Bluetooth कैसे चालू होता है, कैसे Connect करे, ठीक करे, कीमत

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएंगे की Bluetooth कैसे चालू होता है और Bluetooth का कैसे Connect करते है की पूरी जानकारी.
साथ ही हम आपको इस Article में Bluetooth इस्तेमाल करने से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे की: Laptop में Bluetooth कैसे चालू करे, Bluetooth की कीमत, Bluetooth कैसा दिखता है, इत्यादि की पूरी जानकारी के लिए विस्तार में पढ़ें.
तो चलिए शुरू करते हैं Article Bluetooth कैसे चालू
Table of Contents
- Bluetooth Kaise Chalu Hota Hai
- Bluetooth Kaise Chalu Karen
- Bluetooth Kaise Connect Karte Hain
- Computer Me Bluetooth Kaise on Kare
- Bluetooth Ki Kimat
- Bluetooth Ka Photo
- Bluetooth Sanchar Ke Upyog Kya Hai
- Bluetooth Se Photo Kaise Bheje
- Bluetooth Se App Kaise Bheje
- Bluetooth Ka Number
- Bluetooth Kaisa Network Hai
- Bluetooth Kaise Karte Hai
- Bluetooth Kise Kahate Hain
- Bluetooth Kitne Ki Aati Hai
- Bluetooth Kyon Nahin Chal Raha Hai
- Bluetooth Mein Awaaz Nahin a Rahi
- Bluetooth on Karne Se Kya Hota Hai
- Kya Computer Me Bluetooth Hota Hai
- Kya Laptop Me Bluetooth Hota Hai
- Bluetooth ओपन क्या है
Bluetooth Kaise Chalu Hota Hai
Bluetooth को किसी Device में चालू करने का तरीका सभी में एक जैसा नही होता है. हमारे फ़ोन में Bluetooth Setting का Option सामने होता है तो Computer सिस्टम में Setting के Option में जाकर देखना होता है. उदाहरण:-
Mobile Phone चालू करने के लिए-
- अपने मोबाइल फ़ोन को ON करें.
- उसके बाद फ़ोन की Screen को नीचे Swipe करें.
- Screen को Swipe करते ही Icon में Bluetooth Mode होगा.
- उस Mode को on करते ही Bluetooth on हो जाएगा.
Bluetooth Kaise Chalu Karen
Bluetooth को किसी भी Device में चालू करने का तरीका अलग हो सकता है. यदि आप Bluetooth को अपने फ़ोन या Laptop, Computer इत्यदि में चालू करना चाहते है तो इसका तरीका इस प्रकार है.
Mobile Phone में Bluetooth को चालू करने के लिए-
- सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन को ON करें।
- उसके बाद फ़ोन की Screen को नीचे की ओर Swipe करें.
- Screen को Swipe करते ही आपको Bluetooth का Icon दिखेगा.
- इसपर Click करते ही Bluetooth चालू हो जाएगा.
Laptop या Computer में Bluetooth चालू करने के लिए-
- अपने Computer System को on करें.
- Computer की Screen पर उपलब्ध Window Icon को Select करें.
- Window में उपलब्ध Setting Option को Click करें.
- Setting Option की Top Screen में Search Box होगा.
- Search Box में Bluetooth लिखकर Search करें.
- Search करते ही Bluetooth Setting Option on होगा.
- Bluetooth Setting में जाकर इसे on या Off कर सकते हैं.
Bluetooth Kaise Connect Karte Hain
Computer Device या फ़ोन में Bluetooth को on करने का तरीका दोनों में अलग होता है लेकिन इन Devices में Bluetooth को Connect करने का तरीका कुछ हद तक एक जैसा ही है. Bluetooth को Device से Connect करने के लिए-
- Phone या Computer में Bluetooth की Setting को Enable करें
- Bluetooth को on करके New Device को सर्च करें.
- Device Search होते ही उस Device के नाम को Select करें.
- जिस भी Device को Connect करना चाहते है.
- तो उस Device से अपने Device को Connect कर Pair बना लें.
- दूसरे Device से Pair बनते ही ब्लूटू Connect हो जाएगा.
Computer Me Bluetooth Kaise on Kare
अपने Computer सिस्टम में Bluetooth on करने के लिए-
- Computer सिस्टम के Action Center पर जांए.
- आपको Action Center में All Setting के Option को Select करना होगा.
- All Setting के Menu में Bluetooth का Option दिखेगा.
- Bluetooth के Option को on कर दें.
Bluetooth Ki Kimat
Bluetooth कई तरह के होते है जैसे- Bluetooth हैडफ़ोन, Bluetooth Keyboard, Bluetooth माउस और Bluetooth Speaker जो किसी भी Bluetooth Audio Device से Connect हो सकते है.
Market या फिर Online Shopping Platform में Bluetooth की कीमत अलग होती है लेकिन Bluetooth की कीमत अलग – अलग Devices पर भी निर्भर करती है की आप कौन सा Bluetooth Device ले रहे है.
Bluetooth Ka Photo

Bluetooth Sanchar Ke Upyog Kya Hai
Bluetooth Technology को Develop हुए काफी समय हो चूका है. आजकल Bluetooth Technology का Use बहुत ज्यादा किया जाने लगा है.
Bluetooth का इस्तेमाल अलग-अलग Device में किया जा रहा है, जानते है Bluetooth संचार के उपयोगो के बारे में:
- Bluetooth का उपयोग Wireless Handsets में किया जाता है.
- Bluetooth Technology पर Biased कई Devices Market में Available है. जैसे: Bluetooth Headphone, Bluetooth Keyboard और Bluetooth Mouse इत्यादि.
- Bluetooth से Device को Connect कर हम Files, Images और Mp3 या Mp4 डाटा को Exchange कर सकते हैं.
- Wireless Mouse और Keyboard का उपयोग Laptop और Computer में किया जा रहा है.
- Market में Bluetooth Biased Printer का उपयोग बढ़ गया है.
- Bluetooth का उपयोग Data Logging Devices में किया जाता है.
- Bluetooth Technology के माध्यम से Computer और Laptop में Data Exchange करना आसन हो गया है.
Bluetooth Se Photo Kaise Bheje
Bluetooth के माध्यम से किसी दूसरे Device में Photo, Mp3, Mp4 इत्यादि फाइल भेजने के लिए इन Steps से आप Photo भेज सकते है:
- सबसे पहले Computer सिस्टम या फ़ोन में Bluetooth के Option को on करें.
- Bluetooth on करने के बाद जिस भी फाइल या फोटो भेजना चाहते है उस फ़ोन या Computer से Connect करें.
- Connect करने के लिए Available Device से Pair बना लें.
- Pair बनते ही दोनों Device आपस में Bluetooth से Connect हो जाएंगे.
- इसके बाद फाइल या फोटो के Option पर जाएं.
- जिस भी फोटो को भेजना चाहते है उसे Select करके Share के Option पर Click कर दें.
- Share Option में आपको Bluetooth Option को Select करना है.
- जैसे ही Bluetooth Option चालू होगा ये आपको Connecting Device को Share करने का Option देगा.
- जिसे Select करते ही आपकी फोटो Share हो जाएगी.
Bluetooth Se App Kaise Bheje
Bluetooth से किसी दूसरे Device में App भेजने के लिए दोनों Device में Bluetooth App Sender का होना जरुरी है. Bluetooth से App भेजने के Steps इस प्रकार है:
- अपने फ़ोन पर Play Store से Bluetooth Sender App को Download करें.
- दोनों Device में Bluetooth App Sender का होना जरुरी है
- दोनों Device में Bluetooth Sender App को Open करें.
- Open करने के बाद दोनों Device में App के जरिए Pair बना है.
- Bluetooth Sender App में हमारे Device में Installed सारे Apps Show होने लगते हैं.
- जिस भी App को Share करना चाहते है उसे Select करें.
- Select करने के बाद Pairing Device के Option को Select कर App को Share कर दें.
Bluetooth Ka Number
हर Device का एक Bluetooth Number होता है जिसे उस Bluetooth का Ip Address भी कह सकते है Bluetooth Number हर Device का अलग होता है फ़ोन में Bluetooth Number देखने के लिए कुछ Steps है जो इस प्रकार है:
- सबसे पहले अपने फ़ोन को on करें.
- फ़ोन Screen को नीचे Swipe कर Bluetooth को on कर दें.
- इसके बाद फ़ोन की Setting पर जाएँ.
- फ़ोन की Setting में About Phone Option को Select करें.
- About Phone में Status Option को Select करें.
- Status में Other Option के साथ Bluetooth भी Show होगा.
- जहाँ पर आप को Bluetooth Number मिल जाएगा.
Bluetooth Kaisa Network Hai
Bluetooth एक Pan (Personal Area Network) Type Network है. जब Bluetooth Wireless Technology का उपयोग कर एक Device से दुसरे Device को Connect करते है तो Bluetooth आपस में Connect कर किसी भी File और Data को Exchange कर सकता है.
Bluetooth Kaise Karte Hai
अगर App किसी Device को Bluetooth से Connect करते है तो आप उस माध्यम से किसी भी फाइल या डाटा को Exchange कर सकते है इसके अलावा आप Mp3 और Mp4 फाइल को भी Device से Share कर सकते है.
Bluetooth की मदद से आप App को भी एक Device से दूसरे Device पर Transfer कर सकते है इसके लिए दोनों Device में Bluetooth App Sender का होने जरुरी है इसे आप Play Store से Download करके किसी भी App को Share कर सकते है.
Bluetooth Kise Kahate Hain
Bluetooth कम दुरी पर काम करने वाली एक Wireless Technology है जो Connecting Device में फाइल या डाटा को Transfer करने के लिए Pan(personal Area Network) बनती है, जिसकी मदद से डाटा को दो Device के बीच Exchange किया जाता है.
Bluetooth में दो या इससे अधिक Device को आपस में Connect किया जा सकता है. जैसे-मोबाइल फ़ोन या Computers जो Data या File को बिना Wire की मदद से एक Fix Distance में रहकर Transmit करता है.
Bluetooth Kitne Ki Aati Hai
मार्केट या फिर Online Shopping Platform में Bluetooth की कीमत अलग होती है लेकिन Bluetooth की कीमत उनके Devices पर भी निर्भर करती है की आप कौन सा Bluetooth Device ले रहे है जैसे-
Devices | Price |
Bluetooth Audio Device | Starting Range ₹2,099 |
HOC USB Bluetooth Device | ₹599 से ₹10,000 |
Bluetooth Wireless हैडफ़ोन | ₹1000 से ₹50,000 |
Ear Bluetooth Neckband | ₹500 से ₹1,599 |
Bluetooth On-Ear हैडफ़ोन | ₹1500 से ₹3,990 |
Bluetooth Kyon Nahin Chal Raha Hai
जब कभी आपके फ़ोन में Bluetooth ठीक से काम नही कर रहा होता है या फिर on नही होता है इसका कुछ और भी करण हो सकता है जो इस प्रकार है-
- कुछ Device ऐसी होती है जो बैटरी कम होने पर Bluetooth बंद कर देती है.
- Device का ख़राब होना भी कारण हो सकता है.
- Device के Wire का Lose Connection होना.
- पानी में गिरने की वजह से Device काम करना बंद कर सकता है.
- ज्यादा पुराना होने की वजह दे चालू न होना.
- Connecting Device ज्यादा होने के कारण.
- Device में Data Share करते समय Pairing न बनाना.
- Bluetooth की Fix Distance दे बाहर Device को Connect करना.
Bluetooth Mein Awaaz Nahin a Rahi
जब कभी भी हम Bluetooth का इस्तेमाल करते है, तो ऐसे में कई बार हमारे Bluetooth से कोई आवाज़ नहीं आती. इसके पीछे कुछ ये कारण हो सकते हैं:
- आपके Bluetooth की Battery का कम होना.
- आपके Bluetooth के अंदर का कोई तार टूट जाना.
- ज़्यादा देर इस्तेमाल न करने की वजह से Auto-Disconnect हो जाना.
- दोनों Device की Pairing का Disconnect होना.
- आपके Bluetooth में अगर पानी चला गया है तो उस वजह से भी आवाज़ नहीं आती है.
- ज़्यादा पूराना Device होने के कारण इसके Circuit में खराबी आ जाना।
- Bluetooth में Search Mode Off होने की वजह से कई बार ये दूसरे Devices से नहीं Connect होता है.
- Bluetooth की Fix Range से बाहर Device को Connect करना.
Bluetooth on Karne Se Kya Hota Hai
Bluetooth का उपयोग हम एक Device से दूसरे Device में डाटा को आपस में Exchange करने के लिए करते है. यह Devices को एक Fix Range में Connect करने का काम करता है. यह दूसरे Devices को Wirelessly Connect करता है.
जब कभी हम अपने फ़ोन में Bluetooth को ON करते है तो यह एक Personal Area Network बना देता है, जिसके कारण एक Device किसी दूसरे Device से जुड़कर File को Share एवं Receive कर पाते हैं.
- Devops क्या है, Devops क्यों इस्तेमाल किया जाता है, Tools
- Airtel से Data Transfer कैसे करे, Balance कैसे Transfer करे
Kya Computer Me Bluetooth Hota Hai
Computer सिस्टम में Bluetooth होता है लेकिन निर्भर करता है की आप Computer का कौन सा Version Use कर रहे है, क्योंकि Computer के कुछ Old Version में Bluetooth फीचर नही दिया जाता था.
इसके अलावा Computer की Setting में भी Bluetooth का Option होता है. अगर बात की जाए Windows 10 Computer की उसमे Bluetooth फीचर होता है जो की Computer सिस्टम के Window की Setting में होता है।
Kya Laptop Me Bluetooth Hota Hai
Laptop में Bluetooth होता है. लेकिन Laptop में कुछ पुराने Version में Bluetooth का Option नही दिया जाता था, इसे अपने Laptop में अलग से Install करना होता था. आजकल के Latest Laptops में Bluetooth होता है. इसे आप Windows की Setting में जाकर चालु कर सकते हैं.
- SATA क्या है, SATA कहाँ इस्तेमाल होता है, फायदे, कीमत
- OTG क्या होता है, OTG कैसे चलाते हैं, Uses, कीमत, Full Form
Bluetooth ओपन क्या है
Bluetooth एक ओपन Network की तरह काम करता है जो किसी Fix Range पर Data को Exchange करता है. यह Process Wireless Technology Biased है जिसे Bluetooth Open भी कह सकते है.
जो Connecting Device में फाइल या डाटा को Transfer करने के लिए Pan(Personal Area Network) बनती है जिसकी मदद से डाटा को दो Device के बीच Exchange किया जाता है.
- Png क्या है, Png का मतलब क्या है, कैसे Convert करें, Full Form
- Call Transfer कैसे करे, कैसे हटाए, क्या होता है, Tricks
आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट Bluetooth क्या होता है और Bluetooth कैसे काम करता है, पसंद आई होगी.
अगर इसके बाद भी आपको कोई सुझाव या समस्या है तो आप निचे दिए Comment Box का पूरा लुफ्त उठा हमसे सवाल पूछ सकते हैं.
- HTTPS क्या है, HTTPS कैसे काम करता है, S का मतलब, ErrorCodes
- EDGE क्या है, EDGE के क्या Features हैं, History, Advancement
- Biometric Device क्या है, कैसे काम करता है, फायदे, प्रकार
- Ring Topology क्या है, कैसे काम करता है, फायदे नुक्सान, प्रकार
- 3G क्या है, 3G Spectrum क्या है, Services के फायदे, इस्तेमाल