Khabri App क्या है – Khabri App से पैसे कैसे कमाए | Khabri App Download
![Khabri App Kya Hai - Khabri App Se Paise Kaise Kamaye | Khabri App Download](/wp-content/uploads/2022/06/khabri-app-kya-hai.jpg)
आज हम जानेंगे की Khabri App Kya Hai और Khabri App Se Paise Kaise Kamaye | Khabri App Download इस App को इस्तेमाल करने के फायदे क्या हैं, इस App के बारे में पूरी जानकारी.
इस Article के जरिए हम आप तक ज्यादा से ज्यादा सही एवं सच्ची इनफार्मेशन पहुँचाना चाहते हैं तथा App के बारे में कौन सा App हमारे लिए सही है कौन सा नही.
Khabri App एक ऐसी App है, जहाँ आप समाचार, मोटिवेशन, म्यूजिक, कविताए और अपने फेवरेट सेलेब्रिटी की बातों को बिना वीडियो देखें ही कही भी और कभी भी सुन सकते है. यह App उन लोगो के लिए ज्यादा बेहतर साबित हो रही है जो लोग कुछ देखने से ज्यादा Radio की तरह सुनना पसंद करते है, क्योंकि की दुनिया मे सभी लोगो को Tv या मोबाइल पर वीडियो देखना अच्छा नही लगता एवं ऐसे में अगर आप काम करने के साथ साथ कुछ सुनना पसंद करते है तो Khabri App आपके लिए एक शानदार Application साबित हो सकता है.
Table of Contents
Khabri App Kya Hai
Khabri App, You Tube की तरह Online ऑडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है जहाँ पर आप हिंदी में Express News, Current Affairs, नौकरी, राशिफल, कहानियाँ और Motivational Podcast Radio की तरह सुन सकते है. इसके अलावा आप Khabri App पर अपना एकाउंट बनाकर खुद भी आप ऑडियो पोस्ट कर सकते है और आप इस App से पैसे भी कमा सकते हैं।
भारत मे Khabri App 18 अप्रैल 2016 को लांच हुआ था. इस Application को अभी तक 1 लाख से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया हुआ है और इस App को Google Playstore पर 4.4 की रेटिंग भी मिली हुई है।
Khabri App पर आपको सभी बड़े चैनल जैसे NDTV, CNN, Indresh RC, MD Motivation, Mann Ki Awaaz, ABBY VIRAL, AWAL ENGLISH, VINAY SIR, TS MADAN के ऑडियो ऑनलाइन सुनने को मिल जाते है। आप इन ऑडियो को अपने फ़ोन में भी डाउनलोड कर सकते है।
Khabri App Download Kaise Kare
Khabri App पर एकाउंट बनाने के लिए इस App को सबसे पहले आप को डाउनलोड करना होगा। खबरी एप्प को डाउनलोड करने के लिए आप Play Store से इसे डाउनलोड कर सकते है।
- पहले अपने फ़ोन में Play Store App खोलें.
- फिर टॉप पे सर्च बार में क्लिक करें और टाइप करें Khabri .
- ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में Khabri टॉप सर्च में आने लगेगा.
- Install बटन पे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जायेगा और कुछ ही देर में Khabri App ऑटोमेटिकली Install भी हो जाएगा.
Khabri App Par Account Kaise Bnaye
- इसके बाद App को Open करे और उसके बाद Mobile Number डाल कर आगे बढ़े पर Click करे, अब आप के मोबाइल नंबर पर एक Otp आएगा, उसे Submit करते ही आपका यहाँ पर अकाउंट बन जाता है और आप यहाँ बड़ी आसानी से लॉग इन कर लेते हैं.
• उसके बाद आपसे आपका नाम पूछा जाएगा,आप यहाँ आपका नाम लिखे और आगे बढ़े पर क्लिक करे.
• इसके बाद यहाँ पर आपकी रुचियाँ पूछी जाती जिसमें आप ज्यादातर न्यूज़ सुनना चाहते हैं. अपनी रुचियां बताएं- समाचार
- सरकारी नौकरियां
- एक्सप्लोर करें
- प्रेरणा
- इस एप्लीकेशन की सबसे खास बात यह है कि अगर आप किसी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आप उसके भी डेली अपडेट्स ले सकते हैं और आसपास में चल रही जनरल नॉलेज की जानकारी विस्तार में ले सकते हैं. इसके लिए आपको यहां पर आप जो भी सरकारी परीक्षा देना चाहते हैं उसे चुन सकते हैं यहां पर निम्न परीक्षाओं का सपोर्ट हमें देखने को मिल जाता है:
- SSC CGL
- SSC CHSL
- SSC JE
- SSC CPO
- RRB ALP
- INDIAN RAILWAYS
- BIHAR LOC
- RRB JE
- BIHAR LDC
- SSC MTS
Khabri App Istemal Kaise Kare
Khabri App पर एकाउंट बनाने के बाद अब बारी आती है खबरी App को कैसे इस्तेमाल किया जाता है, तो चलिए हम आपको इसके बारे में Step by Step बताते है.
