Chrome Remote Desktop क्या है, Mobile से Control कैसे करें

| | 10 Minutes Read

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Chrome Remote Desktop Kya Hai और Mobile Se Control Kaise Kare की पूरी जानकारी.

इसके साथ हम आपको Chrome Desktop Remote से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Chrome Remote Desktop vs Teamviewer, Mobile Me Setup Kaise Kare, Chrome Remote Desktop Setup Kaise Kare इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Chrome Remote Desktop क्या है के बारे में पढ़ने से…

Chrome Remote Desktop Kya Hai

Chrome Remote Desktop एक ऐसा Chrome Extension है, जिसकी मदद से आप एक System से दूसरे System को Access कर सकते हैं. इसकी मदद से आप आपका Device दुनिया के किसी भी कोने से Access कर सकते हैं. इसके लिए आपको एक बेहतरीन Internet Connection की जरुरत होती है.

इसके बाद आप आपके PC/ Laptop को आपके Smartphone की मदद से भी Control कर सकते हैं.

Chrome Remote Desktop Setup Kaise Kare

इस Tool को Use करने के लिए, सबसे पहले आपको अपने Computer में Chrome Browser Open करना होगा. इसके बाद Chrome Browser के Profile Section में आपकी Gmail ID से Login करें.

HOW TO USE GOOGLE CHROME REMOTE DESKTOP

इसके बाद Search Bar पर Click करके, Chrome Remote Desktop Extension Search करें. अब यहाँ पर उपलब्ध Add Button पर Click करें. कुछ देर में आपका Remote Desktop Extension Automatically Install हो जाता है.

इस Extension को Open करने के लिए आप निचे दिए Button का इस्तेमाल कर सकते हैं.

आप यहाँ से Chrome Remote Desktop पर Click करके उसे Open कर सकते हैं.

Use Chrome Remote Desktop to Access Your Computer Anywhere

अब आपके सामने Chrome Remote Desktop का एक Pop-Up Window Open हो जाता है. इस Window पर आपको दो Option नजर आते हैं.

Remote Assistance: इसका Use करके आप System Control करने के लिए Help ले सकते हैं. 

My Computers: इसका Use करके आप कोई भी System Access कर सकते हैं या किसी को भी आपके Screen का Access दे सकते हैं.

chrome remote desktop vs teamviewer

इसके बाद My Computers में उपलब्ध Get Started पर Click करके आगे बढ़ें. आपको यहाँ पर 2 Options देखने को मिल जाते है. Share और Access. अगर आप अपने Computer का Control किसी और के साथ Share करना चाहते हैं, तो Share पर Click करें अन्यथा Access पर Click करें.

इसके बाद आपको यहाँ पर एक Access Code डालना होता है. अगर आप किसी का System Use करना चाहते हैं, तो आपको उसका Code डालना होता है. अगर आप किसी को आपका Access देना चाहते हैं तो आपको यह Code उससे Share करना होता है.

Access another computer with Chrome Remote Desktop

Code Enter करके Connect Button पर Click करना होता है. वहीँ अगर आप आपका Screen किसी और के साथ Share कर रहे हैं तो आपको सामने वाले की Request को Allow करना होता है.

Note: जब आप पहली बाद किसी से Screen Share करते हैं तो आपको एक Host File भी Install करनी होती है. इसके बाद ही आपका Access Code Generate होता है.

Mobile Se Desktop Kaise Control Kare

Mobile से Desktop Control करने के लिए सबसे पहले Play Store से Chrome Remote Desktop App को Install करें.

control your friend's computer remotely

अब अपने Computer के My Computers Option में जाकर Remote Connection को Enable करें. जैसे ही आप Enable करते हैं तो आपके सामने 6 Digits का Pin Show होने लग जाता है.

इसके बाद अपने Mobile में Chrome Remote Desktop App को Open करें. फिर My Computers पर Click करें. यहाँ पर आपको आपके PC का Name नजर आने लग जाता है.

उसपर Tap करके Pin Enter करें और Connect Button पर Click करें. इसके बाद आपको आपके Desktop में इस Connection को Allow करना होता है. इसके बाद आप आपके Phone से आपका Desktop Access कर सकते हैं.

best free remote access software

Note: App से Control करने के लिए आपका System और Mobile दोनों Same Email ID से Login होने जरुरी है.

Chrome Remote Control Ke Benefits

1. आप Internet के मध्यम से कभी भी, कहीं से भी, आपके Files को Access कर सकते हैं.
2. इसका Setup करना बेहद आसान है.
3. यह आपको Strong Security की सुविधा भी देता है. जैसे कि: Two-Factor Authentication, Encryption, Cross-Platform Compatibility इत्यादि.
4. आपको इसमें High-Performance, Low-Latency Remote Access, Low-Bandwidth Connection की सुविधा भी मिलती है.
5. इसकी मदद से आप Remote Printing भी कर सकते हैं.
6. आप आपके System का Access दूसरों के साथ Share कर सकते हैं.

Chrome Remote Desktop V/S TeamViewer

TeamViewer: Remote Control के लिए TeamViewer काफी Popular Tool है. इसमें आप Computer को Access करने के साथ साथ Users के साथ Text, Audio, Videos इत्यादि भी Share कर सकते हैं. आप यहाँ Screen Recording भी कर सकते हैं. इसे Use करने के लिए आपको High Speed Internet होना जरुरी है.

अगर आपके पास अच्छी Internet Speed नही है तो आपका Mouse आपको काफी Slow चलता नज़र आएगा. इसके अलावा इसका Non-Commercial Version Free है, जिसमें Connection Time Limited होता है.

Google Chrome Remote Desktop: यह बिलकुल Free Tool है जो आपको Google Chrome के Web Store पर मिल जाता है. इसका इस्तेमाल करना बेहद आसान है. आप इसे किसी भी Device से Acces कर सकते हैं. जैसे कि: Mobile, Tablet, PC, Laptop, Mac इत्यादि. इसमें कम Network में भी आपका Mouse Smooth और Accurate चलता है.

आशा करते हैं आपको Chrome Remote Desktop Kya Hai और Mobile Se Control Kaise Kare पोस्ट पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Divya है. मैं gyanians.com की Writer हूँ. मुझे Google और SEO से जुड़ी जानकारी हिंदी Blogs में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Google Updates और SEO की जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरी आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (2)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *