WIFI Calling क्या है, वाई फाई कॉलिंग कैसे करते हैं, Setup

| | 8 Minutes Read

क्या आप WIFI Calling के बारे में जानकारी ढूंढ रहे हैं? क्या आप भी WIFI Calling की सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं?अगर हाँ, तो आप सही जगह हैं, आज हम आपको इस Article में बताएँगे WIFI Calling Kya Hai और WIFI Calling Kaise Kare की पूरी जानकारी

इसके साथ ही हम आपको WIFI Calling से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: WIFI Calling कैसे बंद करें, WIFI Calling के लिए Settings, WIFI Calling के लिए Apps इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article पढ़ने से Wifi Calling क्या है के बारे में पढ़ने से….

Wifi Calling Kya Hai

Wifi Calling एक Calling सुविधा है, जिसका इस्तेमाल करके आप बिना Network वाले Area में भी बड़ी आसानी से, किसी भी व्यक्ति को Call करके उस व्यक्ति से Call के माध्यम से बात कर सकते हैं. इसमें Calling का समय Normal Sim Card वाले Call की तरह ही चलता है.

इस सुविधा का यह फायदा है, कि हमें किसी से भी बात करने के लिए अपने Sim Card में Recharge कराने की जरूरत नहीं पड़ती, हम Internet द्वारा दुनिया के किसी भी कोने से, किसी को भी Call लगाकर बात कर सकते हैं.

Wifi Calling Kaise Karte Hai

1.सबसे पहले अपने Phone की Settings में जाएं.
2.यहां पर Network Settings >> SIM Card Settings के Option पर Click करें.
3.SIM Card Settings में आपको WIFI Calling की सुविधा मिल जाती है.
4.आपको इस WIFI Calling के Option को Enable करना होगा.
5.इसके बाद आपको आपके Smartphone को Wifi से Connect करना होगा.
6.इसके बाद, आप Normal Calling App से Call कर सकते हैं.
7.इस बार यह Call आपके SIM Card से ना जाकर, WIFI की मदद से होता है.
Wifi Calling Kaise Karte Hai

Wifi Calling में सामने वाले व्यक्ति को आपके Number से ही Call आता दिखता है. इसके बाद, आप जब भी किसी को Call करते हैं, तो यह Call आपके SIM Network से न जाकर, आपके WIFI से जाता है. WIFI Calling हर किसी के लिए निशुल्क है. इसके लिए बस आपको उस Operator का SIM इस्तेमाल करना होगा जिसका आप WIFI इस्तेमाल कर रहे हैं.

WIFI Calling Kaise Kare

इस सुविधा को आपके Smartphone में शुरू करने के लिए, आपको सबसे पहले आपके Phone की Settings में जाना होगा. इसके बाद वहां से Network Settings >> SIM Card Settings में जाना होता है. यहां पर आपको Make Calls Over WIFI का Option देखने को मिल जाता है.

यह Option: On करते ही आपके फोन में यह सुविधा चालू हो जाती है.

इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए फिर आपको किसी WIFI Network से Connect होना होगा. इसके बाद आप आपकी Contact List में से किसी को भी Call कर सकते हैं. इस बार यह Call, WIFI Network के Through Connect होता है. यह Call लगाने का कोई अनोखा तरीका नहीं है.

इस तरह के Calls में बस आपका SIM Network आपके WIFI Network से Switch हो जाता है.

WiFi Calling Setup Kaise Kare

Wifi Calling करने के लिए, सबसे पहले इस बात का ध्यान रखें की आप आपके उसी Company का SIM Card इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसका का WIFI उपलब्ध है. जैसे कि: अगर आपके घर में Airtel का WIFI Connection है, और आप आपके Smart Phone से WIFI Calling करना चाहते हैं, तो आपके फोन में Airtel Company का SIM Card होना अनिवार्य है, तभी आप WIFI Calling का लुफ्त उठा पाएंगे.

WIFI Calling इस बात पर निर्भर नहीं करता की आपके SIM Card में Recharge है या नहीं. यह इस बात पर निर्भर करता है कि, आपके पास उस Company का SIM Card है या नहीं, जिससे आप WIFI Connection की सुविधा ले रहे हैं. इसके अलावा JIO, Vodafone, Airtel इत्यादि जैसे Network Providers अपने-अपने Wifi Services उपलब्ध कराते हैं.

अगर आपके पास इन Companies का SIM Card है एवं इनका WIFI Connection उपलब्ध है, तो आप WIFI Calling का लाभ उठा सकते हैं.

Wifi Calling Kaise Band Kare

सबसे पहले अपने Smartphone की Mobile Settings >> Network Settings >> SIM Card Settings पर Click करना होगा. यहां पर आपको Wifi Calling का Option देखने को मिल जाता है. आपको इसे Disable करना होगा. इस बटन को Disable करते ही, आपके Phone में WIFI Calling की सुविधा बंद हो जाती है.

  • WiFi Calling Kaise Karte Hain

    Wifi Calling करने के लिए, आपको आपके Phone का Wifi On करके Wifi से Connect होना होता है. इसके बाद आप Normal Call करने की विधि से, Wifi Calling का लुफ्त उठा सकते हैं.
     

  • WIFI Calling Ke Liye Apps

    Wifi Calling के लिए आप JioJoin App का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल आप तभी कर पाएंगे जब आप आपके JIO Fibre के Range में होंगे.

आशा करते हैं आपको WIFI Calling Kya Hai और WIFI Calling Kaise Karte Hai, पोस्ट पसंद आई होगी.

अगर इसके बाद भी आपको कोई सुझाव या समस्या है तो आप निचे दिए Comment बॉक्स का पूरा लुफ्त उठा हमसे सवाल पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Saloni है. मैं gyanians.com की Writer हूँ. मुझे Softwares से जुड़ी हिंदी में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Softwares की जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरी आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *