Barometer क्या है, बैरोमीटर से क्या मापा जाता है, अविष्कारक,2024

| | 4 Minutes Read

क्या आपने कभी सोचा हैं जब हम किसी पहाड़ों वाली जह, या किसी ऊंचे झील पर जाते हैं तो वहां हमे कई बार साँस लेने में समस्या होती है.

अगर आपने विज्ञान के विषय से पढाई की है, तो आपने ऐसा भी कई बार सुना होगा की ऊँचाइओं पर पृथ्वी का दबावमण्डल बढ़ने लगता है और हमे ऊंचाइयों पर हवाओं की कमी महसूस होने लगती है. अगर आप इन सभी सवालों के जवाब जानना चाहते हैं तो आप सही जगह हैं.

आज हम आपको पृथ्वी के दबावमण्डल से जुड़ी सभी तरह की जानकारी देंगे और बताएंगे Barometer Kya Hai और Barometer Se Kya Mapa Jata Hai.

साथ ही हम आपको इस Article की मदद से Barometer से जुड़ी और भी जानकारियों के जवाब देंगे जैसे की: Barometer किस काम आता है, Barometer का आविष्कार किसने किया, Barometer किस सिद्धांत पर काम करता है, Barometer का इस्तेमाल कैसे करे इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Barometer क्या होता है पढ़ने से……

Barometer Kya Hai

Barometer एक ऐसा यंत्र है, जिसकी मदद से हम हमारी पृथ्वी के वायुमण्डल का दबाव Calculate सकते हैं. यह Device पहाड़ों की ऊंचाइयों से लेकर आम सतहों पर, हर तरह के वायु दबाव को मापने में सक्षम होता है. इसकी मदद से आप मौसम में होने वाले बदलाव एवं भविष्य में आने वाली आंधी, तूफ़ान, बारिश इत्यादि का पता लगा सकते हैं.

Barometer का इस्तेमाल करके ही Weather Forecasting Companies, हमे आने वाले ख़राब मौसम को लेकर सचेत करती हैं. वायु की वजह से पृथ्वी की सतह पर पड़ने वाला दबाव, को मापना इतना जरुरी इसलिए है, ताकि हम, पृथ्वी के किसी भी कोने में रहने से पहले यह ध्यान रख पाए, वो जगह इंसानों के रहने लायक है या नहीं.

अगर वहां पर प्रतिदिन आंधी, तूफ़ान जैसे अकारण मौसम में बदलाव होते रहेंगे तो कोई भी इंसान उस जगह पर खाने योग्य किसी भी फसल की खेती नहीं कर पाएगा. इसी कारण वश वहां पर मानव जाती की संरचना होने Possible नहीं है. वातावरण में उपलब्ध हवा का दबाव, कई सारे अन्य वातावरण में उपलब्ध पदार्थों पर भी निर्भर करता है.

जैसे कि: अगर हवा में Humidity ज़्यादा है, तो हवा ठंडी और धीमी चलती है, वहीँ अगर हवा में पानी की मात्रा काम है, तो वह ऊपर की तरफ जाती है. इसके अलावा हमें हवा में धूल की मात्रा ज़्यादा देखने को मिलती है. आम तौर पर हमे गर्मियों के दिन में ऐसा देखने को मिलता है.

Barometer एक ऐसा आविष्कार है जो हमे हवा में होने वाली इन सभी गतिविधियों के बारे में बताता है और अगर कुछ ख़राब होने वाला है तो, उसके लिए हमें पहले से सचेत रखता है.

Barometer Se Kya Mapa Jata Hai

Barometer से हमारे आस पास में उपलब्ध हवा के दबाव की जानकारी को मापा जाता है. आम तौर पर, वायु से पृथ्वी पर होने वाले दबाव की जानकारी को Sea Level के Pressure के हिसाब से मापा जाता है. पर हर जगह समुद्र ना होने की वजह से, इस Device में बताने वाले एक Average Value को Base Value मानकर, हम पृथ्वी पर उपलब्ध बाकी सतहों पर भी हवा का दबाव माप सकते हैं.

एक संशोधन में ऐसा साबित किया गया है कि, अगर हम आम सतहों से एक मीटर की ऊँचाई पर जाते हैं, तो हवा का Pressure 10 mmHg के दर से प्रति मीटर पर कम होता है.

Barometer Ka Upyog

Barometer का उपयोग करना बहुत आसान है. इस Device में Mercury (पारा) भरा होता है, इस वजह से इसका अवकलन mmHg के दर से किया जाता है. जब भी हम किसी ऊंचें या गहरी सतह पर जाते हैं, तो यह Device इसके आस पास की हवा में उपलब्ध दबाव के अनुसार प्रति Milimeter के हिसाब से Mercury के Level को बढ़ाता एवं घटाता है.

यह Device BP Check करने वाली Machine की तरह देखने में होता है. इसमें एक Scale बना होता है, जिसके बिच में Mercury का Level आस पास की हवा के दबाव के हिसाब से बढ़ता/ घटता रहता है. Barometer Device का उपयोग करने से पहले आपको इसका Calibiration करना होता है.

ध्यान रखें आप इस Device का Calibiration, ऐसे किसी समय या जगह पर ना करें, जहाँ पहले से Cyclone या तेज़ बारिश होने की आशंका है. आपको इस Device का Calibiration ऐसे मौसम में करना चाहिए, जब ना ही हवा में किसी भी प्रकार की नमी हो और ना ही मौसम खुला मौसम हो.

Calibration के लिए आपको इसके पीछे उपलब्ध 2 Screw को, हल्का सा दाईं या बाईं तरफ घूमाना होता है. इन 2 Screw में से एक Barometer का होता है और दूसरा Tourniquet का होता है. यह Device बिना किसी तरह के Battery या बिजली के इस्तेमाल से चलता है.

बैरोमीटर के प्रकार
  • Cistern Barometer
  • Angle or Diagonal Barometer
  • Aneroid Barometer
  • Digital Barometer
Barometer Kaise Kaam Karta Hai

Barometer में उपलब्ध पारा, हमारे आस पास में उपलब्ध हवा के दबाव की जानकारी हमे देता है.

Barometer Ka Istemal Kaise Karen

Barometer का इस्तेमाल करने के लिए आपको इसे एक स्थिर एवं शांत जगह पर कुछ देर के लिए रखना होता है. इसके बाद यह Device खुद आपको, आपके आस पास के वायुमण्डल की जानकारी देता है.

Barometer Is Discovered By

Barometer का आविष्कार Torricelli द्वारा पन्द्रवीं शताब्दी के वक़्त किया गया था.

आशा करते हैं आपको Barometer Kya Hai और Barometer Se Kya Mapa Jata Hai, पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Varun है. मैं gyanians.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Technical Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Apps और Hardwares की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ. मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें. मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *