Josh App क्या है, Josh App से पैसे कैसे कमाए, Account बनाए,2024

| | 12 Minutes Read

आज हम जानेंगे की Josh App Kya Hai और Josh App Se Paise Kaise Kamaye इस App को इस्तेमाल करने के फायदे क्या हैं, Download कैसे करें इत्यादि के बारे में पूरी जानकारी.

Josh App Kya Hai

Josh एक Short Video Sharing Platform है जहाँ आप Short Videos को देख एवं अपलोड भी कर सकते है. अगर आपको Shorts वीडियो बनाने का शौक है तो यह प्लेटफार्म आपके लिए है. यहां पर आप आपके Unique Shorts Videos बनाकर Upload कर सकते हैं.

Josh App Se Paise Kaise Kamaye

1.Affiliate Marketing करके पैसा कमाए.
2.Sponsorship से पैसा कमाए.
3.Promote Small Creator.
4.Referral Apps से पैसे कमाए.
5.Product Review करके पैसा कमाए.
6.Colaboration करके पैसा कमाए.
1. Affiliate Marketing करके पैसा कमाए

Josh App में आप Affiliate Marketing करके पैसे कमा सकते हैं. इसके लिए आप किसी E-Commerce Site. जैसे Amazon, Myntra, Flipkart, Alibaba, Snapdeal इत्यादि के Affiliate Links शेयर करके पैसे कमा सकते हैं.

आप किसी Blog/ Website पर Product Review की Video बनाकर, Share कर पैसे कमा सकते हैं.

2. Sponsorship से पैसा कमाए

Josh App का इस्तेमाल करते करते जब आपकी Fan Following बढ़कर 10k, 50k, 100k, 1M इत्यादि पर पहुँच जाती है, तब आप Brands, Companies के Sponsorship करके भी पैसे कमा सकते हैं. आप जितने ज़्यादा लोगों को Influence कर जितनी ज़्यादा बिक्री करते हैं, आप उतने ही ज़्यादा पैसे कमा सकते हैं.

3. Promote Small Creator

यह एक प्रकार का Promotion करने का तरीका है जो Sponsorship से मिलता जुलता है. वहां आप बड़ी Companies का Promotion करते हैं और यहां आप छोटे Creators को Followers Gain करने में मदद करते हैं. आप उनके चैनल/ कंटेंट को Promote करके पैसे चार्ज कर सकते हैं.

4. Referral Apps से पैसे कमाए

आप आपके Online UPI Apps को रेफर करके पैसे कमा सकते हैं. ऐसे बहुत से Apps हैं जिनका आप जोश ऐप पर Review करके पैसे कमा सकते हैं. जैसे कि: Paytm, Winzo Gold, Google Pay Phone Pe, Dream11 इत्यादि. आप यहाँ पर Trading Apps जैसे कि: Grow, Zirodha, Upstox आदि बारे में लोगों को बता कर ज़्यादा से ज़्यादा पैसे कमा सकते हैं.

5. Product Review करके पैसा कमाए

आप अलग अलग एवं market में आने वाली नई Companies के प्रोडक्ट/ Services को Promote करके पैसे कमा सकते हैं.

6. Colaboration करके पैसा कमाए

आप आपके Pages के Competitor pages के साथ Colaboration करके भी पैसे कमा सकते हैं. इसके लिए आप दोनों को एक दूसरे के Pages के लिए Video Shoot करके अपने अपने Pages पर Upload करना होता है. इसी के साथ आप एक दूसरे के Live में जुड़कर एक दूसरे के Followers Increease कर सकते हैं.

Josh App Ke Bare Mein Jankari

यह App Daily Hunt द्वारा Develop किया गया है. यह एक स्वदेशी App है. इस App में आप अपनी Videos को Beautify कर सकते हैं, Effects/ Filters लगा सकते हैं और उन्हें Publish कर ज़्यादा से ज़्यादा Likes Comments पा सकते हैं. इस App को Playstore पर 4.1+ रेटिंग मिली है.

Josh App आपको Whatsapp Status Videos, Viral Videos और अन्य प्रकार के Videos उपलब्ध कराता है. इसमें आपको जो Videos अच्छी लगती हैं, आप उन्हें Save कर सकते हैं. आप यहाँ से ली गई Videos को आपके दोस्तों से Share भी कर सकते हैं.

Josh App Par Account Kaise Banaye

Josh App पर Account Setup करने के लिए सबसे पहले इस App को Open करें. उसके बाद आपके सामने Choose Language का Option मिलता है, यहाँ पर आपको अपनी Default Language जैसे Hindi, English इत्यादि Select करनी होती है. अब आप निचे की तरफ Profile आइकॉन पर क्लिक करके आगे बढ़ सकते हैं.

उसके बाद आपको Continue with Phone नंबर के विकल्प पर क्लिक करना होता है. आप यहाँ पर आपके Gmail ID या Facebook ID से भी Sign up कर सकते हैं. अब आपके दिए फ़ोन नंबर/ ID पर एक OTP प्राप्त होगा, जिसे Fill करके Account Verify हो जाता है और आप आगे बढ़ सकते हैं.

अब अपनी इच्छा अनुसार User Name डालकर और Continue पर क्लिक करें. Congratulations आपका Account Josh App पर Create हो गया है.

Josh App Kaise Use Kare

जोश App को Use करना बेहद आसान है. Josh App में आपको Viral/ Trending Videos, Funny Video Songs, Pet Videos, Cute Status, Whatsapp Status आदि प्रकार की Videos देखने एवं  Download करने को मिल जाते हैं. आप इस एप पर बिना अकाउंट बनाए भी Videos देख सकते हैं.

Home: यहाँ पर आपको Trending या आपके Interest अनुसार Videos दिखाए जाते हैं.

Search: इस ऑप्शन में आप अपने Interest के हिसाब से Videos खोजकर देख सकते हैं.

Upload: Upload के Section में आप अपनी वीडियो Create कर सकते हैं या फ़ोन में उपलब्ध Videos को Upload कर सकते हैं. यहाँ आपको बहुत सारे Filters, Music और अन्य Features इस्तेमाल करने को मिल जाते हैं. आप यहाँ अपनी वीडियो को Attractive बना सकते हैं.

Profile: यहाँ पर आप अपने Profile को Build कर सकते है और जोश App के लिए Post Create कर सकते हैं.

Notification: इस ऑप्शन में आप आपके द्वारा शेयर किए गए Likes, Comment, Tags इत्यादि को Track कर सकते हैं.

Josh App Ke Fayde
  • Josh App में आप 5 सेकंड से 64 सेकंड की Videos बना सकते हैं.
  • जोश एप पर आपको 12 भारतीय भाषाओँ का Support मिल जाता है.
  • जोश एप का इंटरफ़ेस आसन होने की वजह से कोई भी इसे बड़ी आसानी से उपयोग कर सकता है.
  • इस App में सभी प्रकार की केटेगरी के Vidoes उपलब्ध हैं.
  • इसमें App में आप अपनी पसंदीदा विडियो को डाउनलोड करके Offline Save कर सकते हैं.
  • जोश App एक भारतीय एप्लीकेशन है जिसका इस्तेमाल करना सुरक्षित है.
Josh Par Video Upload Kaise Kare

Josh App पर Video Upload करने के लिए सबसे पहले आपको App Open करना है, फिर आपको Bottom Middle में बने Plus Button पर क्लिक करें, अब आपके सामने एक New Page Open हो जाएगा. यहाँ पर आपको बहुत सारे Editing एवं Mixing Options देखने को मिल जाते हैं.

आपको Bottom में Album का Option देखने को मिलेगा. इसपर क्लिक करके आप आपकी गैलरी से कोई भी वीडियो Choose कर सकते हैं. Video Choose करने के बाद आपको इसपर फ़िल्टर लगाने के लिए बहुत सारे Options देखने को मिल जाते हैं. जैसे कि: Effects, Text, Stickers, Music इत्यादि.

आप अपनी पसंद के अनुसार वीडियो को Edit कर सकते हैं. आपको यहाँ Slow Motion और Video Rotate करने का Option मिल जाता है. इसके बाद आपको Next पर Click करना है, अब आपके द्वारा लगाए गए Filters Apply हो जाते हैं.

अब आपको अपनी वीडियो के लिए Title और Hashtags लिखना है, फिर Post पर Click कर देना है. आपकी वीडियो जोश App पर अपलोड हो जाती है.

Josh App Kaise Download Karen

  • Josh App Install करने के लिए सबसे पहले आप अपने Phone मे Playstore Open कर लीजिए.
  • Playstore के Search Bar में Type करना है Josh App, आपके सामने Josh की Official App आ जाएगी.
  • आपको उस पर क्लिक करना है, उसके बाद Install Button पर Click करें.
  • इसके बाद कुछ समय में Josh App आपके Phone में Install हो जाती है.
App Name:Josh App
App Size:95 MB
Developer:Josh Team
Release Date:05-Jul-2020
Josh App Kis Desh Ka Hai

Josh App एक भारतीय App है.

आशा करते हैं आपको Josh App Kya Hai और Josh App Se Paise Kaise Kamaye, पोस्ट पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Varun है. मैं gyanians.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Technical Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Apps और Hardwares की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *