Linux OS क्या है, जाने लाइनक्स का Structure, #9 लाभ,2024

| | 7 Minutes Read

आज हम Article की मदद से जानेंगे Linux OS Kya Hai और Linux Ka Structure.

इसके साथ ही हम आपको Linux से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

Linux OS Kya Hai

लिनक्स OS एक System Software है जो Computer Systems और Users के बीच Interface का काम करता है. सन 1991 में Linus Torvalds ने डेवेलोप किया था. शुरूआत में इसे केवल Personal Computer के लिए बनाया गया था. इसके बाद इसका इस्तेमाल Server, Mainframe Computer और Supercomputer में किया जाने लगा था.

Linux का इस्तेमाल Router, Car, Television, Smart Watch, Video Game Console इत्यादि में भी किया जाता है. यह कंप्यूटर सिस्टम के हार्डवेयर और Resources को Maintain करने का काम करता है.

यह अन्य Operating System की तुलना में ज्यादा Secure OS है. इसमें सुरक्षा के लिए किसी Antivirus Program की आवश्यकता नहीं होती है. इसके मदद से हम अलग-अलग Hardware Device को Operate करते है.

Linux OS ओपन Source ऑपरेटिंग सिस्टम है, जिसे Free में Download सकते है. इसकी Speed, Security, Performance Stability और Open Source होने के करण लिनक्स अन्य OS से बेहतर माना जाता है.

Linux Ka Structure

Kernel: कर्नेल सबसे मुख्य भाग है, इसकी मदद से ही मुख्य काम होते है. कंप्यूटर सिस्टम में जितने भी Devices है. उन्हें Kernel Control करता है जैसे कि CPU, Sound Card, Speaker Graphic Card इत्यादि.

Kernel के कार्य:

  • कंप्यूटर सिस्टम में Connect डिवाइस को मैनेज करता है.
  • सिस्टम की Memory को मैनेज करने का काम करता है.
  • Kernel, CPU के काम को मैनेज करता है. जैसे Process को सही Execute कर रहा है या नहीं.
  • यह फ़ाइल सिस्टम एवं Interrupt को हैंडल करता है.

System Library: सिस्टम लाइब्रेरी एक Program है जिससे Computer सिस्टम के OS की Performance बढ़ाने के लिए उपयोग किया जाता है. Kernel से Communicate करने के लिए इसे बनाया गया है. लिनक्स की सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली System Library: Gnu C Library.

Shell: shell, यूजर और OS के बीच Interactive और Non Interactive इंटरफ़ेस की सुविधा देता है. यह Commands को Read तथा प्रोग्राम को Execute करने के लिए Request भेजता है. इसलिए इसे Command Interpreter कहते है. इसके द्वारा हम Commands, Program और Script को Run करते है.

Hardware: Hardware में वो सभी Parts आ जाते है, जिनसे मिलकर कंप्यूटर बना होता है. हार्डवेयर के उदाः Cpu, Hard Drive, Ram, Rom इत्यादि.

Utilities : Utility एक प्रोग्राम है जो User को OS की ज्यादा से ज्यादा Functionality की सुविधा प्रदान करता है.

Linux Ke Labh

1. C , C ++, Java , Python और Ruby जैसी सभी Programing Language को सपोर्ट करता है.

2. Open Source होने की वजह से इसका Source Code सबके लिए उपलब्ध होता है.

3. इसमें यूजर को Access के लिए Login Id और पासवर्ड की जरूरत होती है.

4. Open Source होने के कारण यूजर इसे Free में डाउनलोड कर सकता है.

5. Linux ऑपरेटिंग सिस्टम का Size कम होता है जिससे यह Device के लिए Lightweight OS है.

6. Linux अन्य OS की तुलना में Stable होते है. मलतब कंप्यूटर सिस्टम चलाने के लिए इसे बार बार Reboot करने की ज़रूरत नहीं होती है.

7. इसका इस्तेमाल Embedded System और Server Application में भी किया जाता है.

8. किसी भी सॉफ्टवेयर को Speed के साथ Update किया जा सकता है.

9. लिनक्स Single Command पर Based OS है जोकि Windows की तरह Interactive,  User Interface की सुविधा देता है.

Linux Ke Nuksan

1. लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम को अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे Windows, Mac, Android OS के मुकाबले सीखना आसान नही होता है.

2. यह High Quality के Video Games को Support नही करता है.

3. इसमें किसी भी प्रकार का Customer Service, Support नही दिया जाता है.

4. लिनक्स सिस्टम में किसी तरह की ख़राबी आ जाने पर इसके ठीक करने में मुश्किल होती है.

5. इसमें Hibernation वाला Feature भी नहीं होता है. इस Feature की मदद से Workload को कम करके Performance को बढ़ाया जाता है.

6. इसमें Errors या Bugs को खोजना मुश्किल होता है.

Linux Operating System Ka Upyog

1.  Firefox ब्राउज़र को Graphical Interface देने के लिए लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग किया जाता है.

2. अलग-अलग प्रकार के Server में उपयोग किया जाता है. जैसे कि Web Server, Database Server, File Server, Email Server इत्यादि.

3. Open Source होने की वजह से कई Desktop में इसका इस्तेमाल किया जाता है.

4. यह Multiprocessor Operating System है जिससे एक ही System में दो या दो से ज्यादा CPU का उपयोग किया जा सकता है.

5. Software OS, Headless Server OS, Cloud OS इत्यादि में इसका इस्तेमाल किया जाता है.

Kali Linux Se Kya Hota Hai

काली Linux एक Debian Based Linux Operating System है जिसका इस्तेमाल Ethical Hacking के लिए किया जाता है. हैकिंग आसान बनाने के लिए इसमें पहले से ही Penetration Tools एवं सॉफ्टवेयर Pre Loaded आते है. इसे Worldwide इस्तेमाल किया जाता है.

Cyber Security जैसे कार्यो के लिए Kali Linux का उपयोग किया जाता है. 13th मार्च साल 2013 में एक Offensive Security ने काली लिनक्स को Develop किया था. इसे Debian में इस Rewrite किया गया था.

लिनक्स कौन सा सॉफ्टवेयर है

लिनक्स एक Open Source सिस्टम सॉफ्टवेयर है जो Computer और User के बीच Interface का काम करता है.

लिनक्स कब और किसने विकसित किया था

लिनक्स को सन 1991 में Linus Torvalds ने विकसित किया था.

अगर आपको Linux OS Kya Hai पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Saloni है. मैं gyanians.com की Writer हूँ. मुझे Softwares से जुड़ी हिंदी में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Softwares की जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरी आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *