Utility Software क्या होता है, किसे कहते हैं, प्रकार, उदाहरण

आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएँगे की Utility Software क्या होते हैं और Utility Software किसे कहते हैं की पूरी जानकारी.
साथ ही हम आपको Utility Software से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: Utility Software के प्रकार, Utility Software इस्तेमाल कैसे करे, Utility Software के उद्धरण इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article Utility Software क्या होता है पढ़ने से…..
Table of Contents
Utility Software Kya Hota Hai
यह Softwares के Application Software होते हैं. यह Computer System में होने वाली Activity को Manage करने का काम करते हैं. जो Softwares System में पहले से उपलब्ध होते हैं, उन्हें Utility Softwares के नाम से जानते हैं. इसके अलावा कुछ Utility Applications को System में अलग से Install करना होता है.
ये ऐसे Software है जो Computer System की Function Activity को Configure, Optimize, Troubleshoot और Maintain करने का काम करता हैं, वह Utility Softwares कहलाते हैं. इस Software के अंतर्गत Disk Defragmenter, Screen Server, Antivirus, Security इत्यदि जैसे Softwares आते हैं.
इन Software को Computer System और Software Infrastructure को Maintain करने के लिए Develop किया जाता है. ये Storage, Performance, Background Activities आदि को Maintain करने में मदद करता है. यह Softwares Activity को Configure, Optimize करने के साथ-साथ Troubleshoot भी करता है.
Utility सॉफ्टवेर अलग-अलग प्रकार के होते है. कुछ Anti Malware Softwares सिस्टम को प्रोटेक्ट करते है, वहीँ कुछ मेमोरी की एक्स्ट्रा Space को मैनेज करने का काम करते है.
Utility Software Kise Kahate Hain
Computer सिस्टम की Performance और Functional Activity को जो Software Maintain करते है उन Software को Utility Software कहते है. Utility सॉफ्टवेर Computer में होने वाले background Tasks को Maintain करता है.
Utility Software अलग-अलग तरह के होते है. कुछ हमारे System को Malware से Protect करते है. तो कुछ Software System की Functionality पर काम करते हैं. Computer सिस्टम की बेहतर Performance के लिए हम कई Utility Software का उपयोग करते है.
ये Software Computer System के कार्य करने की क्षमता को बेहतर बनाने में मदद करते है. इसके साथ ही Utility Software सिस्टम की Performance और Accomplishment को बढाने का भी काम करता है.
कुछ Application Software System को एंटी-वायरस से भी Protect करते हैं. इन Software के System में उपलब्ध होने से Computer Secure और Smoothly Perform कर पाता है.
Utility Software Ke Udaharan
Utility Software के उदाहरण इस प्रकार हैं:
- Anti-Virus
- File Manager
- Space Cleaner
- Encryption Tool
- Screen Server
- Font Size Manager
- Memory Tester
- Debuggers
- Disk Fragments
- Devops क्या है, Devops क्यों इस्तेमाल किया जाता है, Tools
- Call Transfer कैसे करे, कैसे हटाए, क्या होता है, Tricks
Utility Software Ke Prakar
Utility Software के प्रकार:
- Disk Manager/ Cleaner: Computer सिस्टम में मौजूद Extra Space की सफाई के लिए Disk Cleaner और Manage के लिए Disk Manager Application का उपयोग किया जाता है.
- File Manager: इस Application के इस्तेमाल से Computer में मौजूद फाइलों को Manage किया जाता है. जैसे फाइल को Save करना, हटाना, फाइल Edit करना आदि शमिल होता है.
- Security: जब हम Computer में Internet का Use करते है, जिससे मैलवेयर(malware), Hacking का खतरा बना रहता है. इसके लिए हमें Security प्रोग्राम की जरूरत होती है. Security प्रोग्राम Computer सिस्टम को Hacking और Malware जैसे खतरों से बचाते है.
- File Compression Program: फाइल कम्प्रेशन प्रोग्राम Computer सिस्टम में मौजूद फाइल के आकार को कॉम्प्रेस कर करने का काम करता है. जिससे Computer की Storage Drive में जगह बच जाती है. इसकी मदद से सिस्टम मेमोरी में ज्यादा डाटा Store कर सकते है. Computer में किसी फाइल को कॉम्प्रेस करने से उस फाइल का साइज़ कम हो जाता हैं.
- Backup and Recovery Tool: Backup और Recovery Tool Data और File की Recovery का काम करते हैं. किसी भी फाइल या डाटा को Computer में Secure रखने के लिए ये Tool बहुत जरुरी होते है.
- Net क्या है, Net कैसे चलता है, क्यों नहीं चल रहा, लाभ हानि
- 2G क्या है, 2G घोटाला क्या है, G का मतलब क्या है, Speed
- Ethernet क्या है, LAN क्या होता है, Network Cable कैसे बनाए
Utility Software Ke Karya
Utility Software के कार्य इस प्रकार हैं-
- Hacking और Malware से Protect करते हैं.
- Computer में फाइल को Manage करने का काम करता है.
- Delete File के लिए Recovery और Backup सुविधा देते हैं.
- Computer को Configure और Optimize करते हैं.
- Computer की Working Performance को बेहतर बनाने में मदद करता है.
- Computer सिस्टम Software को Security Provide करते हैं.
- Computer में अप्रयुक्त डाटा को साफ़ करने का काम करता है .
- Storage File को Maintain करते हैं.
- Computer की Activity को Maintained रखता है.
- JPG क्या है, कैसे बनाते हैं, Photo की Size कैसे कम करे
- CRM Software क्या है, कैसा काम करता है, प्रकार, फायदे नुक्सान
- CMS क्या है, CMS का मतलब क्या होता है, जरुरत क्यूँ पड़ी, फायदे
- EDGE क्या है, EDGE के क्या Features हैं, History, Advancement
आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट Utility Software Kya Hota Hai और Utility Software Kise Kahate Hain, पसंद आई होगी.
अगर इसके बाद भी आपको कोई सुझाव या समस्या है तो आप निचे दिए Comment Box का पूरा लुफ्त उठा हमसे सवाल पूछ सकते हैं.
- HTTPS क्या है, HTTPS कैसे काम करता है, S का मतलब, ErrorCodes
- EDGE क्या है, EDGE के क्या Features हैं, History, Advancement
- Biometric Device क्या है, कैसे काम करता है, फायदे, प्रकार
- Ring Topology क्या है, कैसे काम करता है, फायदे नुक्सान, प्रकार
- 3G क्या है, 3G Spectrum क्या है, Services के फायदे, इस्तेमाल