एक दिन में 1 Lakh कैसे कमाए, कमाने के #10 Legal तरीके,2024

| | 5 Minutes Read

आज हम Article की मदद से जानेंगे Ek Din Me 1 Lakh Kaise Kamaye के बारे में पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको एक दिन में 1 Lakh कमाने के 10 Legal तरीके बताएंगे. जैसे कि: 15-20 साल पुराने Business के माध्यम से, Affiliate/ Network Marketing से, Trading से, Human Organs बेचकर, Online Tuition पढ़ाकर, Online E-Books बेचकर इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

Ek Din Me 1 Lakh Kaise Kamaye

1.15-20 साल पुराने Business के माध्यम से.
2.Affiliate/ Network Marketing से.
3.Share Market में Trading से.
4.Human Organs/ Rare Blood Group बेचकर.
5.Online Tuition पढ़ाकर.
6.Freelancing/ Consulting के माध्यम से.
7.Virtual Assistant के माध्यम से.
8.Software Developer, Data Analyst या Complex DSA में माहिर बनकर.
9.Lottery/ Gambling के माध्यम से.
10.Online E-Books बेचकर.

1. 15-20 साल पुराने Business के माध्यम से

अगर आप किसी ऐसी Company में काम करते हैं जो 10 से 20 साल पुरानी है एवं इसमें साल दर साल Growth होता रहता है, तो आप इसकी मदद से 1 दिन में 1 लाख आसानी से कमा सकते हैं. इसके लिए आपको Company के Highest पद पर रह कर काम करना होगा.

हर Private Company में काम करने वाले सबसे उच्च अधिकारी को Company के कुछ Internal Shares भी मिलते हैं. आप इन Shares को Dilute करके Company के Profit के साथ अच्छे पैसे कमा सकते हैं. जब आप इन Shares को बेचते हैं, तो आप इनसे एक दिन में 10 Crore भी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.

2. Affiliate/ Network Marketing करके

Network Marketing की मदद से अँधा पैसा कमाना भी एक Proven तरीका है, जिसमें आप 1 दिन में 1 लाख आसानी से कमा सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ लोगों को इकठ्ठा करना होता है और उनका एक बड़ा Chain Network बनाना होता है. जब यहाँ काम करते करते आपका Level Up हो जाता है, तो आप 1 दिन में 1 लाख प्राप्त कर सकते हैं.

इस काम के लिए थोड़ा मेहनत लगता है, लेकिन जैसे ही आप एक बार Upper Level पर पहुँच जाते हैं फिर आपकी Team आपके लिए काम करती हैं और आप इस तरह अच्छे पैसे कमा सकते हैं.

3. Share Market में Trading करके

हर कोई जानता है कि Share Market पर Trading करके पैसे कमाना, बेहद आसान तरीका है. इसके लिए आपके पास कुछ बारीक Internal Connections होने चाहिए, फिर आप इससे 1 दिन में 1 Crore कमा सकते हैं. आप इसमें ₹1,000 से पैसे लगाना शुरू कर सकते हैं और मात्र 1 दिन में लाखों एवं करोड़ों रूपए कमा सकते हैं.

इसके अलावा अगर आपके पूर्वजों ने भी उनके Time में Share ख़रीद रखें हैं और वह Company आज भी चल रही है तो, आप उनके Shares को बेचकर कुछ घंटे में 10 Crore तक कमा सकते हैं.

4. Human Organs/ Rare Blood Group बेचकर

Medical दुनिया की आधुनिकता को देखते हुए देश विदेश के कोनों में उपलब्ध यथा अमीर लोग ज़्यादा समय तक जीने के लिए Organs Replacement कराते हैं. ऐसे में अगर आपके पास या आपके घर के किसी मृत सदस्य के पास Rare मिलने वाला Organ सही हालत में उपलब्ध है तो आप उसे बेचकर 1 लाख आसानी से कमा सकते हैं.

आम तौर पर इंसानी दिल बेहद Rare मिलता है. अगर आप ऐसे शख्स हैं जिसके पास Donate करने के लिए यह उपलब्ध है तो आप यह बेचकर रातों रात Lakhpati बन सकते हैं.

5. Online Tuition पढ़ाकर

आप Online या Personal Form से Tuition या Education Services देकर पैसा कमा सकते हैं. एक दिन में एक लाख कमाना हर किसी के लिए वास्तविक में संभव है. इसके लिए आपको Motivated रहना होगा और रोज एक Flow के साथ Class की शुरुआत करनी होगा.

जब आपके द्वारा समझाए गए Topics बच्चों को आसानी से समझ आने लगते हैं, तो आपकी Videos पर Views बढ़ते हैं. फिर इसी तरह आप मेहनत करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं.

6. दो Number का काम करके

यह कुछ ऐसे दो नंबर के काम जिन्हें करके आप 1 लाख कमा तो सकते हैं, पर अगर आप पकड़े जाते हैं तो आपको आजीवन काल के लिए कारावास का दंड दिया जाता है. जैसे कि Luxary Cars के Spare Parts, Diamond Market से Dimond चुराकर बेचना, किसी बड़े Celebrity के जाली हस्ताक्षर करना, नकली नोट/ Stamp Paper छापना, Black में Movie Tickets बेचना, जंगली जानवरों का शिकार करके खाल बेचना इत्यादि.

ध्यान रखें यह जानकारी बस Informational Purpose से बताई गई है. अगर आप इससे कोई गलत काम करते हैं तो हम इसके प्रति बिलकुल ज़िम्मेदार नहीं माने जाते हैं. हमने आपको बस जागरूक करने के लिए यह तरीके बताए हैं.

gyanians.com

6. Lottery या Gambling के माध्यम से

Lottery या उच्च-दांव वाले जुआ का खेल जीतना: यह एक ही दिन में आपको बड़ी रकम कमाने का सबसे सीधा तरीका है. लेकिन इसकी संभावना भी सबसे कम है. Lottery वाले खेल को जीतने के लिए बहुत Luck की आवश्यकता होती है और यह आय का विश्वसनीय स्रोत नहीं है.

7. High Value के किसी Asset को बेचकर

यदि आपके पास कोई अचल Property, Luxury Car, पुराने समय के सिक्के, कपड़े या Jewelry जैसी उच्च मूल्य की संपत्ति है, तो आप उन्हें बेचकर एक दिन में 1 लाख कमा सकते हैं.

आशा करते हैं आपको Ek Din Me 1 Lakh Kaise Kamaye पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करें.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Kavita है. मैं gyanians.com की Writer हूँ. मुझे हिंदी में Money और Banking से जुड़े Blogs के बारे में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के पैसे कमाने की जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरी आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *