VPN Master क्या है, कैसे चलाते हैं, VPN Master App Download

आज हम जानेंगे की VPN Master Kya Hai और VPN Master Kaise Chalate Hain इस App को इस्तेमाल करने के फायदे क्या हैं, इस App को Download कैसे करें.
इस Article के जरिए हम आप तक ज्यादा से ज्यादा सही एवं सच्ची इनफार्मेशन पहुँचाना चाहते हैं तथा App के बारे में कोन सा App हमारे लिए सही है कोन सा नही.
Table of Contents
VPN Master Kya Hai
VPN Master एक Online App है जिसकी मदद से हम अपना Real Location छुपा कर किसी अन्य देश के सर्वर से वो कंटेंट एक्सेस कर सकते है जो हमारे देश में उपलब्ध नही है.
VPN को हम Virtual Private Network के नाम से भी जानते हैं जिसका मतलब यह है की, हमारे पब्लिक Network से जिस डाटा को कोई भी देख सकता था वो अब एक Encrypted फॉर्म में है अथवा यह डाटा सिर्फ वो ही सर्वर पढ़ सकता जिसके लिए यह Information भेजी गयी है.
बाकी के Nodes के लिए बस एक Destination Address उपलब्ध होता है.
VPN Ke Bare Mein Jankari
VPN का इस्तेमाल आज के वक़्त में 5 करोड़ से भी ज्यादा Users कर रहे हैं उनके डाटा को Leak होने से बचाने के लिए.
VPN की मदद से आप किसी भी तरह का कंटेंट कहीं से भी एक्सेस कर सकते हैं बीएस इसमें Internet के स्पीड की दिक्कत आती है क्यूंकि,
इस सर्विस का इस्तेमाल कर हम डायरेक्ट उस सर्वर से कनेक्ट होते हैं जहाँ पर डाटा Actually में उपलब्ध अथवा हमारे Nearest सर्वर्स में वो हमारे इस्तेमाल के लिए Ban कर दिया गया है.
तो डाटा की Travelling इतनी ज्यादा दूर से ओने के कारण हमे स्पीड थोड़ी कम जरुर मिलती पर हमारा डाटा पब्लिक Network में भी Privately हम तक पहुँचाया जाता है.
VPN Master Kaise Download Karen
आप VPN Master App को यहाँ निचे दिए हुए Button पे Click कर के भी Download कर सकते है.
या ये स्टेप्स Follow कर के भी VPN Master App डाउनलोड कर सकते है.
- पहले अपने फ़ोन में Play Store App खोलें.
- फिर टॉप पे सर्च बार में क्लिक करें और टाइप करें VPN Master.
- ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में VPN Master – Super VPN Proxy App टॉप सर्च में आने लगेगा.
- Install बटन पे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जायेगा और कुछ ही देर में VPN Master App ऑटोमेटिकली Install भी हो जायगा.
VPN Master Kaise Chalate Hain
VPN Master App का इस्तेमाल करना बहुत आसान है. इस App का इस्तेम्माल करने के लिए आपके Smartphone का एंड्राइड Version 4.2 या उस से उपर का होना अनिवार्य है.
इस App का इस्तेमाल करने के लिए अगर आप Wifi सुविधा का इस्तेमाल करते हैं तो ही आप इस App का पूरा लुफ्त उठा सकते हैं.
इस App Open करते ही आपको इस App के कुछ Terms अथवा Conditions को Follow करना होगा जिसमें वो साफ़ आपको बता देते हैं की वो आपके फ़ोन से बस उतनी ही Information लेते हैं जितनी,
एक Sender End से Receiver End तक डाटा पहुँचाने की जरुरत.
इसे Continue करते ही आपको इस App के कई सारे फायदे देखने को मिल जाते अथवा इस App को इस्तेमाल करने का एक Trail वक़्त आपको दिया जाता है जिसके बाद आपको सब्सक्रिप्शन लेना अनिवार्य है इस App का पूरा लुफ्त उठाने के लिए.
यह ट्रायल Period 7 दिनों के लिए Free में उपलब्ध है इसके बाद यह App आपके द्वारा दिए गये Account Details से खुद ही पैसे काट लेगा.
अगर आप यह App नही इस्तेमाल करना चाहते तो आपको यह सब्सक्रिप्शन 7 दिन होने के पहले ही Un-Subscribe करना होगा.
इसके बाद आप इस App में आपके Gmail Id से डायरेक्ट लॉग इन कर सकते हैं अथवा आपके Payment Details Google Play Store पर आपको देखने को मिल जाते हैं.
इस App के Open होते ही by Default यह ऑटो मोड पर रहता है जिसमें यह आपके Nearest Abroad सर्वर से जुड़ जाता है आपको Services उपलब्ध करने के लिए.
आप यहाँ पर आपके स्पीड अथवा पिंग अनुसार सर्वर बदल भी सकते हैं.
VPN Ke Fayde
- विपिन का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप इससे किसी भी ब्लॉक वेबसाइट को एक्सेस कर सकते हैं.
- इसे इस्तेमाल कर आप आपकी रियल Ip Address छुपा सकते हैं.
- इसका इस्तेमाल कर अपने क्या सर्च किया है उसकी प्राइस भी बरकरार रहती है.
- जिओ सर्विस फ्री में हर तरह के Android/ IOS Devices के लिए उपलब्ध है.
- इन सर्विसेस का इस्तेमाल कर आप अपना डाटा हैकर से बचा सकते हैं.
VPN Master App – FAQs
VPN Kaise Chalate Hain
VPN चलाना बहुत ही आसान है आपको कोई भी थर्ड पार्टी VPN एप्लीकेशन इंस्टॉल करना है इसके बाद आपको बस मोहब्बत करने का बटन दबाना होता है. उसके बाद यह ऐप खुद से ही आपको डिफॉल्ट बेस्ट सर्वर पर कने करा देता है वह आपकी आईडी छिपाने में मदद करता है.
आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट VPN Master Kya Hai और VPN Master Kaise Chalate Hain, पसंद आई होगी.
अगर इसके बाद भी आपको कोई सुझाव या समस्या है तो आप निचे दिए Comment बॉक्स का पूरा लुफ्त उठा हमसे सवाल पूछ सकते हैं.
- HTTPS क्या है, HTTPS कैसे काम करता है, S का मतलब, ErrorCodes
- EDGE क्या है, EDGE के क्या Features हैं, History, Advancement
- Biometric Device क्या है, कैसे काम करता है, फायदे, प्रकार
- Ring Topology क्या है, कैसे काम करता है, फायदे नुक्सान, प्रकार
- 3G क्या है, 3G Spectrum क्या है, Services के फायदे, इस्तेमाल
kya yah illegal he