Github क्या है – Account कैसे बनाए, Student Pack, Cammands, फायदे
![Github Kya Hai - Account Kaise Bnaye, Cammands, Fayde](/wp-content/uploads/2022/09/github-kya-hai.jpg)
आज हम आपको इस आर्टिकल की मदद से बताएंगे कि Github क्या होता है और Github का इस्तेमाल कैसे करें की पूरी जानकारी.
साथ ही हम आपको इस आर्टिकल में Github से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे कि: यहां पर अकाउंट कैसे बनाएं, Cammands कैसे इस्तेमाल करे, Github के फायदे और नुकसान की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं आर्टिकल Github क्या होता है पढ़ने से…
Table of Contents
Github Kya Hai
Development के Field की बात करें तो, आज के वक़्त में ज्यादा से ज्यादा लोग पैसे कमाने के लिए Engineer बनना चाह रहे और हमारे भारत में Computer Science की Field में हर Engineer कहीं न कहीं Coding को सबसे पहला महत्व देता है.
Coding सीखना आज के वक़्त में इतना जरुरी हो गया है की एक आम बच्चा अगर CRUD Operation Sucessfully Run करा सकता है तो वो एक बेहतरीन Coder की Category में आता है.
कई बार कुछ बड़े Projects की Coding एक अकेला Engineer नहीं कर सकता, इसलिए उस Project में मदद करने के लिए एक ऐसा Open Source Platform होना चाहिए जहाँ पर, दुनिया के किसी भी कोने से अगर कोई हमारी मदद करना चाहता है तो कर सकता है.
इसी समस्या का हल निकालने के लिए Microsoft Company द्वारा एक नए Sub Company का निर्माण किया गया जिसका नाम GitHub रखा गया.
GitHub Kya Hota Hai
GitHub ने एक ऐसा Platform है जहाँ पर, दुनिया भर में उपलब्ध सभी प्रकार के Project के Code को Share किया जा सकता है. यहाँ पर आप आपके Project के Code की Privacy को ध्यान रखते हुए, इस Code को Private एवं Public भी रख सकते हैं.
Private Code में बस उन्ही लोगों को काम करने की अनुमति रहती है, जिनके साथ आपने Team बनाया है. वहीँ Public Projects में दुनिया भर से कोई भी उसमें Contribution कर सकता है.
यह Platform आम इस्तेमाल करने के लिए Free है, पर अगर आप किसी बड़ी Company के लिए इस Platform का इस्तेमाल करने वाले हैं तो आपको इसके कुछ Subscription Charges Pay करने होते हैं.
GitHub Platform पर आप हर तरह के Pojects Share कर सकते हैं, अगर आप उन Projects में किसी अन्य Developer से मदद लेना चाहते हैं तो आप उनसे ये मदद भी ले सकते हैं.
आपके Project में काम करने के बदले आप उस Developer का नाम आपके Project में Contribution के तौर पर दिखा सकते हैं, या फिर आप उस Developer को Freelance में काम करने की Payment दे सकते हैं.
GitHub Ke Fayde
Git Hub अब तक का एक ऐसा लौता Online Platform है जहाँ पर आप, आपके Skills अनुसार किसी के भी Project में Contribute कर उसकी मदद कर सकते हैं.
साथ ही अगर आप किसी के Code का कुछ हिस्सा निकालकर आपके Project में इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आप वो भी बड़ी आसानी से कर सकते हैं.
इसके अलावा आप बाकी लोगों के Project की Testing करके उन्हें Feedback दे, उनकी मदद कर सकते हैं. यहाँ पर उपलब्ध Projects को आप आपके रोजाना काम में इस्तेमाल होने वाले कार्य के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
अगर आपको किसी Application में किसी प्रकार की समस्या आती है तो, आप App के Developer को इसके बारे में तुरंत Inform कर सकते हैं.
अगर आपको यहाँ पर उपलब्ध किसी Project में किसी तरह का Feature Add करना चाहते हैं, तो आप उस Project के Owner से वह Add Request मांग कर आपका योगदान कर सकते हैं. इस Platform का इस्तेमाल आप Graphical एवं Cammand Line दोनों माध्यम से कर सकते हैं.
GitHub Par Account Kaise Bnaye
GitHub पर अकाउंट बनाना बेहद आसान है, इसके लिए आप निचे दिए Steps को Follow कर सकते हैं:
- सबसे पहले निचे दिए Button पर Click करके GitHub की Official Website पर जाएँ.
- यहाँ पर आपको Signup का Option देखने को मिल जाता है.
- यहाँ पर Signup करने के लिए आपके पास एक Email-Id होना अनिवार्य है.
- आपको यहाँ पर आपकी Mail ID डालनी होती है.
- इसके बाद आपको यहाँ पर आपका Password डालना होता है.
- Password Confirmation के बाद आपके Mail पर एक verification कोड जाता है उसे Verify कराना होता है.
- इसके बाद आपको एक Unique Username चुनना होता है.
- इसके बाद आपकी ID यहाँ आसानी से बन जाती है, और आपकी Mail ID से इसे Login कर सकते हैं.
- अगर आपके पास Business या Student ID उपलब्ध है तो आपको यहाँ और भी Premium Features एवं नए Platform पर काम करना सीख सकते हैं.
GitHub Cammands Kaise Istemaal Kare
GitHub Cammands इस्तेमाल करना बेहद आसान है. आप निचे दिए कुछ ख़ास Cammands से मदद ले सकते हैं:
- git init: यह Cammand नई Git Repository को बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. यह Cammand पुरानी Directories में छुपे हुए Hidden Folders को ढूंढ़ने में मदद करता है.
- git clone: इस Cammand का इस्तेमाल करके हम किसी भी Project के Code की Copy को अपने लोकल कंप्यूटर पर Add कर सकते हैं. इस Clone में उस Project के Code से जुड़ी सभी जानकारी उपलध रहती है.
- git add: अगर हमने किसी Project के Code में किसी तरह के Updations किये हैं और अब इन Updations को Live Project के साथ Add करना है तो इस Cammand का इस्तेमाल कर हम उस Code को Server पर Update कर सकते हैं.
- git commit: इस Cammand का इस्तेमाल कर हमने जो भी नए Changes किये हैं उनका एक History Snapshot के रूप में Save हो जाता है. इस Cammand का यह फायदा होता है की अगर हमारे द्वारा किए गये Update से App नही चल पा रहा तो वापस से Previous Code पर दुबारा से लाया जा सकता है.
- git status: इस Cammand का इस्तेमाल कर हमे Project में हुए सभी तरह के Changes की जानकारी देखने को मिल जाती है.जैसे की: किसने क्या Add, Update, Remove, Modify किया है की पूरी जानकारी विस्तार में जान सकते हैं.
- git branch: यह Cammand सभी Branches की जानकारी देता है, जिनमें Locally काम चल रहा है.
- git merge: इस Cammand का इस्तेमाल करके आप आपके Main Project में, किसी और के द्वारा किए गए Updates को जोड़ सकते हैं. इस Cammand से किसी और के द्वारा किए गए Changes को आपके Code में Implement कर सकते हैं.
- git pull: इस Cammand का इस्तेमाल करके Developers उनके Teammate द्वारा किए गए Update को हर किसी के Local system पर उस Update की जानकारी देने के लिए इस्तेमाल करते हैं.
- git push: यह Final Cammand होता है जिसका इस्तेमाल करके Main Repository में Updation Submit हो जाता है.
GitHub Kya Hai – FAQs
-
Github Repository Kya Hai
Github Repository एक ऐसी जगह है जहाँ पर हम हमारे द्वारा Upload किया गया कोई भी Code, Online Cloud पर Store कर सकते हैं और जरुरत पड़ने पर कभी भी कहीं से भी Add, Edit एवं Modify कर सकते है.
-
Github Student Kya Hai
GitHub द्वारा Students के लिए एक Developer Pack Free ,में जारी किया गया है, जहाँ पर कोई भी बच्चा उसके College ID की मदद से इस सुविधा का लाभ उठा सकता है.
इस सुविधा में GitHub ने उन सभी बच्चों के लिए Real World में इस्तेमाल होने वाले Softwares का Free Tutorial दिया है, जिनका Course आम तौर पर बहुत महंगा है और हर बच्चा इसे Afford नहीं कर सकता.
आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट Github क्या होता है और Github का इस्तेमाल कैसे करें, पसंद आई होगी.
अगर इसके बाद भी आपको कोई सुझाव या समस्या है तो आप निचे दिए Comment Box का पूरा लुफ्त उठा हमसे सवाल पूछ सकते हैं.
- Github क्या है – Account कैसे बनाए, Student Pack, Cammands, फायदे
- Radiotherapy क्या होती है – कैसे होती है, कितने दिन होती है, Side Effects
- Sql क्या होता है – कैसे सीखे, Cammands, Download, Sql Injection
- Mysql क्या है – Mysql Architecture, Download, Install, Start
- Barometer क्या होता है – कैसे काम करता है, उपयोग, अविष्कारक