Airtel to Airtel Balance Transfer कैसे करे, Balance Transfer क्या होता है

Airtel to Airtel Balance Transfer Kaise Kare, Balance Transfer Kya Hota Hai

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे की Airtel से Airtel Balance Transfer कैसे करे और Balance Transfer करने का तरीका पूरी जानकारी.

साथ ही हम आपको Airtel से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे की: Airtel Balanace Transfer क्या होता है, Airtel Balance Transfer कैसे करते हैं इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Airtel से Data Transfer कैसे करे पढ़ने से…

Airtel to Airtel Balance Transfer Kaise Kare

Airtel to Airtel Balance Transfer करने के Steps इस प्रकार है:

  • अपने Smart Phone को on कर दें.
  • फ़ोन में दिए Dial App को Open करें.
  • Dial Paid *141# नंबर Type करें.
  • Type किए गए Number पर Call करें.
  • Call करते ही USSD Code Run होगा.
  • इसके बाद फ़ोन Screen में Option Box Open होगा.
  • इस Option Box में Share Talk Time का Option होगा.
  • Share Talk Time के सामने नंबर 1 दिया होगा.
  • दिए गए Number को Type Box में 1 लिखकर Send कर दें.
  • SMS में पूछे गए Steps को ध्यान से Follow करें.
  • Send Option के बाद जितना Balance भेजना चाहते है.
  • Balance Amount Select करके Send कर दें.
  • Send होते ही Balance Transfer हो जाएगा.

Airtel to Airtel Balance Transfer क्या होता है

एक ही नेटवर्क के दो उपयोगकर्ता Balance को एक नंबर से दूसरे नंबर में भेज सकते है. एक ही Network में Balance को भेजने की यह प्रकिया Airtel to Airtel Balance Transfer कहलाता है.

Airtel Sim Network से किसी दूसरे Number पर Balance Transfer करते है तब दूसरा Number Airtel का ही होना चाहिए. Airtel से Airtel की Service पर ही Balance को भेजा जा सकता है.

Airtel से किसी अन्य को Balance Transfer नही कर सकते हैं. Airtel से Airtel Balance Transfer Service सिर्फ Airtel उपयोगकर्ता तक सिमित होती है.

Airtel में Balance Transfer के लिए सिम में कम से कम 5 से 10 रुपये तक का Recharge होना चाहिए. इसके साथ ही एक दिन में आप एक Airtel से दूसरे Airtel Number पर केवल 5 बार ही Balance Transfer कर सकते हैं.

Airtel से Airtel केवल एक महीने में आप सिर्फ 10 Unique नंबर पर भी Balance Transfer कर सकते हैं. इससे ज्यादा Number पर Balance Transfer नही कर सकते हैं.

Balance Transfer के लिए दो तरीकों का उपयोग किया जाता है. Balance Transfer Code दूसरा Message Service का उपयोग करके Balance Transfer कर सकते हैं.

Airtel to Airtel Balance Transfer करते वक्त किन बातों पे ध्यान दें

Airtel to Airtel Balance Transfer करते वक्त निम्न बातों का ध्यान दें-

  • जिस नंबर पर Balance Transfer कर रहें ही वह Number Airtel Network का हो.
  • Airtel to Airtel में ही Balance को Transfer किया जा सकता है.
  • Airtel to Airtel में उपभोगता की Sim में Recharge होना जरुरी है.
  • Airtel में Balance Transfer करते वक्त पैसे कटते है.
  • Airtel to Airtel में 5 से 30 रूपए तक का Balance भेज सकते हैं
  • Balance Transfer के लिए Airtel Sim में कम से कम 10 रूपए तक का Balance होना चाहिए.
  • आप दिन में केवल 5 बार ही Balance Transfer कर सकते हैं.
  • एक महीने में केवल 30 बार ही Balance Transfer कर सकते हैं.
  • एक महीने में आप सिर्फ 10 Unique नंबर पर भी Balance Transfer कर सकते हैं.
  • Airtel to Airtel Balance Transfer के लिए Sms Service का उपयोग कर सकते हैं.
  • Balance Transfer के लिए Balance Transfer Code का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
Airtel To Airtel Balance Transfer Kaise Kare – FAQ
Airtel Me Balance Transfer Kaise Kare

Airtel में Balance Transfer करने के लिए आप इस Article को विस्तार में पढ़ सकते हैं.

आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट Airtel To Airtel Balance Transfer कैसे करे पसंद आई होगी.

अगर इसके बाद भी आपको कोई सुझाव या समस्या है तो आप निचे दिए Comment Box का पूरा लुफ्त उठा हमसे सवाल पूछ सकते हैं.

Questions & Answer:
Kheti Se Paise Kaise Kamaye

खेती से पैसे कैसे कमाए- एलोवेरा,अदरक,फूलो,की खेती से पैसे कैसे कमाए

Make MoneyHow to GuideKaiseKya Hai
WordPress Migration Kaise Kare - WordPress Tutorial in Hindi

WordPress Migration कैसे करे Old To New Hosting Full Tutorial Hindi

WordPress
Google Chat Kya Hai और Google Chat App Kaise Use Kare

Google Chat App क्या है, Google Chat इस्तेमाल कैसे करें,APK

AppsGoogleHow to GuideKaiseKya Hai
Author :
सु-सुवागातम Gyanians इस वेबसाइट का मकसद है लोगो को हिंदी भाषा में ज्ञान प्रदान करना उनके द्वारा पूछे गए प्रिश्नों के उत्तर देना और यह कार्य करने के लिए हम तात्पर्य है. आप Gyanians को लोगों के साथ शेयर करके हमारी सहायता कर सकते है .
Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *