IndiaMART क्या है, इंडियामार्ट से पैसे कैसे कमाए, Download,2024

| | 8 Minutes Read

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे की Indiamart Kya Hai और Indiamart Se Paise Kaise Kamaye की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको Indiamart से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे की: Indiamart से पैसे कैसे कमाए, Indiamart Download कैसे करे, Indiamart कैसे काम करता है इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Indiamart क्या है पढ़ने से…..

Indiamart Kya Hai

Indiamart भारत में इस्तेमाल होने वाला सबसे बड़ा Online B2B Market है. इसकी मदद से आप आपके द्वारा बेचे जाने वाले Products एवं Services के Manufactures/ Suppliers/ Distributers इत्यादि के साथ जुड़कर अपने बिज़नस को बड़ी आसानी से बढ़ा सकते हैं और अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं.

इस Platform का इस्तेमाल कोई भी कर सकता है. यहाँ पर आप कोई भी सामान अपनी जरुरत अनुसार खरीद सकते हैं, Budget अनुसार कई सारे Suppliers से Compare कर सकते हैं, बेचने अथवा खुद इस्तेमाल करने के लिए भी Bulk में खरीद सकते हैं.

Indiamart की शुरुआत 1996 में की गई थी. इसके संस्थापक दिनेश अग्रवाल और ब्रिजेश अग्रवाल जी हैं. इन्होने Indiamart की स्थापना की थी. इसके Headquarters UP के Noida राज्य में स्थित हैं. Indiamart Platform का कुल Revenue ₹750+ Crore से भी ज्यादा है.

इसके साथ ही इसमें 3600 से ज्यादा कर्मचारी Indiamart में काम करते हैं. इस App पर अब तक 6 Crore+ से ज्यादा Products एवं Services बेचे जा रहे हैं.

Indiamart Par Account Kaise Banaye

Step 1: सबसे पहले अपने Smartphone/ Laptop में कोई भी Browser Open कर लें. इसके बाद IndiaMART की Official Site पर जाएँ.

Step 2: यहाँ पर आपको आपका Mobile Number डालना होता है. इसके बाद आपको OTP Verification कराना होता.

Step 3: इसके बाद आपको यहाँ पर आपके Business से जुड़े Details डालने होते हैं. जैसे की:

  • Business Name
  • Organization Type
  • Location
  • Products इत्यादि.

Step 4: इसके बाद आपको आपके Business को Verify कराने के लिए Gumasta, Business Banners इत्यादि जैसे Documents का Pictures Upload करना होता है.

Step 5: इसके बाद 2 से 3 दिनों में आपका Document Verification का Process हो जाता है. तब तक आप यहाँ पर आपके द्वारा बेचे जाने वाले Products की List को Add कर सकते हैं.

Step 6: यह Products लाइव होते ही आपके पास Orders के लिए Calls आना शुरू हूँ जाते हैं.

Indiamart Se Paise Kaise Kamaye

Indiamart से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले यहाँ पर एक Seller अकाउंट बनाना होगा. इसके बाद आपको आपके Business की जानकारी Upload करनी होगी. एक बार आपका Document Verification का Process पूरा हो जाता है, इसके बाद आप Indiamart से आसानी से पैसे कमा सकते हैं.

आप यहाँ पर दो तरीकों से पैसे कमा सकते हैं:

  • खुद के Products/ Services Sell करके.
  • दूसरे Manufacturers के Goods/ Services Sell करके.

खुद के प्रोडक्ट सेल करके: इसके लिए आपको पहले इंडियामार्ट पर Indiamart Seller Account बनाना है, उसके बाद अपने Products के Photos, Price, Description, Shop Location इत्यादि की जानकारी को Add करना होता है. इसके बाद जैसे ही यह Product Verify होकर Live होता है. आपको Orders मिलना शुरू हो जाते हैं.

Indiamart का इस्तेमाल करने से आप आपके Products को ज़्यादा लोगों तक आसानी से पहुंचाने में सक्षम रहते हैं. इससे आपके Offline Store की बिक्री बेहद ज़्यादा बढ़ जाती है. ध्यान रखें अगर आप कोई सामान दूसरे State में Deliver कर रहे हैं तो इस Condition में आपको आपकी ही Logistics Services का इस्तेमाल करना पड़ता है. Indiamart App बस आपके पास ज़्यादा से ज़्यादा Customers लाने का काम करता है.

Indiamart Par Business Kaise Kare

Indiamart पे Business शुरू करने के लिए आपको यहाँ पर सबसे पहले एक Verified Seller Account बनाना होता है. इसके बाद अगर आप पहले से किसी तरह का Product Manufacture कर रहे हैं तो आप वह सामान बेचकर यहाँ आपका Business शुरू कर सकते हैं.

इसके अलावा यह तरीका उन लोगों के लिए है जिनके पास न खुद का कोई Business है और ना ही Business शुरू करने के लिए किसी प्रकार का Fund है. इसमें आपको पहले अपने आसपास के सभी Manufacturers, Supliers, Dealers इत्यादि से मिलना होगा, उनसे बात करके उनके Products की जानकारी लेनी होती है.

इसके बाद आप उनके Products को अपने Indiamart Account पर Publish करके बेच सकते हैं. जैसे ही आपके पास Customers की Demand आने लगती है, आप उन Customers को Manufacturers तक पहुँचाकर Comission के पैसे ले सकते हैं. आप जितने ज़्यादा Manufacturers के लिए काम करते हैं, आप उतना ज़्यादा मुनाफा कमा सकते हैं.

Indiamart Se Saman Kaise Kharide

Indiamart से सामान खरीदने के लिए आपको सबसे पहले उस सामान को ढूंडना पड़ता है जो आप खरीदना चाहते हैं. इसके बाद आपको यहाँ पर Same Product को बेचने वाले कई सारे Suppliers देखने को मिल जाते हैं. आप इनमें से किसी भी Supplier को Call करके आपके Budget अनुसार Price Fix कर सकते हैं.

अगर आप अथवा Supplier दोनों एक दाम पर सामान की Deal के लिए राजी हो जाते हैं, तो आपको Supplier को आपका Address अथवा Actice Mobile Number की जानाकरी Share करनी होती है. इसके बाद Supplier आपके Address पर वह Product Deliver कर देता है.

Payment की प्रक्रिया Supplier पर निर्भर करती है की वह Delivery के पहले Payment लेना चाहता है यह डिलीवरी के बाद Cash on Delivery की सुविधा आपको उपलब्ध कराता है.

Indiamart App Download Kaise Kare

Indiamart App Download करने के लिए आप निचे दिए Button पर Click करके Download कर सकते हैं.

इसके अलावा आप Indiamart App को Playstore से भी Download कर सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले Google Playstore पर जाना होता है. इसके बाद Search Bar पर Click करके Indiamart App सर्च करें. आप जैसे ही सर्च के बटन पर क्लिक करेंगे आपके Screen पर Indiamart App आए जाता है.

इसके बाद आप इस App को Install के बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं.

App Name:IndiaMart App
App Size:26 MB
Developer:IndiaMART InterMESH Ltd.
Release Date:28-Mar-2013

आशा करते हैं आपको Indiamart Kya Hai और Indiamart Se Paise Kaise Kamaye, Post अच्छी लगी होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Varun है. मैं gyanians.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Technical Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Apps और Hardwares की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *