GPRS क्या है, जीपीआरएस कैसे काम करता है, #7 फायदे

| | 6 Minutes Read

आज हम Article की मदद से जानेंगे GPRS Kya Hai और GPRS Kaise Kam Karta Hai.

इसके साथ ही हम आपको GPRS से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: GPRS के फायदे क्या है, GPRS का भविष्य, GPRS Ka Matlab Kya Hai, GPRS Ka Full Form इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

GPRS Kya Hai

GPRS, Packet Switching Technology है जो Data को Radio Waves की मदद से Transmit करने का काम करता है. यह 2G और 3G मोबाइल Communication के लिए Packet Oriented मोबाइल डाटा सर्विस है. 2G में, GPRS की Speed 56 से 114 Kbit/s की सुविधा देता है.

यह 2.5G Network है जो 2nd और 3rd Generation के बीच का माना जाता है. GPRS सुविधा Time Division Multiple Access पर आधारित तकनीक है.

इसमें Data का Transmission छोटे-छोटे Packets के Form में होता है. इसके एक TDMA, Frame में 8 Time Slot होते हैं.

GPRS Kaise Kam Karta Hai

यह Time Division Multiple Access System पर काम करता है. इसमें Data को Transmit करने से पहले, यह उन्हें अलग-अलग Packets के Form में Divide करता है. इसके बाद उन Packets को Core Network और Radio Waves की मदद से Transfer करता है.

GPRS Packet Oriented मोबाइल डाटा सर्विस है. जिसमें डाटा छोटे-छोटे Packets के Form में Transfer होता है. GPRS द्वारा दी जाने वाली सर्विस के अंतर्गत SMS, MMS, Wireless Application Protocol इत्यादि शामिल है.

यह Packet Oriented मोबाइल डाटा Service है जो 2G Cellular Communication System में GSM एवं 3G System में Users के लिए उपलब्ध है.

GPRS के फायदे क्या है

1. Shorter Access Time में Higher डाटा Rate एवं Low Cost कनेक्शन की सुविधा देता है.

2. इसकी लागत बहुत कम होती है और आप किसी भी स्थान से इंटरनेट का उपयोग सकते है.

3. GPRS, इंटरनेट के माध्यम से Wireless Access की सुविधा देता है. लेकिन इसके लिए  Mobile Network की जरूरत होती है.

4. यदि आप Call करते है तो आपकी कॉल को GSM नेटवर्क द्वारा Block नहीं किया जाता है.

5. Daily Voice Call कर सकते है. क्योंकि इसके Charges बहुत कम होते है.

6. GPRS Technology Update होने से Fast हो चुकी है. जो GSM Service की Voice Calling को बेहतर करता है.

7. GPRS, Quick Message के साथ SMS, MMS, Wireless Application Protocol Service आदि की सुविधा प्रदान करता है.

GPRS का भविष्य

GPRS का भविष्य 4G, 5G, 6G इत्यादि है जो GPRS से कई गुना तेज, सुरक्षित, Smart और Coordinated है. 6G में GPRS की जगह LTE (Long Term Evolution), NR (New Radio) और NG-RAN (Next Generation Radio Access Network) का प्रयोग किया जाता है.

यह GPRS से कई अधिक Bandwidth, Latency, Reliability, Scalability, Mobility, Security, Intelligence इत्यादि सुविधा प्रदान करते हैं.

GPRS Ka Matlab Kya Hai

यह Packet-Switching तकनीक है जो Mobile Communications को Cellular Network Global System के द्वारा Data Transfer को सक्षम बनाता है. यह End-to-End एवं Wide-Area Wireless IP Connectivity की सुविधा देता है.

GPRS में किस Switching का इस्तेमाल किया जाता है

GPRS में Packet Switching का इस्तेमाल किया जाता है.

GPRS के द्वारा Support किए जाने वाले Protocols

Internet Protocol और Point to Point Protocol (PPP) ये दोनों GPRS के द्वारा Support किए जाने वाले Protocol है.

GPRS Ka Full Form

GPRS का फुल फॉर्म General Packet Radio Service होता है.

अगर आपको हमारी यह पोस्ट GPRS Kya Hai पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Saloni है. मैं gyanians.com की Writer हूँ. मुझे Softwares से जुड़ी हिंदी में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Softwares की जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरी आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *