Gallery में Photo कैसे छुपाए, 2 Sec में Photos Hide कैसे करें

Gallery Me Photo Kaise Chupaye और Photos Ko Hide Kaise Kare

अक्सर हमारे Smartphones में कुछ ऐसे Pictures/ Videos होते हैं जिन्हे हम Private रखते हैं. अगर आप अभी अपने Private Data को Hide करने से जुडी जानकारी ढूंढ रहे हैं तो आप सही जगह हैं.

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे की Gallery Me Photo Kaise Chupaye और Photos Ko Hide Kaise Kare की पूरी जानकारी.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Gallery में Photo कैसे छुपाए पढ़ें से…….

Gallery Me Photo Kaise Chupaye

Step 1: इसके लिए आपको सबसे पहले PlayStore App Open करना होगा. इसके बाद Hide Photos लिखकर Search करना होता है.

Step 2: इसके बाद आपको निचे दिख रहे Application पर Click करना होता है. अब आप Hide It Pro App को Install कर लें.

Whatsapp Video, Audio Or Photo Hide Kaise Kare

Step 3: Install होने के बाद आपको यह App Audio Manager के नाम से दिखने लगता है. इसे Open करने के बाद आपको ऊपर लिखे Audio Manager पर Long Press करना होता है.

Phone ki Gallery se Whatsapp Media Hide Kaise Kare in hindi

Step 4: इसके बाद आपको Create PIN/ Password का Option देखने को मिल जाता है.

Phone ki Gallery se Whatsapp Media Hide Kaise Kare

Step 5: Password Set करते ही इस App का Dashboard आपके सामने खुल जाता है. यहाँ पर आपको 6 Options देखने को मिल जाते हैं.

Step 6: इसके बाद आपको जिस भी File को छुपानी है आप वह Option Select कर यहाँ पर वह File Add कर सकते हैं.

Photos,videos ko mobile mai kese hide kare

Step 7: ध्यान रखें यहाँ पर Add की गई File आपके Phone के File Manager में भी आपको देखने को नहीं मिलती है. अगर कोई व्यक्ति इस Application को Uninstall कर देता है तो वह Files भी Delete हो जाती हैं.

Photos Ko Hide Kaise Kare

Photo Hide करने के लिए निचे दिए Steps को फॉलो करें:

Total Time: 2 minutes

Go To File Manager

सबसे पहले अपने Mobile के File Manager में जाएँ.
वहां पर जाकर उस File (Audio, Video, Picture या Folder) को Select करें जिसे आप Hide करना चाहते हैं.

Click and Long Press the Content

अब उस File या Folder को Select करके Menu Option आने का इंतज़ार करें.
यह Menu 2 से 3 Second में आ जाता है.

Click on Rename Option

इसके बाद आपको Rename Option पर Click करना होता है.
How to hide images and videos on my Android phone without any app

Add Dot Before File Name

अब आपको उस File या Folder के Name के आगे Dot (.) लगाना है.
उसके बाद आपको Ok पर Click कर File को Save कर देना है.
Gallery vault se image, video, audio or documents ko hide Kaise kare

Done !!

Congratualtions !! अब आपकी File/ Photo Hide हो जाती है.

Photo Chupane Ka Apps

App Name:Hide Photos, Video and App Loc
App Size:20 MB
Developer:ANUJ TENANI
Release Date:Oct 19, 2014
Gallery Se Private Photo Kaise Nikale

Step 1: इसके लिए आपको दुबारा से File Manager में जाना होता है. यहाँ पर आपको File Manager की Settings में जाना होता है.

Step 2: यहाँ पर आपको Show Hidden Items का Option देखने को मिल जाता है. इसपर Click करते है आपके File Manager में जितनी भी Hidden Files/ Folders हैं आपको दिखने लग जाती है.

Android Mobile Par Videos & Photos Ko Hide Kaise Kare
Photo Ko Private Kaise Kare

पोस्ट में बताये गए दोनों तरीकों से Photo Hide किये जा सकते है. जिसमे लोग App वाला तरीका ज्यादा चुनते है.

गैलरी में फोटो कैसे छुपाए

Gallery से Photo को Hide करना बहुत ही आसान है आपको बस सब Photo एक Folder में डालना है और उसके बाद उस Folder को Rename कर के (.) लगा देना है नाम के आंगे बस आपका Photo Hide हो जायेगा.

Photo Private Kaise Kare

Photo को Private करने के दो तरीके है एक बिना App का और एक App के साथ आप दोनों तरीके पोस्ट में पढ़ सकते है.

Gallery Me Photo Hide Kaise Kare

Gallery के Photo को छुपाना आसान है हमारी पोस्ट में दी गई Steps को Follow करो और आप बड़ी ही आसानी से Photos Hide कर पाओगे.

आशा करते हैं आपको Gallery Me Photo Kaise Chupaye और Photos Ko Hide Kaise Kare Post पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Questions & Answer:
Yoti App Kya Hai और Yoti App Kaise Use Kare

Yoti App क्या है – Yoti App कैसे Use करे | Yoti App Download

Apps
Google Assistant Kya Hai और Google Assistant Istemal Kaise Kare

Google Assistant क्या है, Google Assistant इस्तेमाल कैसे करें

Apps
Hakuna App Kya Hai और Hakuna App Istemal Kaise Kare

Hakuna App क्या है, Hakuna App इस्तेमाल कैसे करें, Download

Apps
Author :
सु-सुवागातम Gyanians इस वेबसाइट का मकसद है लोगो को हिंदी भाषा में ज्ञान प्रदान करना उनके द्वारा पूछे गए प्रिश्नों के उत्तर देना और यह कार्य करने के लिए हम तात्पर्य है. आप Gyanians को लोगों के साथ शेयर करके हमारी सहायता कर सकते है .
Questions Answered: (5)
Hema says:

सर बहुत हेल्पफुल जानकारी शेयर की है आपने इस आर्टिकल में, आपके पोस्ट को पढने के बाद मुझे अच्छी जानकारी मिली धन्यवाद!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *