Khabri App क्या है, खबरी ऐप से पैसे कैसे कमाए, 3 आसान तरीके

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Khabri App Kya Hai और Khabri App Se Paise Kaise Kamaye की पूरी जानकारी.
इसके साथ हम आपको Khabri App से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Khabri App Download Kaise Kare, Khabri App Par Account Kaise Bnaye, Khabri App Istemal Kaise Kare इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article Khabri App क्या है के बारे में पढ़ने से…
Khabri App Kya Hai
Khabri App Local एवं राष्ट्रीय स्तर के समाचार उपलब्ध कराने वाला Platform है. इसकी मदद से आप आपके आस पड़ोस की ख़बरों के साथ साथ राष्ट्रीय एवं अंतर् राष्ट्रीय समाचारों के बारे में जान सकते हैं. इस Platform पर उपलब्ध सभी News, Article या Video के Format में देखने को मिलते हैं.
आप यहाँ पर समाचार, मोटिवेशन, म्यूजिक, कविताएं, अपने फेवरेट सेलेब्रिटी की बाते इत्यादि देख सकते हैं. यह App उनके लिए फायदेमंद है जो Radio सुनना पसंद करते हैं. दुनिया मे आज भी करोड़ों लोगो को TV या मोबाइल पर वीडियो देखना अच्छा नही लगता. ऐसे में Khabri App उनके लिए एक शानदार Application साबित हो सकता है.
Khabri App, Music Apps की तरह Online News Sharing प्लेटफार्म है, जहाँ पर आप अपनी Local भाषा में Express News, Current Affairs, नौकरी, राशिफल, कहानियाँ, Motivational Podcast, Radio इत्यादि सुन सकते हैं. इसके अलावा आप Khabri App पर अपना एकाउंट बनाकर खुद भी Content पोस्ट कर सकते है.
इस तरह आप इस App से पैसे भी कमा सकते हैं. भारत मे Khabri App 18 अप्रैल 2016 में लांच हुआ था. इस Application के अभी तक 1+ लाख से ज्यादा Downloads हो चुके हैं. इस App को Google Playstore पर 4.4 की रेटिंग दिया गया है.
Khabri App पर आपको सभी बड़े Channels जैसे कि: NDTV, CNN, Indresh RC, MD Motivation, Mann Ki Awaaz, ABBY VIRAL, AWAL ENGLISH, VINAY SIR, TS MADAN इत्यादी सुनने को मिल जाते हैं.
Khabri App Se Paise Kaise Kamaye
खबरी App से पैसे कमाना बहुत आसान है, जिस तरह लोग Youtube पर वीडियो शेयर करके पैसे कमाते है, ठीक उसी तरह आप खबरी App पर ऑडियो शेयर करके पैसे कमा सकते हैं. Khabri App पर जब लोग आपके ऑडियो सुनते हैं तो आपको इसके पैसे मिलते हैं.
जब आपके Audios पर 25,000 Monthly Listen होते हैं, तो आपको ₹5,000/- मिलते हैं, वहीं जब ये 50,000 Listen होते हैं, तो आपको ₹10,000/- मिलते हैं. खबरी ऐप से पैसे कमाने के लिए आपको खबरी App में अपना चैनल बनाकर रोज ऑडियो पोस्ट करना होता है.
जैसे-जैसे आप खबरी App पर कॉन्टेंट अपलोड करते हैं, आपके सुनने वालों की संख्या बढती जाती है. इससे आपका लेवल बढ़ता जाता है और आपकी Earning भी बढ़ती जाती है.
- YouTube से पैसे कैसे कमाए, Youtube से कमाने के 6 Best तरीके
- UC News पर Account कैसे बनाए, Registration कैसे करें
- Kutumb App क्या है, कुटुंब ऐप से पैसे कैसे कमाए, संगठन बनाएं
Khabri App Par Account Kaise Bnaye
Khabri App पर Account बनाने के लिए इसे Open करें, उसके बाद Mobile Number डालकर आगे बढ़े पर Click करें, अब OTP Submit करते ही आपका यहाँ पर अकाउंट बन जाता है. उसके बाद आपसे आपका नाम पूछा जाएगा, इसके बाद आपकी रुचियाँ पूछी जाती है. जैसे कि: समाचार, सरकारी नौकरी, एक्सप्लोर करें, प्रेरणा.
इस एप्लीकेशन की खास बात है कि आप यहाँ से किसी भी सरकारी नौकरी से जुड़े डेली Updates ले सकते हैं. आप जनरल नॉलेज के Updates ले सकते हैं. इन Updates के लिए आपको यहां उस सरकारी परीक्षा का चयन करना होता है.
SSC CGL | SSC CHSL |
SSC JE | SSC CPO |
RRB ALP | INDIAN RAILWAYS |
BIHAR LOC | BIHAR LDC |
RRB JE | SSC MTS |
Khabri App Istemal Kaise Kare
Home: Khabri App के होम पेज पर आपको ट्रेंडिंग, लेटेस्ट खबरें, सरकारी नौकरी, प्रेरणा, मोटिवेशन इत्यादि के ऑडियो पॉडकास्ट मिल जाते हैं. इन सभी के साइड में उपलब्ध प्ले बटन पर क्लिक करके आप ऑडियो सुन सकते हैं.
Library: इसपर क्लिक करते ही आपको यहां पर उपलब्ध सभी Top Creators के चैनल देखने को मिल जाते हैं. इसके अतिरिक्त आपको उन ऑडियो की लिस्ट भी दिखाई जाती है, जिन्हे आपने Follow कर रखा है.
Notification: खबरी App में आपको यहाँ ब्रेकिंग न्यूज़ के Notifications का Instant Update यहाँ देखने को मिल जाता है.
Search Bar: खबरी App पर आप Search Bar से कोई भी ऑडियो या चैनल को सर्च कर सकते हैं.
Settings: यहां पर आप प्रोफाइल और सेटिंग्स की श्रेणियां देख सकते हैं, भाषा बदल सकते हैं, Reminder लगा सकते हैं इत्यादि.
Application: इसमें आप डार्क मोड भी On कर सकते है, ब्रेकिंग न्यूज़ पॉपअप नोटिफिकेशन भी On कर सकते है. ऐप शेयर कर सकते है और अगर आपको इस एप्लीकेशन से जुड़ा कोई भी सुझाव देना है, तो आप आपका Feedback दे सकते हैं.
- Public App क्या है, पब्लिक ऐप से पैसे कमाए, Local News बनाएं
- Josh App क्या है, Josh App से पैसे कैसे कमाए, Account बनाए
- Quora क्या है, क्वोरा से पैसे कैसे कमाए, इस्तेमाल कैसे करें
Khabri App Download Kaise Kare
- पहले अपने फ़ोन में Play Store App खोलें.
- फिर टॉप पे सर्च बार में क्लिक करें और Khabri टाइप करें.
- ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में Hindi News & Govt Jobs Updates में आने लगेगा.
- Install बटन पे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जाएगा और कुछ ही देर में Khabri App ऑटोमेटिकली Install भी हो जाता है.
App Name: | Khabri – Current Affairs & Hindi Audio News |
App Size: | 5 MB |
Developer: | GuruTricks |
Release Date: | Nov 16, 2021 |
- प्रधानमंत्री Modi Ji से Contact कैसे करें, 6 आसान तरीके
- Blog से पैसे कैसे कमाए, 6+ Blogging Ideas in Hindi
- Wikipedia क्या है, विकिपीडिया अकाउंट कैसे बनाएं, इस्तेमाल करें
आशा करते हैं आपको Khabri App Kya Hai और Khabri App Se Paise Kaise Kamaye पोस्ट पसंद आई होगी.
अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.