Hard Disk से Data कैसे निकाले, हार्ड डिस्क कैसे Check करें, Recover,2024

| | 9 Minutes Read

आज हम Article की मदद से जानेंगे Hard Disk Se Data Kaise Nikale और Hard Disk Kaise Check Kare के बारे में पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको HDD से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: HDD क्या होता है, Hard Disk का Data कैसे Recover करें, Hard Disk ठीक कैसे करें, Hard Disk से Data कैसे निकलते हैं, Hard Disk कैसे Check करें, Format कैसे करें की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

Hard Disk Se Data Kaise Nikale

Hard Disk से Data निकालने के लिए आप कुछ Third Party Softwares का इस्तेमाल कर सकते हैं. जैसे: Recuva, TestDisk, Undelete360, Stellar Data Recovery इत्यादि. अगर आपका Hard Drive, Warranty Period में है तो आप इसकी Recovery Service Centre से भी Claim कर सकते हैं.

Hard Disk Kaise Check Kare

सबसे पहले Start बटन पर Click करें, फिर वहां System Settings सर्च करें. सिस्टम Settings में आपको Storage Settings का Option देखने को मिल जाता है. यहाँ आपको सभी ड्राइव की जानकारी Detail में मिल जाती है. अगर कोई File या Folder आपके काम का नहीं, तो आप उसे यहाँ से Delete Permanently कर सकते हैं.

Hard Disk Format Kaise Kare

Hard Disk Format करने के लिए आप कुछ Third Party Software का इस्तेमाल कर सकते हैं. जैसे की: Mini Partition Tool, EaseUS, HDD Low Level Format, Windows Disk Management, Cammand Prompt इत्यादि. अगर आपको Computer इस्तेमाल करने का अच्छा Experience है तो आप Cammand Prompt की मदद से भी Free में आपके Hard Disk Format कर सकते हैं.

इसके साथ ही अगर आप बिलकुल Fresher हैं तो आप आपके आस पास में उपलब्ध Computer Store से इसे Format करा सकते हैं.

Hard Disk Recovery Kaise Kare

Hard Disk Recovery अगर अपने वो File वहां से भी Delete कर दी है तो आप कुछ Third Party Software की मदद से उन Deleted Data को Recover करने की कोशिश कर सकते हैं. जैसे की: Ease Us, Dr. Fone, FonePaw Data Recovery, Stellar, Disk Drill इत्यादि.

Hard Disk Kaise Thik Kare

Hard Disk ठीक करने के लिए सबसे पहले PC का Cabinet Box खोलें और उसमें से HDD बाहर निकालें. कई बार सालों तक इन Drives का इस्तेमाल करने की वजह से इनके Connector पर Carbon की एक परत आ जाती है, इसकी वजह से हमारा Hard Disk काम करना बंद कर देता है.

इसके लिए आप इन Connectors को निकालकर, Golden Pins को Rubber से से साफ करके वापस से लगा सकते हैं. इस तरीके से आपका Hard Disk ठीक हो जाता है. अगर इसके बाद भी आपको कोई समस्या आती है तो आपको इसे इसके Service Centre से संपर्क करना चाहिए.

Hard Disk Ka Kya Kaam Hai

1. Hard Disk का काम, Files को लम्बे समय तक सुरक्षित रखना होता है.

2. यह हमारे Data को सुरक्षित रखने के साथ साथ Users को Re-Write करने की सुविधा भी देता है.

3. किसी भी Device को चालू करने पर Hard Disk, System को चालू करने में मदद करता है.

4. Hard Disk में Save किया गया File/ Folder, Power Off होने के बाद भी सुरक्षित रहता है.

5. Hardisk में System Softwares, Application Software, Operating System, Drivers Information इत्यादि जैसी सभी तरह की जानकारी Store की जाती है.

Hard Disk Kya Hai

Hard Disk Drive एक Permanent Storage Device है, जिसका इस्तेमाल PC/ Laptops में Data को Store करने के लिए किया जाता है. यह हमारे द्वारा Store किए Digital Files, Data इत्यादि को लम्बे समय तक सुरक्षित रखने का काम करता है. इसे हम Non Volatile Memory के नाम से भी जानते है.

इसमें एक बाद Data Store होने के बाद Power Supply के जाने पर कुछ भी Delete नहीं होता. यह Data इसमें तब तक मैजूद रहता है जब तक इसे किसी User द्वारा Delete ना किया जाए. पहले इसकी लम्बाई एक कमरे जितनी बड़ी होती थी और इसकी क्षमता 5 से 10 MB तक होती थी. ऐसे इसलिए क्यूंकि इसमें इस्तेमाल होने वाले Transisters बड़े हुआ करते थे.

Nano Technology के आविष्कार के बाद, इन Transisters का Size बहुत छोटा कर दिया गया है जिसकी वजह से मात्र 1 Cm की जगह में 10,000 से भी ज़्यादा Transisters बैठाए जा सकते हैं. इसलिए अब हमें Hard Disk का Size हमे बहुत छोटा देखने को मिलता है.

आज Hard Disk हमारे छोटे से Smart Phone से लेकर PC, Laptops एवं बड़े बड़े Super Computers में Data को Save करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. यह Data तब तक Delete या Corrupt नहीं होता जब तक इसमें उपलब्ध Cylinders के साथ किसी तरह का Technical छेड़खानी ना हो.

  • HDD Warranty Check

    HDD की Warranty Check करने के लिए, आप आपके HDD के Service Centre अधिकारी से बात कर सकते हैं. यह Warranty 1, 2, 3 और 5 Years का होता है.

  • Computer Hard Disk Kya Hai

    यह Computer का Storage Device होता है जो Computer में उपलब्ध सभी तरह की जानकारी को Store करता है.

  • HDD Ka Full Form in Computer

    HDD का Full Form Technical  Feild में Hard Disk Drive होता है.

आशा करते हैं आपको Hard Disk Se Data Kaise Nikale और Hard Disk Kaise Check Kare, Post पसंद आई होगी.

अगर इसके बाद भी आपको कोई सुझाव या समस्या है तो आप निचे दिए Comment बॉक्स का पूरा लुफ्त उठा हमसे सवाल पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Varun है. मैं gyanians.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Technical Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Apps और Hardwares की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *