Cache Memory क्या है, कहाँ इस्तेमाल होता है, Delete कैसे करे,2024
क्या आप भी आपके Smart Devices में जल्दी जल्दी Storage भरने की समस्या से परेशान हैं ? इस समस्या को ठीक करने के लिए Cache Memory को Delete करना होता है. अगर आप भी Cache Memory के बारे में जानना चाहते हैं तो आप सही जगह हैं…
आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे की Cache Memory क्या है और Cache Memory कहाँ इस्तेमाल होता है की पूरी जानकारी.
साथ ही हम आपको Cache Memory से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे की: Cache Memory के प्रकार, Cache Memory का उपयोग, Cache Memory के लाभ, Cache Memory का सिद्धांत इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article Cache Memory क्या है पढ़ने से…
Cache Memory Kya Hai
Cache Memory एक Temporary Memory है. Cache Memory को Volatile Memory भी कह सकते है. इस Memory का उपयोग Computer में Processing के समय Data को Load करने के लिए किया जाता है.
System में जब तक Power Supply चालू रहती है तब तक यह Data को Store करने का काम करती है. Power Supply बंद होने के बाद इसमें उपलब्ध Data Automatically Delete हो जाता है.
यह एक प्रकार की अस्थाई Memory है जो Data को Processing के वक्त Store करने का काम करती है. इस Memory का उपयोग Computer में CPU और Main Memory के मध्य किया जाता है. इसके उपयोग से CPU की Data Process करने की Speed बढ़ जाती है.
Cache Memory Kaise Delete Kare
Cache Memory Delete करने के कुछ Steps इस प्रकार है:
- अपने Mobile फ़ोन को On करें.
- फ़ोन में दिए गए Setting Option को Select करें.
- Setting Option में App Management के Option को Select करें.
- App Management में App List को Open करें.
- किसी भी एक App को Open करें.
- App Option में Storage Uses का Option होगा.
- Storage Uses को Select करें.
- इसके बाद आपको Clear Cache का Option देखने को मिल जाएगा.
- Clear Cache को Select करते ही Cache Memory Delete हो जाती है.
Cache Memory Ke Prakar
Cache Memory तीन प्रकार की होती है:
- Level 1 Cache Memory: इस Memory को Primary Memory कहते है. Cache CPU Chip के साथ ही जुड़ी होती है. इसकी Data Transfer की Speed ज्यादा होती है.
- Level 1 की Memory क्षमता 2KB से 64KB per core तक होती है.
- Level 2 Cache Memory: इसे Secondary Memory कहते है. यह Memory CPU से Attached नही होती है. इसे Ram की तरह काम करती है. इसकी Data Transfer की Speed Level 1 Cache से कम होती है.
- Memory क्षमता 256KB से 512KB तक होती है. जब कभी Data Level 1 में नही मिलता तब CPU Level 2 Cache से Data को Process करता है.
- Level 3 Cache Memory: यह Memory Level 1 और Level 2 Cache से बहुत कम Speed से Data Transfer करती है. इसकी Speed बहुत कम होती है. इस Memory की क्षमता 1 MB से 8 MB तक होती है.
- जब CPU को Data Level 1 और Level 2 से Process नही हो पाता तब CPU इस Memory का उपयोग करता है.
कैश मेमोरी के उपयोग
Cache Memory के उपयोग इस प्रकार है:
- Cache Memory में Data Delete होने पर Main Memory में कोई फर्क नही पड़ता है.
- किसी File को दिखने के लिए Device को बार-बार नई File नही बनाना पड़ता है.
- Cache Memory की मदद से CPU को File Access करने में आसानी होती है.
- CPU को Main Memory से Data तेज गति में उपलब्ध कराती है.
- Cache Memory की Data Load करने की speed तेज़ होती है.
- यह Data को Temporary Store कर रखने का काम करती है.
कैश मेमोरी के लाभ
Cache Memory के लाभ इस प्रकार है:
- इसके कार्य करने के Speed बहुत तेज़ होती है.
- यह Main Memory से High Speed में Data का Transfer करती है.
- इसमें Data को Temporary Store करती है.
- किसी File को दिखने के लिए Device को बार:बार नई File नही बनाना पड़ता है.
- Cache Memory Delete होने से Main Memory को कोई नुक्सान नही होता है.
- इसके कार्य करने की क्षमता Main Memory से 10 गुना ज्यादा होती है.
कैश मेमोरी के नुक्सान
Cache Memory के नुक्सान इस प्रकार है:
- Cache Memory बढ़ने से Device के कार्य करने की क्षमता कम हो जाती है.
- Cache Memory के ज्यादा होने से Device की Speed Slow हो जाती है.
- Memory में खाली Space रखना ज़रूरी होता है.
- Cache Memory को खाली करना जरुरी होता है.
- Cache बढ़ने से Device Hang होने लगते है.
Cache Memory Ka Siddhant
Cache Memory का सिद्धांत Storage Data की Reference Locality को Provide करना है. Cache Memory Processing के समय CPU और Main Memory के बीच Data को Fast Speed में Load करने का काम करती है.
Cache Memory एक Volatile Memory है. CPU द्वारा Main Memory से Data Processing के समय यह Data को Load और Store करने का कम करती है. यह Memory CPU से Attached होती है.
Cache Memory की Speed Main Memory से ज्यादा होती है जिसके कारण CPU इसे तेज़ गति से प्राप्त कर पाता है.
Computer में Cache Memory का मुख्य काम CPU से Data और Instruction को Execute करने का होता है. यह CPU से Attached होती है. Cache Memory Size में बहुत छोटी होती है.
Cache Memory की Data Processing Speed Main Memory से 10 गुना ज्यादा होती है. इसका Data Access Time 100ns तक होता है. तेज़ गति से Data को Process करने के कारण इसे Computer की सबसे तेज़ Memory कहते हैं.
- SIM Card क्या होता है, SIM Card Number कैसे निकाले, फायदे
- Airtel to Airtel Balance Transfer कैसे करे, Balance Transfer क्या होता है
आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट Cache Memory Kya Hai और Cache Memory Kahan Istemaal Hota Hai, पसंद आई होगी.
अगर इसके बाद भी आपको कोई सुझाव या समस्या है तो आप निचे दिए Comment Box का पूरा लुफ्त उठा हमसे सवाल पूछ सकते हैं.
Questions Answered: (0)