Kya Antar Hai
4G | 5G |
---|---|
1. 4G, Fourth Generation का Mobile Network है. | 5G Fifth Generation का Mobile Network है. |
2. 4G का फुल फॉर्म Fourth Generation होता है. | 5G का फुल फॉर्म Fifth Generation होता है. |
3. 4G की Downloading Speed 150 Mega Bytes Par Second तक होती है. | 5G की Downloading Speed 10 Giga Bytes Par Second तक होती है. |
4. 4G की Uploading Speed 50 MBps तक होती है. | 5G की Uploading Speed 1 GBps तक होती हैं. |
5. 4G Network Frequency 20mhz Channel का उपयोग करता है. | 5G Network Frequency 100mhz से 800mhz तक उपयोग करता है. |
6. 4G Spectrum की Range, 5G Network से कम होती है. | 5G Spectrum की Range, 4G Network से ज्यादा होती है. |
7. 4G Technology की Latency 50 milliseconds तक होती है. | 5G Technology की Latency 1milliseconds तक होती है. |
8. 4G Technology CDMA पर आधारित है. | 5G Technology OFDMA और BDMA पर आधारित है. |
4G Plus Kya Hai
4G Plus एक ऐसी तकनीक है जिसमें एक ही समय में दो या अधिक 4G bands का उपयोग करके मोबाइल इंटरनेट की स्पीड बढ़ाई जाती है. इसे Carrier Aggregation कहते हैं. इसके माध्यम से अधिक Bandwidth, Stability, Coverage और Performance मिलता है. 4G Plus को LTE-A (Long Term Evolution-Advanced) भी कहा जाता है.
यह Carrier Aggregation पर आधरित Network होता है. इसकी Data Transfer Speed 60 Mbps से 100 Mbps तक होती है. 4G Plus का Use करने के लिए आपको 4G Plus compatible smartphone, SIM card और network provider की ज़रूरत होती है.
जब दो से ज्यादा Network Signal को एक साथ मिलाया जाता है तब इससे Fast Internet Speed मिलती है. इस सुविधा को हम 4G Plus कहते हैं.
4G Kab Aaya Tha
14 दिसंबर, साल 2009 में Telia Sonera व्यावसायिक तौर पर 4G की शुरुआत करने वाली दुनिया की पहली Telecom Operator कंपनी थी. इसके साथ ही भारत में 10 अप्रैल साल 2012 में 4G को एयरटेल कंपनी ने शुरू किया था. Airtel ने इसे 4G Dongle Service और Modem के द्वारा कोलकाता में Launch किया था.
BSNL 4G Kaise Activate Kare
1. सबसे पहले, आपको BSNL 4G Compatible Smartphone, SIM card और Network Provider की ज़रूरत होगी.
2. फिर अपने नजदीकी BSNL Customer Care Center या शॉप जाकर BSNL का 4G SIM Card खरीदें.
3. इसके बाद Smartphone का SIM Card Tray निकालकर BSNL 4G SIM Card को Insert करें. अगर Phone में Dual SIM Card Slots हैं, तो BSNL 4G SIM Card को SIM Card Slot 1 में Insert करें.
4. SIM Card Tray को Insert करने के बाद Network Signal का Wait करें. Network Signal Display पर Show होने के बाद Phone App को Open करें.
5. अब 1507 Number पर Call करके Tele-Verification Process Complete करें. Tele-Verification में आपसे Language, Identity Proof, Address Proof इत्यादि से सबंधित Questions पूछे जाएंगे. सभी Questions के Answers Provide करें.
6. Tele-Verification Complete होने के बाद BSNL 4G SIM Card Activate होने में 30 Minutes से 2 Hours का समय लग सकता है.
7. Activation Confirm होते ही Handset-Specific Internet Settings Receive होंगी. Internet Settings Save करके Mobile Data on करें.
8. Mobile Data Activate होने पर SMS Start to 1925 send करें. SMS send करने पर mobile data service activate का confirmation message मिलेगा. BSNL 4G SIM card activate होने पर आप voice call, internet, SMS services enjoy कर सकते है.
4G को 5G नही बना सकते है इसके लिए आपको 5G का नया Sim कार्ड लेना होगा.
4G का मतबल Network Technology की Fourth Generation से है. यह एक ऐसी Generation है जिसने 3g Network को ज्यादा Advance और बेहतर बनाने का काम किया है.
4G साल 2009 स्वीडन में Launch हुआ था.
BSNL 4G का काम 23 नवंबर, 2022 में शुरू कर दिया गया था. जिसका विस्तार सभी राज्यों में पूरी तरह से होना बाकी है.
4G उपयोगकर्ता 5G के बाद भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
4G की Downloading Speed 100 Mbps और Uploading Speed 50 Mbps तक होती है.
इंडिया में 4G की Downloading Speed 150 Mbit/ S एवं 50 Mbit/ S Uploading स्पीड हैं.
4G में G, 4G Fourth Generation की Broadband Cellular Network Technology हैं.
4G Fourth Generation का Broadband Cellular Network है. 5G Fourth Generation की Advance Technology है.
4G Fourth Generation का Broadband Cellular Network है.
यदि आपका फ़ोन 5G Network को Support करता है तब आप 5G Sim Card का उपयोग करके 4G को 5G कर सकते हैं
BSNL 4G कई राज्यों में उपलब्ध है. जैसे कि Mumbai, Delhi, Bengaluru, Kolkata, Chennai, Ahmedabad, Hyderabad, Pune, Surat, Kanpur, Jaipur, Lucknow, Nagpur, Indore, Patna इत्यादि.
अगर आपको 4G Kya Hai पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.
अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.
Questions Answered: (0)