Bluetooth कैसे चालू करें, ब्लूटूथ Connect कैसे करें, Mobile/ PC,2024

| | 8 Minutes Read

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएंगे की Bluetooth Kaise Chalu Kare और Bluetooth Kaise Connect Karte Hain की पूरी जानकारी.

साथ ही हम आपको इस Article में Bluetooth इस्तेमाल करने से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे की: Laptop में Bluetooth कैसे चालू करे, Bluetooth की कीमत, Bluetooth कैसा दिखता है, इत्यादि की पूरी जानकारी के लिए विस्तार में पढ़ें.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Bluetooth कैसे चालू

Bluetooth Kaise Chalu Karte Hain

1. अपने मोबाइल फ़ोन को ON करें.

2. उसके बाद फ़ोन पर नीचे Swipe करें.

3. इसके बाद Bluetooth Icon पे Click करें.

4. इससे आपके Phone में Bluetooth On हो जाता है.

Bluetooth Kaise Connect Karte Hain

Bluetooth Connect करने के लिए सबसे पहले दोनों Devices में Bluetooth ON करें. इसके बाद Add Devices पर Click करें. अब आपके सामने कुछ Devices का List देखने को मिल जाता है. यहाँ आपको उस Device को Select करना है जिसमें आप Data भेजना चाहते हैं.

फिर आपको Pairing Code Enter करके Verify कराना होता है. यह Verify होते ही आपका Devices उससे Connect हो जाता है.

Mobile Se Bluetooth Kaise Connect Kare

Phone में Bluetooth Setting को Enable करें. इसके बाद New Device को सर्च करें. Device Search होते ही आपको कई सारे Devices का नाम देखने को मिल जाता है. अब उस Device को चुने जिससे आप Connect करना चाहते है. Connection होने पर आपको Pairing Code Verify करना होता है. यह Code Verify होते ही आपका Mobile Bluetooth से Connect हो जाता है.

Computer Me Bluetooth Kaise on Kare

अपने Computer सिस्टम में Bluetooth ON करने के लिए सिस्टम के Action Center पर जांए. आपको Action Center >> All Settings >> Menu >> Bluetooth का Option दिखेगा. इसके बाद Bluetooth को ON कर दें. इसके अलावा अगर आपके System में Bluetooth नहीं है, तो आप External Bluetooth Module ले सकते हैं.

Bluetooth Ki Kimat

Bluetooth कई तरह के होते है जैसे- Bluetooth हैडफ़ोन, Bluetooth Keyboard, Bluetooth माउस और Bluetooth Speaker जो किसी भी Bluetooth Audio Device से Connect हो सकते है.

Market या फिर Online Shopping Platform में Bluetooth की कीमत अलग होती है लेकिन Bluetooth की कीमत अलग – अलग Devices पर भी निर्भर करती है की आप कौन सा Bluetooth Device ले रहे है.

Bluetooth Sanchar Ke Upyog Kya Hai

1. Bluetooth का उपयोग Wireless Handsets में किया जाता है.

2. Bluetooth Technology पर Biased कई Devices Market में Available है. जैसे: Bluetooth Headphone, Bluetooth Keyboard और Bluetooth Mouse इत्यादि.

3. Bluetooth से Device को Connect कर हम Files, Images और Mp3 या Mp4 डाटा को Exchange कर सकते हैं.

4. Wireless Mouse और Keyboard का उपयोग Laptop और Computer में किया जा रहा है.

5. Market में  Bluetooth Biased Printer का उपयोग बढ़ गया है.

6. Bluetooth का उपयोग Data Logging Devices में किया जाता है.

7. Bluetooth Technology के माध्यम से Computer और Laptop में Data Exchange करना आसन हो गया है.

Bluetooth Se Photo Kaise Bheje

1. सबसे पहले Bluetooth Option को ON करें.

2. इसके बाद उस Device से Connect करें, जिसमें फाइल/ फोटो भेजना चाहते हैं.

3. इसके बाद फाइल/ फोटो को Select करके Options में जाएं.

4. फिर Share Option पर Click करें.

5. यहाँ आपको Bluetooth का Option Select करना है.

6. इसके बाद आपके Devices से Connected Device में वह File चली जाती है.

Bluetooth Ka Number

1. सबसे पहले अपने फ़ोन में Bluetooth On करें. इसके बाद फ़ोन की Settings में जाएं.

2. इसमें About Phone के Option को Select करें. यहाँ Status Option Select करें.

3. Status में आपको Bluetooth Show होगा. यहाँ आपको Bluetooth Number मिल जाता है.

Bluetooth Kitne Ki Aati Hai

मार्केट या फिर Online Shopping Platform में Bluetooth की कीमत अलग होती है लेकिन Bluetooth की कीमत उनके Devices पर भी निर्भर करती है की आप कौन सा Bluetooth Device ले रहे है जैसे-

DevicesPrice
Bluetooth Audio DeviceStarting Range ₹2,099
HOC USB Bluetooth Device₹599 से ₹10,000
Bluetooth Wireless हैडफ़ोन₹1000 से ₹50,000
Ear Bluetooth Neckband₹500 से ₹1,599
Bluetooth On-Ear हैडफ़ोन₹1500 से ₹3,990
Bluetooth Kaisa Network Hai

Bluetooth एक PAN (Personal Area Network) Network है.

आशा करते हैं आपको Bluetooth Kaise Chalu Kare और Bluetooth Kaise Connect Karte Hain, पोस्ट पसंद आई होगी.

अगर इसके बाद भी आपको कोई सुझाव या समस्या है तो आप निचे दिए Comment Box का पूरा लुफ्त उठा हमसे सवाल पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Saloni है. मैं gyanians.com की Writer हूँ. मुझे Softwares से जुड़ी हिंदी में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Softwares की जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरी आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *