Google Adsense के लिए कब Apply करें, Adsense Approval कैसे पाएं,2024
क्या आप भी आपके Blogs/ Website पर AdSense Approval से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम इस Article की मदद से जानेंगे Google Adsense Ke Liye Kab Apply Kare या Google Adsense Approval Kaise Le की पूरी जानकारी.
इसके साथ हम आपको Google Adsense से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Adsense Kya Hai, Google Adsense Se Paise Kaise Kamaye, Google Adsense Approval Kaise Le, Google Adsense Approve Kaise Kare इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article Google Adsense के लिए Apply कब करें के बारे में पढ़ने से…
Adsense Meaning in Hindi
Adsense का meaning “विज्ञापन समझ” है. ad को हम विज्ञापन और Sense को समझ कहते है.
Adsense Kya Hota Hai
Adsense गूगल का एक ऐसा प्रोडक्ट है जो की publisher को ads देता है. जो publisher, website और blog के owners इसके ads अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर लगते है.
यह उन पर google ads द्वारा दिखाए जाने वाले ads को दिखता है. अगर कोई भी user उस website पर लगे हुए ads पर click करता है तो गूगल उस publisher को हर click के पैसे देता है.
Adsense Kya Hai
Adsense एक ऐसी website है जिस पर आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए ads बनाते है और उन ads को अपनी site पर लगते है. adsense पर आप अपने blog से होने वाली कमाई को भी देख सकते है.
इसके साथ ही आप अपने blog या website पर दिखाई देने वाले ads को भी control कर सकते है. अगर आप किसी category के ads अपनी वेबसाइट पर नहीं दिखाना चाहते तो उन्हें भी control कर सकते है..
Adsense में आप एक से ज्यादा website या blog भी add कर सकते है और उन पर भी ads दिखा सकते है. आसान भाषा में कहे तो adsense पैसे कमाने का सबसे अच्छा साधन है.
Google Adsense Se Paise Kaise Kamaye
Adsense से पैसे कमाने के तीन तरीके है. इन तीन तरीकों की मदद से आप adsense में पैसे कमा सकते है.
- Blog Ads
- Website Ads
- Youtube
Blog Ads: अगर आप को लिखना पसंद है तो आप Health, Beauty, Fashion, Technology पर Blog बना कर अपने blog पर ads लगा सकते है एवं आप ads लगा कर ब्लॉग से पैसे कमा सकते है.
Website Ads: अगर आपके पास कोई ऐसी वेबसाइट है जहाँ पर users आते है तो आप ऐसी वेबसाइट से भी पैसे कमा सकते है.
Youtube Ads: अगर आपको video बनाना आता है तो आप youtube पर Gaming, Health, Beauty, Fashion, Technology पर एक Channel बना कर उस पर भी ads लगा कर पैसे कमा सकते है.
इस पोस्ट में हम Adsense को Approve कैसे करवाए इसके बारे में जानेंगे तो चलिए जानते है की Google Adsense Approval Kaise Le
- Google ADs से पैसे कैसे कमाए, ADs से कमाने के 5+ आसान तरीके
- Google AdSense क्या है, गूगल एडसेंस से पैसे कैसे कमाए, कार्य
Google Adsense Approval Kaise Le
Google Adsense का Approval लेना बहुत ही आसान है. यह आपको सुनने में अजीब लग रहा होगा की इतना आसान कैसे हो सकता है. लेकिन सच यह है की अगर एक बार आपको पता चल जाये की आप खुद Google Adsense Approve Kaise Kare तो आप जितने चाहे उतने adsense account approve करवा सकते है.
Adsense के अपने कुछ नियम है जिनका पालन तो सब करते है लेकिन जो लोग उन नियमों की बारीकी नहीं समझ पाते वह लोग अपना adsense approve नहीं करवा पाते .
बस एक बार आप adsense की policy की बारीकी समझ गए तो आप मन चाहे adsense account approval ले सकते है. नीचे हमने सभी most important point की बारीकी को आसान भाषा में समझाया है. जिसे पढ़ कर आप अगर अपने blog या website पर apply करेंगे तो आपको adsense approval 100% gureenty से मिलेगा.
चलिए जानते है Google Adsense Approval Kaise Le या फिर खुद से Google Adsense Approve Kaise Kare आसान भाषा में पूरी details के साथ
Google Adsense Approve Kaise Kare
खुद से गूगल ऐडसेंस अप्प्रोव करवाना आसान है जो तरीके नीचे दिए गए है वह तरीके तो शायद आप पहले से ही जानते होंगे लेकिन जो Important बात है वह यह है की, अपने कभी इनकी बारीकी पर ध्यान नहीं दिया.
आप नीचे इन सब की बारीकी जानेंगे ताकि आप इनकी सारी कमियों को दूर कर सके और अपने blog या website के ऊपर adsense approve करवा सके.
निवेदन: आप सभी से निवेदन है पूरी पोस्ट को बढे ही ध्यान से पढ़े
1) Blog Content
Google AdSense approval कराने के लिए ये सबसे जरूरी है की आपकी blog पर ऐसा content ना हो जिसे Google AdSense approve ना करता हो जैसे की Pornography, Gambling, Hacking और violent content.
Google AdSense ऐसी blog को बिलकुल approve नही करता है जो दुसरे blogs के content (text, image या video) को copy करके अपने blog पर publish कर देते है इसलिए आपके blog का content original होना चाइये ना की किसी का copyrighted content.
आपके content में बहुत ज्यादा images ना हो अगर आपने images use भी की है तो उनके हिसाब से content भी लिखें. अगर आपने बहुत ज्यादा images without complete description (विवरण) के use की तो भी google adsense आपके application को approve नही करेगा.
2) Blog का Design और Layout
Google AdSense approval के लिए आपका blog user friendly होना चाइये. किसी भी blog का user friendly होने से मतलब है की उस blog का design and layout ऐसा हो कोई भी user उस blog को आसानी से access कर सकें और blog पर मोजूद content को सरलता से पढ़ सकें इसलिए आपकी blog device responsive होना बहुत जरूरी है.
जिससे जब कोई user आपकी blog को computer, tablet या mobile पर खोले तो उसे blog को access करने में problem ना आयें और एक बेहतर अनुभव मिल सकें.
3) न्यूनतम (minimum) Posts/Articles/Pages
Google AdSense की तरफ से Posts/Articles/Pages की कोई minimum limit नही दी गयी है लेकिन अगर आप Google AdSense approval में किसी तरह का risk नही लेना चाहते हो तो
आपकी blog या blog पर कम से कम 40 से 50 Posts/Articles/Pages होने ही चाइये और साथ ही साथ ये अच्छी quality में हो और सब पर कम से कम 500- 600 words सही images के साथ होने चाइये.
4) Domain Name और Email ID
बहुत से लोग अपना blog BlogSpot या wordpress जैसे platform का use करके बनाते है और उन्ही platform से free sub-domain ले लेते है जैसे abc.blogspot.com या xyz.wordpress.com लेकिन google ऐसे sub-domain को इतनी प्राथमिकता (priority) नही देता जितना top level domain नाम को इसलिए Google AdSense के लिए आपके पास top level domain name होना चाइये जैसे .com .net .in इत्यादि.
इसके अलावा आपका domain name (blog) कम से कम 5-6 months पुरानीं होनी चाइये क्योंकि google adsnese को भी लगता है की किसी blog या blog को अच्छी तरह से set up होने में 5-6 months तो लग ही जाता है यहाँ set up होने से मतलब है की की No. of Posts और No. of Visitors है यानी की आपके blog पर visitors की सख्यां भी अच्छी हो जाती है.
जैसे की हमने अभी आपको ऊपर बताया की Google AdSense sub-domain name से ज्यादा top level domain name को प्राथमिकता (priority) देता है ठीख इसी तरह अगर आप अपने blog या blog के लिए जो email id देते है वो admin@gmail.com पर होने से अच्छा है आपके खुद के domain पर हो जैसे admin@yourdomain.com तो Google AdSense approval के लिए ये भी अपने आप में एक plus point है.
5) Blog के लिए कुछ जरूरी Pages
Google AdSense approval के लिए आपके blog पर कुछ pages का होना बहुत जरूरी है जैसे की about us page जिसमे आप अपने और अपने blog के बारे में बताते है, contact us page जिसमे आप एक contact form बनाते है जिससे आपके visitors आपसे contact कर सकें.
Privacy Policy Page जिसमे आप अपने visitors को बताते हो की आप उनकी कौन-कौन सी information collect कर रही हो और उनका क्या use क्या जायेगा इत्यादी, disclaimer policy page जिसमे आप visitors को blog को use करने की policy बताते हो और इनके अलावा आप comment policy page भी add करते है. ये सभी pages visitors और search engine दोनों को आपकी blog के बारे में complete information देते है.
6) Sitemap Page
बैसे तो Sitemap file हर website/blog पर होनी चाइये क्योंकि अगर आप चाहते है की आपकी website search engine के search results में नजर आये. Sitemap एक XML file होती है जिसके अंदर आपके blog में मोजूद सभी web pages के link (URL or Address) होते है और इस file को हम अलग-अलग search engine में submit करते है.
इसी file को use करके सभी search engine आपकी blog को बेहतर तरीके से crawl कर पाते है और इससे आपकी blog के प्रत्येक page की search engine में ranking अच्छी हो जाती है और Google AdSense approval के लिए एक plus point है.
7) Robots.txt File
Google AdSense approval में ये भी देखा जाता है की आपने अपने blog को success बनाने के लिए क्या-क्या किया है यानी आप blog को लेकर कितने serious है. blog को success बनाने के लिए आपके blog में robots.txt file होना जरूरी माना जाता है. Robots.txt एक simple notepad की text file की तरह ही होती है लेकिन किसी blog या blog के लिए ये बहुत आवश्यक (important) होती है
क्योंकि जब कोई भी search engine आपकी blog या blog पर आता है तो वो सबसे पहले robots.txt file को ही ढूंढता है क्योंकि robots.txt file ही search engine को बताती है की blog में किस-किस web pages और folders को crawl (देखना) है और किसे नही.
- Robots.Txt क्या है, Robots Txt क्यूँ जरुरी है, कैसे बनाएं
- YouTube से पैसे कैसे कमाए, Youtube से कमाने के 6 Best तरीके
8) Blog Traffic और Ranking
Google AdSense approve कराने के लिए आपकी blog पर कितना traffic और उसकी क्या ranking होनी चाइये इसकी कोई guideline नही है इसलिए आप इसकी चिंता ना करें लेकिन जैसा की आप जानते ही की अगर blog पर traffic नही होगा.
तो आपकी कोई income भी नही होगी इसलिए सही traffic (500-600 per day) हो जाने के बाद ही apply करें और इस बात का विशेष ध्यान रखें की आपकी blog पर जितना भी traffic है वो real हो, मतलब paid traffic ना हो.
9) Others Ads Network
Google AdSense बैसे तो बहुत से अन्य ads company के ads को support करता है लेकिन फिर भी जब आप google adsense के लिए approval कर रहें है तब से लेकर जब तक approval ना मिल जाये उन others ads company के ads code को remove कर दें इससे approval reject होने का risk नही रहता.
10) AdSense Terms and Conditions
Google AdSense Approval के लिए ये सबसे जरूरी है आपका Blog adsense की सभी terms and conditions के अनुसार ही होना चाइये. इसलिए आप google adsense की website पर जाकर सभी terms and conditions को सावधानीपूर्वक पढ़ लें.
आशा करते है की आपको ये Google Adsense Approval Kaise Le या खुद से Google Adsense Approve Kaise Kare post पसंद आई होगी. अगर आपको इस post से related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे comment करें और इस post को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें.
Questions Answered: (26)
Sir main bloggingqi Hindi language le hay to Kay may English Hindi may likh sakta Hoon…..
Koi problem To Nahi Hoga Na….
Nahi koi problem nhi hogi. ~
nil sri mera blog dekhar bata sakte hai ki uska content aur template kaise hai?
Aapka blog perfect hai brother ~
मैंने बहुत से ब्लॉग पर कई पोस्ट पढ़े है और लगभग सभी ब्लॉगर यही बोलते है कि ब्लॉग पर 50 से 80 पोस्ट पब्लिश करने के बाद ही एडसेंस के लिए अप्लाई करो तो रिस्क नही होगा ये गलत है और ये सरासर गलत इनफार्मेशन है । आपने इस पोस्ट में एक इम्पोर्टेन्ट बात बताई की एडसेंस की तरफ से पोस्ट की कोई लिमिट नही बताई गई है कि इतनी पोस्ट होने के बाद ही अप्लाई करे ये बिल्कुल सच है जो आपने अपने रीडर को सही इनफार्मेशन दी मुझे अच्छा लगा । रही बात रिस्क की तो यहां पर उन सब नए ब्लॉगर को मैं बताना चाहूंगा कि मैंने अपना खुद का एडसेंस एकाउंट सिर्फ 21 पोस्ट में approve करवाया है । और मैन तो कई लोगो से सुना है कि उन्होंने अपना एडसेंस एकाउंट सिर्फ 9 पोस्ट में approve करवा लिया है । कुछ रिस्क नही होता अगर ब्लॉग पर /day 300 से 400 विज़िटर्स आते है और आपके ब्लॉग पर 15 पोस्ट भी है तो आप एडसेंस के लिए अप्लाई कर सकते है । पर एक बात का ध्यान रहे कि /day 300 से 400 विज़िटर्स ब्लॉग को जरूर विजिट करते हो । नए ब्लॉगर की जानकारी के लिए बताता चलु की मेरा एडसेंस एकाउंट को लगभग 1 साल हो गया और मुझे आज तक एडसेंस एकाउंट में कोई भी प्रॉब्लम नही हुआ ।
Thanks for adding some words in post ….
Bhai maine 4 post ke sath apna adsense approve karwaya tha
ryt brother … google ne koi limit nhi di hui hai …but agr aap earning ke liye adsense account approve karana chahte ho to … 4 posts se kya hoga ~
Nice article sir,
Kya aap bta skte hai ki kitne baar maximum Adsense ko reapply kr skte hai
thanks Brother and adsense apply ki koi limit nhi hai ~
Sir Mera AdSense approval ho Gaya hai magar ads Kabhi show hota hai Kabhi show nhi hota hai
शुरू-शुरू में ऐसा होता है brother ~
bahut achhi jankari
Thank you ~
बहुत ही अच्छी और सरल तरीके से दी गयी जानकारी के लिए धन्यवाद , मेरा ब्लॉगिंग शुरू किये 1 साल भी नहीं हुआ है मैंने 4 महीने में ही adsence के लिए apply कर दिया था और मुझे 20 से 25 घंटो में ही approval मिल गया था, मुझे लगता है अब adsence approval पाने के लिए domain Age और 20-50 post होना मायने नहीं रखती ,
Ryt ~
aapne post ke andar jo blue color ki link ads lagai hui hai uski size bata sakte hai..
link ads hai aur responsive hai ….
HELLO SIR MERE BLOG PAR ADSENSE APPROVL NHI MIL RAHA PLASE MERA BLOG CHEK KARO AUR BATAYO MAIN KAHA PAR GALTI KAR RAHA HUN
http://www.helptrickhindi.ml/
PLEASE SIR … PLEASE
Bahut hi badhiya jankari share Kiya aapne ,aur is jankari ke wajah see hi mujhe 3 AdSense approval Mila hai,
Thanks.
Muje ye jankar bahut khushi hui …