Home: जैसे ही आप Khabri App को Open करते है, Khabri App के होम पेज पर ट्रेंडिंग, लेटेस्ट खबरे, सरकारी नौकरी, प्रेरणा, मोटिवेशन के ऑडियो पॉडकास्ट देखने को मिलते है. इन सभी ऑडियो के साइड में प्ले का बटन दिखाई देगा आपको जिस पर क्लिक करके आप ऑडियो सुन सकते है.
Library: Khabri App में होम के बाद लाइब्ररी का ऑप्शन रहता है, जिस पर क्लिक करते ही आपको यहां पर उपलब्ध सभी टॉप Creator के चैनल देखने को मिल जाते हैं, इसके अतिरिक्त लाइब्ररी पर उन ऑडियो की लिस्ट भी दिखाई देगी जिनको आपने अपने फ़ोन में डाउनलोड किया हुआ है.
Notification: खबरी App में यह आप्शन नोटीस से समन्धित है, यहाँ पर आपको ब्रेकिंग न्यूज़ के Notification और आपने जिन चैनलों को Khabri App पर फॉलो कर रखा है उनका Instant Update इस ऑप्शन में देखने को मिल जाता है.
Search Bar: खबरी App पर आपको एक Search Bar नजर आता है जहाँ पर आप कोई भी ऑडियो या किसी भी चैनल को सर्च कर सकते है.
Settings: यहां पर आप प्रोफाइल और सेटिंग्स मे चुनी श्रेणियां देख सकते है, भाषा भी बदल सकते है, Reminder भी लगा सकते है.
Application: इसमें आप डार्क मोड भी On कर सकते है, ब्रेकिंग न्यूज़ पॉपअप नोटिफिकेशन भी On कर सकते है. ऐप शेयर कर सकते है और अगर आपको इस एप्लीकेशन से जुड़े कोई भी सुझाव देना है तो आप यहां पर आपका Feedback भी दे सकते है.
- Public App क्या होता है- Video Download |Public App Download
- Gmail ID क्या होती है – ई-मेल आईडी कैसे बनाते हैं
- Gmail से Mail कैसे भेजे – Email कैसे लिखते हैं
Khabri App Se Paise Kaise Kamaye
खबरी App से पैसे कमाना बहुत आसान है, जिस तरह लोग Youtube पर वीडियो शेयर करके पैसे कमाते है, ठीक उसी तरह आप खबरी App पर ऑडियो शेयर करके पैसे कमा सकते है. Khabri App पर आप के शेयर किए गए ऑडियो लोग सुनते है तो आपको इसके पैसे मिलते है.
मतलब जब आपके खबरी App के चैंनल पर 25,000 Monthly Listen होते है, तो आपको ₹5,000/- मिलते है, वही अगर आप के खबरी चैनल पर 50,000 Listen होंगे तो ₹10,000/- मिलने लग जाते हैं.
खबरी एप्प से पैसे कमाने के लिए आपको खबरी App में अपना चैनल बनाकर रोज ऑडियो पोस्ट करना होता है, जैसे-जैसे आप खबरी App पर कॉन्टेंट अपलोड करते है और आपके सुनने वालों की संख्या बढती है तो आपका लेवल बढ़ता जाता है और जैसे जैसे आप का Level बढ़ता है तो आपकी Earning भी बढ़ती चली जाती है.
आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट Khabri App Kya Hai और Khabri App Se Paise Kaise Kamaye | Khabri App Download , पसंद आई होगी.
अगर इसके बाद भी आपको कोई सुझाव या समस्या है तो आप निचे दिए Comment बॉक्स का पूरा लुफ्त उठा हमसे सवाल पूछ सकते हैं.
- Machine Learning क्या है – Algorithm, Salary की पूरी जानकारी
- Line App क्या है – बारे में पूरी जानकारी | Line App Download
- Public App क्या होता है- Video Download |Public App Download
- Josh App क्या है – बारे में जानकारी | Josh App Download Apk
- Khabri App क्या है – Khabri App से पैसे कैसे कमाए | Khabri App Download