Net क्या है, Net कैसे चलता है, क्यों नहीं चल रहा, लाभ हानि,2024

| | 8 Minutes Read

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे की Net क्या होता है और Net कैसे चलता है की पूरी जानकारी.

साथ ही हम आपको Net से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे की: Net क्यों नहीं चल रहा, Net इस्तेमाल कैसे करे, Net के लाभ एवं हानि, Net कैसे बंद होता है इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Net क्या है पढ़ने से…

Net Kya Hai

Net को हम Internet के नाम से भी जानते है. यह Worldwide Computer Systems का Network है. यह पूरे World को एक ही Network से जोड़ देते है. Net एक मानकृतिक प्रोटोकॉल संचार से दुनिया के सारे कम्प्यूटर्स एवं मोबाइल्स को एक ही Network से जोड़ता है.

इसकी मदद से Net का इस्तेमाल करने वाले सारे उपकरण कोई भी जानकारी का आदान-प्रदान कर सकते हैं. यह जानकारी किसी भी रूप में हो सकती है. जैसे Images, Videos, Audios, Documents, E-Mails इत्यादि.

Net किसी Government को Belong नहीं करता बक्ली इसको दुनिया की अलग अलग लोग एवं Companies मिल कर चलाते हैं.

Net Kaise Chalta Hai

आज के आधुनक युग में Net को Wireless Signals के द्वारा भी चलाया जा सकते है. लेकिन इसे एक देश से दूसरे देश में ले जाने के लिया सुमद्र में बिछी Optical Fibre केबल्स की मदद लेनी पड़ती है.

हर देश में Internet के सर्वर होते है जो Level by Level Internet को लोगों तक पहुंचाते है.

Net Kyon Nahin Chal Raha

Net न चलने के अलग अलग कारण हो सकते है. जैसे:

  • आपका बैलेंस का ख़त्म हो जाना. Net एक शुल्क सेवा है जिसके इस्तेमाल की लिए हमे नियमित रूप से पैसे जमा करना पड़ता है.
  • अगर आप Wired Connection इस्तेमाल कर रहे है, तो हो सकता है उस Wire में Fault आ गई हो जिससे Internet Wire को Signal मिलने में रुकावट का कारण हो सकता है.
  • जब बहुत सारे लोग एक ही सर्वर से Net Use करते हैं, तब ओवरलोड कारण Net Slow हो जाता है. ज्यादातर Server Down का कारण हाई ट्रैफिक ही होता है.
  • पुराने Device का इस्तेमाल करने से भी Net चलना बंद सकता है. क्योकि पुराने Devices ख़राब हो सकता है.
Internet Kya Hai Iske Labh Aur Hani Bataiye

Internet के बहुत सारे फायदे और नुक्सान है. अगर हम लाभ की बात करे तो:

  • इसकी वजह से आज हमारी Communication बहुत अच्छी हो गयी है.
  • कोई भी व्यक्ति किसी भी कोने से Internet का इस्तेमाल करता सकता है.
  • कोई भी इंसान अपनी बात एवं जानकारी पूरी दुनिया तक आसानी पंहुचा सकता है.
  • Youtube  इसका बहुत ही अच्छा उदाहरण है.
  • आज के समय में हर न्यूज़ पूरे दुनिया में चुटकियों में पहुंचाई जा सकती है, चाहे वह किसी भी देश की हो.
  • एजुकेशन में तर्रक्की आई है, आज हम घर बैठे अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते है.
  • मनोरंजन एवं Social Networks ने पूरी दुनिया ही बदल रखा है, आज Internet इस कदर तर्रक्की कर चूका है की लोग कुछ भी करने के बाद उसकी Photos/Videos Social Media Sites पर डालना नहीं भूलते हैं.
  • आज हम घर बैठे-बैठे ही बैंक के सारे काम कर सकते है. जैसे: पैसे एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में डालना, बीमा करवाना, लोन लेना आदि. 
  • वीडियो कॉल्स और कांफ्रेंस कॉल्स ने घर से Business एवं काम करना बहुत आसान कर दिया है.

