Anar Business App क्या है, अनार ऐप से पैसे कैसे कमाए, Real-Fake,2024

| | 10 Minutes Read

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे की Anar Business App Kya Hai और Anar App Se Paise Kaise Kamaye की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको Anar Business App से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे की: Anar Business App Download कैसे करे, Anar Business App में Login कैसे करे, Anar Business App के फायदे, इत्यादि की पूरी जानकारी के लिए यह Article विस्तार में पढ़ें.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Anar Business App क्या है पढ़ने से…..

Anar Business App Kya Hai

Anar App एक SMB Business Network बढ़ाने वाला Online Platform है, जिसकी मदद से आप किसी भी Retailers, Resellers, Wholesalers, Distributors, Manufacturers, Factories इत्यादि से जुड़कर Direct Bulk में Products खरीद एवं बेच सकते हैं.

इस App पर आप आपके Business के लिए Website, Profile Show, Cased Visiting कार्ड इत्यादि बनाकर ढेरों Social Media Platform जैसे की: Whatsapp Business, IndiaMart, Udaan, Trade-India, JustDial, Bikayi, Facebook Marketplace, JD Mart इत्यादि पर शेयर कर सकते हैं.

इस App के अब तक 10 लाख से भी ज्यादा Downloads हो चुके हैं.

Anar App Se Paise Kaise Kamaye

Anar App से पैसे कमाने के लिए आपको पहले एक Business खोलना होगा. अगर आपके पास कोई Business नही तो भी आप आपका लोकल किराना Store GST Registered करा कर इसका लुफ्त उठा सकते हैं. इसके बाद आपको इस App में आपका अकाउंट बनाना होगा अथवा आपके Business की Details डालनी होगी.

जैसे कि: GST नंबर, Products, Services इत्यादि की जानकारी. इसके बाद आपकी Website, Catalogue, Visiting Card इत्यादि आप इस App पर ही बना सकते हैं. इसके लिए आपको किसी तरह की कोई Pre-Experience की जरुरत नहीं.

इस App के माध्यम से आप आपका बिज़नेस Offline के साथ साथ Online Mode पर भी शिफ्ट कर सकते हैं. इसके बाद आप यहाँ पर उपलब्ध बाकी Distributers, Manufacturers इत्यादि से बल्क में सामान खरीद कर छोटे Retailers, Wholesaler को आपके Products बेच कर पैसे कमा सकते हैं.

Anar App की ज्यादा जानकारी के लिए आप Anar App की ऑफिसियल Website भी विजिट कर सकते है.

Anar App Login Kaise Kare

Step 1: इस App को Open करते ही सबसे पहले Language Select करें. फिर आपके सामने Anar App के बारे में बताने के लिए एक Tutorial आ जाता है.

Step 2: आप उसे 2 Min पढ़ भी सकते हैं, या Ignore करके आगे भी बढ़ सकते हैं. इसके बाद यह App आपसे आपके Business से जुड़ी जानकारी इकठ्ठा करता है. जैसे की Business Type, Business का नाम, Catelogue, सुविधाएँ इत्यादि.

Step 3: आप आपके Business अनुसार Options Select करके Next पे Click करके आगे बढ़ सकते हैं. इसके बाद यह App आपको आगे के फायदे बताने के लिए दोबारा एक शोर्ट Tutorial दिखता है.

Step 4: इसके बाद यह App आपसे मोबाइल नंबर Verification के लिए OTP पूछता है. यह Verify करते ही आपका Account यहाँ पर बना दिया जाता है और आप अब कभी भी Login कर सकते हैं.

Anar App Use Kaise Kare

Anar App का इस्तेमाल करने से पहले आपके पास Business Address, मोबाइल नंबर तथा GST No. होना जरुरी है. अगर आपके पास ऊपर बताए गए Documents उपलब्ध हैं तो आप यहाँ आपका Business Register कर काम करना शुरू कर सकते हैं.

OTP Verification के बाद ये App आपसे कुछ Permission मांगता है, जिसे आपको Allow करना होता है. इसके बाद आपको आपके Business से जुड़े Form को भरकर आगे बढ़ना होता है. इस Application में सारी Information भरने के बाद आप इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं.

इस App में आपको एक Referral Code की सुविधा भी देखने को मिल जाती है. इसकी मदद से आप इस Platform पर आपके दोस्तों को इस App पर जोड़ सकते हैं. इसके बाद आपके सामने एक Complete Video आता है जो आपको Anar App को Use करने से जुड़ी जानकारी विस्तार में बताता है.

इसके बाद आप इस App की मदद से Free में Website, Banner इत्यादि बना सकते हैं. इस App में 5 सेक्शन हैं:

  • Home: इस सेक्शन में आपको आपकी सिलेक्टेड Category के अनुसार Products, Distributor, Resellers इत्यादि की जानकारी दिखाई जाती है.
  • Chat: इस सेक्शन में आप जिन Sellers, Distributors, से बात कर उसके Info है.
  • Products: इस सेक्शन में आप आपके Products Add, Upload कर सकते है.
  • Orders: इस सेक्शन में आपको जितने भी ऑर्डर्स आये है वो दिखाए जायेंगे.
  • More: इस सेक्शन में आप आपकी प्रोफ्ले अपडेट, Language, Followers, Connection, Reports, Business Groups, Shortlist जैसे Options मिल जाते है.
Anar App Ke Fayde

1. इस App में आपको Lifetime की अवधि के लिए Free में अकाउंट बनाने का मौका मिल जाता है.

2. ये App Owner तथा Staff Members दोनों के लिए मैनेज करने की सुविधा देता है.

3. इस App को रोज़ के ऑर्डर्स के बेसिस पे अपडेट करना बहोत आसान है.

4. ये App आपको आपके बिज़नेस के लिए Free वेबसाइट बनाने की सुविधा भी देता है.

5. ये App आपकी Travelling Costs को बचाने में काफी फायदेमंद है.

6. इस App के Online होने की वजह से आपके कई सारे Transactions तुरंत पलक झपकते से हो जाते हैं.

7. इस App के इस्तेमाल से रोज़ मर्रा में इस्तेमाल होने वाली Catalogues/ Brochures, Invoices इत्यादि की बचत हो जाती है, इसके ही साथ ही इनके खोने/ ख़तम/ नष्ट होने की भी सुरक्षा आपको मिलती है.

Anar App Download Kaise Kare

आप Anar App को निचे दिए Button पर Click करके डाउनलोड कर सकते हैं.

या ये स्टेप्स Follow करके भी डाउनलोड कर सकते हैं:

  • पहले अपने फ़ोन में प्ले स्टोर App खोल लें.
  • फिर टॉप पे सर्च बार में क्लिक करके, Anar टाइप करें.
  • ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में Anar: B2B Trading नाम का एक App टॉप सर्च में आने लगेगा.
  • वहां पर उपलब्ध Install बटन पे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जायेगा और कुछ देर में यह App Automatically Install हो जाता है.
App Name:Anar Business App – B2B Trade
App Size:50 MB
Developer:Anar App Private Limited
Release Date:February 2020

आशा करते हैं आपको Anar Business App Kya Hai और Anar App Se Paise Kaise Kamaye अच्छी लगी होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Kavita है. मैं gyanians.com की Writer हूँ. मुझे हिंदी में Money और Banking से जुड़े Blogs के बारे में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के पैसे कमाने की जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरी आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *