Microsoft Windows क्या है – Windows OS क्या है, Crack, Download,2024

| | 8 Minutes Read

आज के वक़्त में हर किसी ने Windows का नाम सुना होगा, पर हर किसी को Actual में, यह बात नहीं पता की वाकई में Windows Operating System होता क्या है और यह काम कैसे करता है? अगर आप भी Windows से जुड़े ऐसे छोटे ख़ास सवालों के जवाब ढूंढ रहे हैं तो, आप सही जगह हैं.

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएंगे की Microsoft Windows क्या है और Windows OS क्या है.

साथ ही हम आपको Windows से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: Windows Os को Activate कैसे करें, Windows Os Crack करे, Windows Os  Download कैसे करे, Windows Os Install कैसे करे इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Wndows Os क्या होता है पढ़ने से….

Windows OS Kya Hai

Wndows OS, Microsoft Company द्वारा लॉन्च किया गया एक Operating System Software है. इसकी मदद से हम किसी भी Laptop या PC जैसे छोटे,Complex एवं Integrated Hardware Devices को बड़ी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं.

इस बेहतरीन Operating System Software को Bill Gates द्वारा November 1983 में Develop किया गया था. इस Operating System की ये खासियत है की, यह हर किसी के लिए चलाने में आसान है और इसमें उपलब्ध Graphics हर किसी के समझ में आसानी से आ जाता है.

आज भी 80% से ज़्याद लोग इसी Operating System Software का इस्तेमाल करते चले आ रहे हैं. अगर किसी व्यक्ति को इसके अलावा कोई अन्य Operating System पे काम करने को कहा जाता है, तो वो इस Os के अलावा किसी Os पर काम करने के लिए बिलकुल असमर्थ है.

इस OS को लेकर आज भी Microsoft Company प्रतिदिन कुछ न कुछ नए Updates ला रही है. यह OS System Hardware और User के बिच एक Medium की तरह काम करता है.

कोई भी User जब इसे किसी भी प्रकार का Input देता है, तो यह उस Input को आपके System की भाषा में बदल कर, आपके System तक ले जाता है, इसके बाद आपका System उस जानकारी को Process करके Output देता है.

इसी प्रकार आपके System द्वारा दिया गया Output, Normal इंसानों के समझने के लिए आसान नहीं होता इस लिए, यह OS पहले उस Information को इंसानों द्वारा समझने लायक बनाता है, और फिर वह Information हम तक पहुंचता है.

Microsoft Windows Kya Hai

Microsoft Corporation America की एक Multi National Company है, जिसे Paul Allen और Bill Gates द्वारा बनाया गया है. इस Company में हर तरह के छोटे बड़े Electonic Hardwares का Production होता है, और यही वो Company है जिसके द्वारा Windows Operating System को लांच किया गया है.

आज के वक़्त में भी सबसे तेज़ काम करने वाले Microprocessor के बस दो Varient हैं, जोकि इस प्रकार हैं: 32 – Bit और 64 – Bit. इन दोनों तरह के Mircroprocessor से बेहतर Multi Tasking Processor अब तक कोई भी नहीं बना.

इन Bits का ये मतलब होता है, की हमारे द्वारा दिए गए सभी Inputs में से, ये Processor एक बार में कितने Size के Inputs को एक बार में Process करके उसका Output दे सकते हैं.

आपको यह जानकर हैरानी होगी की Microsoft Windows को ख़ास तौर से, इन्ही दो Varient के Micro-Processors के साथ काम करने के लिए बनाया गया था, और ये OS अज भी उतना ही कारगर साबित होता है.

Microsoft Wndows का सबसे पहला Version, November 1985 में आम नागरिकों को इस्तेमाल करने के लिए Launch किया  गया था. इस OS को उस वक़्त में 100$ में बेचा गया था, और आज भी यह Software, एक Paid Software है.

इसके बावजूद हमारे बिच इस OS के कई सारे Crack एवं Pirated Version उपलब्ध हैं. तो चलिए आगे जानते हैं इस Software को Activate कैसे करे.

Windows Operating System Activate Kaise Karen

Windows Operating System को Activate करने के कई सारे तरीके हैं. इसमें से कुछ तरीके हमारे द्वारा निचे दिए गए हैं:

  1. अगर आप आपका windows os Activate कराना चाहते हैं, तो आप इसके लिए ऑनलाइन इस OS का Activation Key खरीद सकते हैं.
  2. इसके बाद आपसे वह Product Key इस OS को Install करने से पहले ही माँगा जाता है.
  3. अगर आपने वो Step Skip करके Windows install कर लिया है, तो आप बाद में भी आपका Product Key डालकर अपने Windows को Activate कर सकते हैं. इसके लिए आपको निचे दिए Steps को Follow करना होगा:
    • सबसे पहले अपने System को Internet से Connect करें.
    • इसके बाद My Computer/ This PC application को open करें.
    • यहाँ पर Right Click करके, Properties option में जाएं.
    • Properties में आपको Product Key and Activation के option पर Click करें.
    • इसके बाद आपको यहाँ पर आपका Product Key डालना होता है.
    • यह Key डालते ही आपका Windows Activated हो जाता है.
Windows Operating System Crack Kaise Kare

अगर आप आपका Windows os Crack करना चाहते हैं तो, इसके लिए आप निचे दिए तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं.

  1. आपको सबसे पहले निचे दिए Download Button पर Click करके, एक Script Download करनी होगी.
  2. इसके बाद आपको उस पर Right Click करके उसे Run as Administrator पर Click करना होगा.
  3. इसके बाद आपका Windows OS Activate हो जाता है.
Windows OS Download Kaise Karen

Windows OS Download करने के लिए आप निचे दिए Button पर Click कर के Download कर सकते हैं.

आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट Microsoft Windows क्या है और Windows OS क्या है., पसंद आई होगी.

अगर इसके बाद भी आपको कोई सुझाव या समस्या है तो आप निचे दिए Comment Box का पूरा लुफ्त उठा हमसे सवाल पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Saloni है. मैं gyanians.com की Writer हूँ. मुझे Softwares से जुड़ी हिंदी में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Softwares की जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरी आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *