API क्या है, जाने एपीआई कैसे काम करता है, इसके #7 प्रकार

| | 6 Minutes Read

आज हम Article की मदद से जानेंगे API Kya Hai और API Kaise Kam Karta Hai.

इसके साथ ही हम आपको HDD से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: HDD क्या होता है, Hard Disk का Data कैसे Recover करें, Hard Disk ठीक कैसे करें, Hard Disk से Data कैसे निकलते हैं, Hard Disk कैसे Check करें, Format कैसे करें की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

API Kya Hai

एपीआई एक Software Oriented Specific Code है जिससे एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर के साथ Data को Exchange कर सकते है. यह दो या दो से अधिक Software Device को आपस में कनेक्ट कर Communicate करने की सुविधा देता हैं. API का फुल फॉर्म Application Programming Interface होता हैं.

API Code बहुत सारे Function, Command, Objects और Protocols का Collection होता है. इसका इस्तेमाल करके Developer Software Develop करते है जिसे External System से Connect किया जा सकता है.

API Software को यूजर अपने हिसाब से Customize कर सकते है. इसके अलावा यहबड़ी-बड़ी Factories में बहुत सारे Operating System से चलाने वाले उपकरण को एक साथ Operate करने में मदद करता है.    

एपीआई कैसे काम करता है

यह आपके कंप्यूटर एवं एप्लीकेशन की जानकारी को ऑनलाइन Save करता है. जैसे ही यूजर किसी भी Id से कंप्यूटर या Application में Log-In करते है. तो सारी Information उस Log-In Id के Cloud Server पर Save हो जाती है.

  • Google
  • Yahoo
  • Facebook

ये कुछ Cloud Based API है. जिनकी मदद से यूजर अपने कंप्यूटर और एप्लीकेशन में Login कर सकते हैं.इसमें एक बार लॉगिन करने के बाद आपका सारा डाटा ऑनलाइन Cloud Server पर Save हो जाता है.

फिर जब भी यूजर को उसका डाटा किसी दूसरे Computer या Application पर Access करना होता है. तो वह अपनी लॉग इन Id से वापस से लॉगिन कर सकता है.

एपीआई कौन विकसित करता है

Wilkes और Wheeler ने सन 1951 की पुस्तक The Preparation of Programs for An Electronic Digital Computer में पहला प्रकाशित API Specifications में शामिल है. Joshua Bloch का मानना ​​था कि Wilkes और Wheeler ने API का आविष्कार किया है. क्योंकि यह एक ऐसी अवधारणा है जो Invention की तुलना में खोजी गई है.

क्या API सुरक्षित है

API काफ़ी सुरक्षित है, जब भी आप एक Device को Control करने के लिए कोई Command अपने Computer से Device के Server पर भेजते है. तो वह Command किसी और सर्वर पर नहीं जाती है जिससे आपका Connection बना रहता है.

API के प्रकार क्या है

1. Open API: Open API में कोई भी Developer बिना किसी अनुमति के अपने Project एवं Software का इस्तेमाल कर सकता है.

2. Partner APIs: पार्टनर एपीआई में केवल चुने गए लोगों को ही उसका इस्तेमाल करने की सुविधा होती है.

3. Internals APIs: हर कंपनी की एक Personal API होती है जिसका Access सिर्फ कंपनी के Owner और उसके कर्मचारियों के पास होता है.

4. Composite API: जब अलग-अलग API मिलकर एक API बनाते है तो उसे Composite API कहा जाता है.

5. Youtube API:  YouTube एपीआई की मदद से आप अपने मोबाइल से दूसरे Device का YouTube App Control कर सकते है जैसे कि अपने Phone से Smart Tv पर YouTube चलाना.

6. Payment Gateway API:  Payment Gateway API की मदद से आप किसी भी तरह का Transaction बहुत ही आसानी से कर सकते है.

7. Google Map API: google API की मदद से हम अपने फ़ोन पर अपनी Location देख सकते है. Google Map API आपके फ़ोन को Satellite से Connect करता है.

API Key Kya Hota Hai

API एक Application डेटाबेस से दूसरे Application डेटाबेस को जोड़ने का काम करता है. यहाँपर डाटा का Exchange करने के लिए जिस Authentication Key की जरूरत होती है वह API Key होती है. इसका इस्तेमाल डेटा के गलत उपयोग या गलत उद्देश्य को रोकने के लिए किया जाता है.

एपीआई क्या है और इसका उद्देश्य क्या है

API एक विशेष प्रकार का Code होता है. जिसका उपयोग करके किसी दूसरे Operating System, Application अथवा Service के डाटा को आसानी से Access किया जा सकता है.

इसका मुख्य उद्देश्य एक Application के Database को दूसरे Application के Database से जोड़ना है. यहाँ पर दोनों के बीच डाटा का Exchange करने के लिए एक Authentication Key की जरूरत होती है.

API को हिंदी में क्या कहते हैं

API को हिंदी में अप्लिकेशन प्रोग्रामिंग अंतरफलक कहते हैं.

API का फुल फॉर्म क्या है

API का फुल फॉर्म Application Programming Interface होता है.

अगर आपको API Kya Hai पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Saloni है. मैं gyanians.com की Writer हूँ. मुझे Softwares से जुड़ी हिंदी में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Softwares की जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरी आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *