DNS क्या है, Domain Name System कैसे काम करता है, प्रकार

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे DNS Kya Hai और DNS Kaise Kaam Karta Hai की पूरी जानकारी.
इसके साथ हम आपको DNS से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: DNS Ka Matlab Kya Hota Hai, DNS Full Form in Hindi, इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article DNS क्या है के बारे में पढ़ने से…
DNS Kya Hai
Internet पर उपलब्ध सभी Devices को Hierarchical तरीके से नाम देने तरीके को DNS (Domain Name System) कहते हैं. यह Internet पर उपलब्ध सभी Devices जैसे कि: Computers, Services, Network Protocol इत्यादि को Unique नाम देता है. यह नाम उनके Unique IP Address के साथ जुड़ता है.
अगर आप नाम की जगह इस IP का इस्तेमाल करते हैं तो भी आप उसी Website पर जा सकते हैं. किसी भी Internet Users को किसी भी Website को Access करने के लिए सिर्फ उसके Domain Name की जरूरत होती है. Internet पर Users आपकी Website को Access करने के लिए उसके Domain Name से उसे Search करते हैं.
जब भी आप किसी Server पर अपनी Website Host करते हैं, तो उस Server पर आपकी Site का DNS एक Record में Save कर लिया जाता है. इन Records की Help से Users आपके Site के Webpages को Access कर पाते है.
अगर आप Domain Name और Web Hosting अलग-अलग Companies से Buy करते हैं तो सबसे पहले आपको अपने Domain Name की Settings में उस Hosting Company के Nameserver को Update करना होता है. जब भी आप किसी Company से Hosting Buy करते हैं तो वो Company आपके Email Address पर एक Confirmation Mail Send करती है.
इसमें आपकी Hosting Information के साथ साथ Name Server की जानकारी भी उपलब्ध होती है.

DNS Kaise Kaam Karta Hai
जैसे हमारे Mobile के Phone Book में, हम सबका Number उनके Name के साथ Save करते हैं. ठीक इसी तरह DNS सभी Domains के Name को Hosting Server की IP Address के साथ Store करता है.
1: जब भी Internet पर कुछ लिखकर Search करते हैं, तो सबसे पहले आपका Browser उन Queries को अपने Local Cache Memory में Check करता है. अगर आपने पहले कभी उस Domain को Access किया है तो Local Cache Memory से उस Website पर पहुंचना आसान हो जाता है.
2: अगर वह Query आपके Local Memory में नही मिलता तो आपका Browser इस Query को DNS Resolver के पास भेजता है.
3. इसके बाद ISP के लिए DNS Resolver उस Query को DNS के Name Server पर Forward करता है. Name Server इस Query को Read करके इसे दोबारा से Resolver के पास भेजता है और इसे TLD में Search करने को बोलता है.
4. इसके बाद DNS Resolver उस Query को TLD Servers में .com Domains के साथ Search करता है. इस Server में यह Query 53 Name के Server पर Stored मिल जाती है. फिर TLD Server इस Query को उस Location से Access करने के लिए Resolver को बोलता है.

5. इस बार DNS Resolver उस Query को 53 Server पर Forward करता है और उसकी IP Address के Information को Share करने को कहता है. फिर 53 Server उसके Index में से इस Query के IP Address को Access करके DNS Resolver के साथ Share कर देता है.
6. अब DNS Resolver को इस Query का IP Address मिल जाता है तो यह Address आपके Browser के साथ Share किया जाता है. इसके बाद आपका Browser उस IP Address को Search Engine पर Search करता है. फिर जितने के Other Queries इससे मिलते जुलते हैं इन सभी के IP Addresses को Sort करके एक Index तैयार करता है.
7. फिर यह Index आपको Search Results की तरह Show कर दिया जाता है. आप इस List में से Most Appropriate Search Term को Select करके, आपकी Information Internet से ले सकते हैं.
- HDD क्या होता है – Recovery, Format, ठीक कैसे
- Voltmeter क्या है, वोल्टमीटर के प्रकार, इससे क्या मापा जाता है
- SSL Certificate क्या है, कैसे Install करे, Expiry Check करे, TIPs
DNS Ke Prakaar
DNS 4 प्रकार के होते हैं:
1. DNS Resolver: DNS Resolver किसी भी Website/ Query से जुड़ी Sites का IP प्राप्त किया जाता है.
2. Root Name Server: इसे 12 अलग-अलग Organizational Control करते हैं. इसका उपयोग पूरी दुनिया में Informational Pages बनाने के लिए किया जाता है. उदाहरण: www.gyanians.org.
3. TLD Name Server: इस Server में सभी Sites के Domain की जानकारी Stored रहती है. उदाहरण: .com, .net, .in, .edu इत्यादि.
4. Authoritative Name Server: इसमें सभी Sites की IP Address उपलब्ध रहती है.
DNS का मतलब Domain Name System होता है
DNS का काम Websites की IP Address को एक Human Readable Aplha-Numeric नाम प्रदान करना होता है.
Domain Name एक ऐसा नाम होता है जिसकी मदद से हम किसी Website को Internet पर खोल सकते है या Google में ढूढ़ सकते है. उदहारण: Gyanians.Com
DNS का Full Form हिंदी में डोमेन की नामांकन प्रणाली है.
आशा करते हैं आपको DNS Kya Hai और DNS Kaise Kaam Karta Hai Post पसंद आई होगी.
अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें और इस Post को अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.
आप बहुत अच्छा लिखते है हेल्पफु टॉपिक लाते है आपका बहुत बहुत शुक्रिया . इस पोस्ट से हमें बहुत कुछ सिखा और जाना . जय हो ज्ञानी बाबा की
मुझे ये पढ़कर बहुत ख़ुशी हुई की ये post आपको पसंद आई, हमारे blog पर आते रहिये और कुछ नया सीखते रहिये .. जय हो ज्ञानी बाबा की 🙂
bahut hi badhiya jankari about dns thank you neel ji
i’m glad to hear that~
Thank you sir i understood everything ☺
my pleasure .. keep visiting ~
neeraj parmar ji ek achachhe bloger hai , aap achachee post share karte hai, kya aap auro ke liye bhi blog likhte hai,
thanks for your compliment brother, main abhi sirf free time me apne liye blogging karta hun.. kyonki main full time blogger nhi hun brother …
Kya baat hai sir aapne bahut achche se dns ke baare mai cheeze clear thank you very much
It’s pleasure for me .. keep visiting ~
this post is very helpfull for us…sir
pd kr achaaa lgga……
good work
Thanks ~
isko kahte hai tech pe blogging hila diya bro!
Thanks buddy for this compliments ~