Internet के नुकसान भी है. जैसे:

  • समय का Mis-Use: Internet Surfing करते हुए टाइम Waste करना एक बहुत बड़ी बीमारी बन गई है. Internet मनोरंजन की चीज़ों से भरा हुआ है, जिसमें एक बार घुस जाने पर समय का पता ही चलता है.
  • Internet का दुर उपयोग: Internet का दुरपयोग करना बहुत आसान हो गया है. लोग Internet से चोरी, दोखेबाज़ी, Human Trafficking, Black-mail एवं बहुत सी अश्लील एवं गैरकानूनी काम करने लग गए हैं. इसलिए Internet पर सचेत एवं सतर्क रहें.
  • Personal Data Leak: जो कोई भी Internet इस्तेमाल करता है. उसका एक ऑनलाइन अकाउंट तो होता ही है, जिसमें वो बहुत सी जानकारियां एवं निजी Photos/ Videos Share किया होते है.
    • आज कल Account Hack होना बहुत बढ़ गया है. Hackers आपका पर्सनल डाटा चुरा कर आपके आसानी से नुक्सान पहुंचा सकते है. 
  • Internet Health पर भी बुरा असर डालती है. बहुत देर तक Internet का इस्तेमाल आपको Internet की लत लगा देता है. इससे आपको खाने पिने का भी होश भी नहीं रहता. Internet पर मौजूद अश्लील Videos एवं Movies देश के युवाओं को भ्रस्ट करती जा रही है.
Net Kahan Se Band Hota Hai

अलग अलग Devices पर Net बंद करने के अलग अलग तरिके होते है. मोबाइल या Cell Phone पर Net बंद करने के लिए सेटिंग में जा कर Net सेटिंग पर क्लिक करके Internet बंद किया जा सकता है.

PC और लैपटॉप पर Net बंद करने के लिए Wifi Setting में जाकर Wifi बंद कर सकते हैं. अगर आपका Laptop या PC Ethernet Cable से चलता हैं, तो Ethernet Cable को Disconnect कर दें.

Net Kaise Check Kare

Net चेक करने के लिए अपने Device की Setting चेक करे और देखे की आपका Device  Internet Wifi से कनेक्ट Hai की नहीं.

स्क्रीन पर दिए गए हुए Internet Icons को देख कर भी Check किया जा सकता है, की Net चल रहा है की नहीं. इसके अलावा आपको Net बैलेंस चेक करना हो तो आप अपने Service Providers से बात करके अपने Net Balance को चेक कर सकते हैँ.

Net Surfing Kya Hai

Net सर्फिंग का मतलब होता है Internet को इस्तेमाल करना. जैसे Surfing में समुद्र की लहर पर हम Surf करते है वैसे ही Internet पर हम विभिन्न प्रकार की सूचनाओं पर हम सर्फिंग करते है. 

Internet पर कुछ देखना, पड़ना, सुनना या सीखना Net सर्फिंग कहलाता है. 

Internet Kya Hai

Internet एक ऐसा जाल हे जो सारे कम्प्यूटर्स को एक दूरसे से जोड़ देता है. इसके बाद हम इससे जानकारी आदान प्रदान करते है.

Net Slow Chal Raha Hai Kya Karen

अगर Net स्लो चल रहा है तो आप अनपे उपकरण/ Device का Cache Memory Clear कर सकते है. इससे आपके Net Speed पहले से बेहतर हो जाता है.

Net Kaise Connect Kar Hain

PC में Ethernet Cable या Wifi के द्वारा Internet से Connect हुआ जा सकता है. Smart Phones में Mobile Network का इस्तेमाल करके आप Net से Connect हो सकते है.
इसके लिए आपको आपकी सिम में Recharge करवाने पड़ेगा या फिर आप कोई का Wifi भी इस्तेमाल कर सकते है.

Net Jyada Kharch Hota Hai

आप अपने Device को Data Saver Mode पर करले इससे आपका डाटा कम खर्च होगा.

Internet Kya Hai Iske Upyog Bataiye

आज कल Internet का उपयोग हर जगह हो रहा है जैसे Businesses, Banks, Trading, Shopping, New Technology आदि.

आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट Net Kya Hai और Net Kaise Chalta Hai, पसंद आई होगी.

अगर इसके बाद भी आपको कोई सुझाव या समस्या है तो आप निचे दिए Comment Box का पूरा लुफ्त उठा हमसे सवाल पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Saloni है. मैं gyanians.com की Writer हूँ. मुझे Softwares से जुड़ी हिंदी में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Softwares की जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरी आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *