Gmail ID कैसे बनाए, Gmail Account कैसे बनाए, Complete Guide

आज के समय में रोटी, कपड़े, मकान और Email ID ये आम आदमी के जीवन का एक बहुत एहम हिंसा बन चूका है. अब आप सोच रहे होंगे Email ID…! जी हाँ Email ID, आज कल इसका होना भी बहुत जरूरी है, क्योंकि बिना Email ID के इस Digital दुनिया में आपकी कोई पहचान नही है.
आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे की Gmail ID Kaise Banaye और Gmail Account Kaise Banaye की पूरी जानकारी.
आजकल किसी भी School, College में Admission लेना हो, Govt. या Private Jobs के लिए Form Fill करना हो, Bank Account Open करना हो, Rail की Online Ticket Book करनी हो या Internet की कोई जानकारी Access करना हो तो आपके पास Email ID होना बहुत जरूरी है.
तो चलिए शुरू करते हैं Article Gmail ID कैसे बनाते हैं पढ़ने से…….
Table of Contents
Gmail ID Kya Hoti Hai
यह Google Company द्वारा जारी किया गया Free Web Based Email Service है, जिसकी शुरुआत Google ने April 1, 2004 में की थी. Gmail पर आप अपना Account Create करके आसानी से आपकी Email ID बना सकते हैं.
Account और Email के जरिए आप किसी से भी Mail Receive कर सकते हैं और उन्हें वापस Send भी कर सकते हैं. इसके अलावा इस Account से आप Google के Others Products जैसे: Drive, You Tube, G-Chats, Blogger, Map, Ad Sense, Play Store इत्यादि भी Login कर सकते हैं.
Gmail ID Kaise Banaye
- सबसे पहले आपके System/ Laptop/ Smart Phone में कोई भी Browser Open कर लें.
- इसके बाद उसमें Gmail Search करें. इसके अलावा आप निचे दिए गए Button पर Click कर के भी उस Page पर जा सकते हैं.
- इसके बाद यहाँ पर उपलब्ध Create Account Button पर Click करें.
- इसके बाद आपके सामने निचे दी गई Image की तरह Page खुल जाता है.

- आप यहाँ पर आपकी इच्छा अनुसार किसी भी नाम का Email ID बना सकते हैं.
- ध्यान रखे हर किसी की Email ID Unique होती है. ऐसे में आप यहाँ पर उपलब्ध Suggestion Catelogue की मदद भी ले सकते हैं.
- इसके बाद आपको निचे दिए Form में उपलब्ध सभी जानकारी Fill करनी होती है.

- Enter Name: First Name वाले Section में आपको आपके नाम का पहला शब्द लिखना होता है और Last Name में आपको आपका Surname लिखना होता है.
- ध्यान रखे आप आपका Email ID किसी भी नाम से बना सकते हैं पर अगर आप यह ID Professional जगहों पर इस्तेमाल करने वाले हैं तो हमेशा आपके Document Name ही Use करें. इसके साथ आप आपका DOB भी इसमें जोड़ सकते हैं.
- Enter User Name: Username – Email ID के 2 Parts होते हैं:
- @ Symbol से पहले वाले Name को हम Username कहते हैं. @ के बाद वाले Name को Domain Name कहते हैं.
- User Name में आपको एक Unique Username Type करना होता है. इसके साथ ही आप यहाँ पर सिर्फ Numbers (0-9), Letters (a-z/ A-Z) और Periods (.) का Use कर सकते हैं.
- Enter Password: [Password और Confirm Password] इन दोनों Field में आपको Same Password Type करना होता है. ध्यान रखें आपके Password की Length 8 Characters से ज्यादा होनी चाहिए. ऐसा Password ना रखें जिसे आपके जान पहचान वाले आसानी से Guess कर सकें. जैसे: अपना नाम, अपना Mobile Number इत्यादि.
- Select Birth Date: अब आपको अपनी Date of Birth Type करनी होती है.
- Enter Mobile Number: इस Field में आपको आपका Active Mobile Number Type करना होता है. ध्यान रखे आगे चलकर आपको इस नंबर से OTP Verification भी कराना होता है.
- Existing Email ID: अगर आपके पास पहले से कोई Email Account है, तो उसे आप यहाँ Type कर सकते हैं. आप इसे खाली भी छोड़ सकते हैं.
- Select Country: यहाँ पर आपको आपकी Country Select करनी होती है.
- Read Privacy and Accept: अगर आपने Form को सही Information के साथ Fill कर दिया है, तो आप Next Step Button पर Click कर आगे बढ़ सकते हैं.
- इसके बाद आपके सामने Google की Privacy and Terms खुल कर जाती हैं. आप या तो इसे पूरा पढ़ सकते हैं या Direct नीचे Scroll करके I Agree Button पर Click कर आगे बढ़ सकते हैं.

- इसके बाद आपको आपके द्वारा दिए गए Number का OTP Verify कराना होता है.

- इसके बाद आपको OTP डालकर Verification Process को पूरा करना होता है.

- Final Step: Congratulation! आपका Account Successfully Create हो गया है.
- अब आपके सामने एक Welcome Page खुल जाता है. अब आप Continue Button पर Click करके Gmail के Dashboard पर जा सकते हैं.

- अब आप Google द्वारा उपलब्ध कराइ गई हर तरह की Services को Free में Access कर सकते हैं.
- Family Link App क्या है – Family Link App Delete कैसे करे
- Google Assistant क्या है – Google Assistant कैसे चलाएँ
- Google Drive क्या है, गूगल ड्राइव का उपयोग कैसे करें, Backup
Email ID Kya Hoti Hai
सरल भाषा में समझा जाए तो जैसे हर किसी का एक घर होता है और उस घर का एक Unique Address होता है.
उसी प्रकार से Email ID भी आपके अकाउंट का एक Unique Address होता है. जब किसी को आपके घर (Email Account) पर कुछ भेजना होता है, तो उसे आपके घर का Address (Email ID) की जरूरत होती है.
जैसे घर बनाने के बाद आपको घर का Address मिलता है ठीख इसी तरह से Email Account बनाने के बाद ही आपको Email ID मिलती है.
Internet पर ऐसी बहुत सी Websites हैं जो आपको Free में Email Account Create करने की सुविधा Provide कराती हैं. जैसे की: Gmail, Yahoo-mail, Hotmail, Rediff-mail इत्यादि.
अगर आप भी अपना Email Account बनाना चाहते तो इसमें से किसी भी Website पर जाकर आपको इनका Form Fill करना होता है. उसके बाद आपको आपकी Email ID मिल जाती है.
- Internal Traffic Ko Google Analytics Se Kaise Remove Kare in Hindi
- Real-Time YouTube Subscriber Counter Blog Me Kaise Add Karte Hai?
- Google Form कैसे बनाए, Form Elements, Form Share कैसे करे
Gmail Account Kaise Banaye
Gmail Account बनाना बहुत ही आसान है. इसके लिए आपको ऊपर दी गई Steps को Follow करना होता है. एक बार आप उन सभी Steps को Follow कर लेते हैं तो आपकी Gmail Account आसानी से बन जाती है.
Note: एक Email ID आज के समय में आपकी एक Digital पहचान होती है. तो ध्यान रखें जब भी आप अपना Gmail अकाउंट बनाए तो कोशिश करें की उसे सही तरह का नाम देकर बनाए. कई लोग कम जानकारी होने के कारण कोई भी Gmail Account बना लेते है. इसका नुक्सान उन्हें आगे चलकर भुगतना पड़ता है.
Professional तरीके की हम बात करे तो, हमे अपना Mail ID निम्न दिए हुए तरीकों से बनाना चाहिए.
उदहारण 1: kamalkumarterabhai123@gmail.com
इस तरह का Gmail Account आपको कई बार बताने में भी शर्म आती है और इससे आपका लोग मजाक भी बना सकते है. इस लिए जब भी अपना Email Address चुने तो उस समय थोड़ा ध्यान दे.
उदहारण 2: blogger.kamalkumar@gmail.com/ kumarkamal.blogger@gmail.com
ऊपर दिए गए दो उदहारण में से उदहारण नंबर एक में अपने देखा की Gmail Account अपने दोस्तों के बिच बताने के लिए तो अच्छी है, पर प्रोफेशनल Level पर यह एक बुरा Impact छोड़ जाती है,
वहीँ उदहारण नंबर दो में आपने देखा की आपको ID पढ़ने में अच्छी भी लगी, समझ भी आया और यह आपके प्रोफेशन को दर्शाता है. इसके साथ ही आप इसे किसी से भी बड़ी आसानी से Share कर सकते हैं.
ऊपर बताए गए उदहारण सिर्फ आपको यह बताने के लिए है की अपने Gmail Account का Address सोच समझ कर चुने.
Email ID Login Kaise Kare
Email ID Login करने के लिए निचे दिए Steps को Follow करे:
- सबसे पहले आपके System/ Laptop/ Smart Phone में कोई भी Browser Open कर लें.
- इसके बाद उसमें Gmail Search करें. इसके अलावा आप निचे दिए गए Button पर Click कर के भी उस Page पर जा सकते हैं.
- इसके बाद यहाँ पर उपलब्ध Sign In Button पर Click करें.
- इसके बाद आपके सामने निचे दी गई Image की तरह Page खुल जाता है.

- यहाँ पर आपको आपका Email ID एवं आपका Password डालना होता है.
- अगर आप पहली बार Login कर रहे हैं तो आपको OTP Verification भी कराना पड़ सकता है.

- इसके बाद Sign In Button पर Click करके आप Login हो जाते हैं.
Gmail Logout Kaise Kare
जीमेल लॉगआउट करने के लिए निचे दिए Steps को Follow करें:
- Sign Out: Gmail में उपलब्ध Dashboard Screen के Right Top Corner पर आपको Profile Pic या Character नजर आ रहा होगा.
- उस पर Click करें, फिर वहां पर उपलब्ध Sign Out पर Click करें.
- आप Successfully Sign Out हो जाते हैं.

- Gmail कैसे करते हैं, Email कैसे लिखते हैं, Unsend कैसे करें
- Gmail का Password कैसे Change करे, New Password कैसे बनाए
- Train का Ticket कैसे Book करें, तत्काल Booking कैसे करें
Google की ID Gmail से बनती है इसके लिए आप ऊपर दिए हुए आर्टिकल में विस्तार में जानकारी ले सकते हैं.
ईमेल आईडी बनाने के लिए आपको सबसे पहले गूगल की वेबसाइट पर जाना होता है. इसके बाद वहां पर उपलब्ध Sign Up बटन पर क्लिक करके आपकी आईडी आप बड़ी आसानी से बना सकते हैं.
न्यू ईमेल आईडी बनाने के लिए आप ऊपर दिए हुए आर्टिकल को विस्तार में पढ़कर आपकी नई आईडी बना सकते हैं.
जीमेल आईडी मोबाइल से बनाने के लिए आपके यहां पर आपके मोबाइल के सेटिंग में जाना होता है, वहां पर आपको अकाउंट सेटिंग में जाना होता है यहां पर आपको गूगल का ऑप्शन देखने को मिल जाता है, इस पर क्लिक करके आप या तो डायरेक्ट लोगिन कर सकते हैं या फिर यहां पर आप अकाउंट बना सकते हैं.
आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट Gmail ID Kaise Banaye और Gmail Account Kaise Banaye पसंद आई होगी.
अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.
- CCC Certificate Download कैसे करें, Signature Validation
- HTTPS क्या है, HTTPS कैसे काम करता है, S का मतलब, ErrorCodes
- EDGE क्या है, EDGE के क्या Features हैं, History, Advancement
- Biometric Device क्या है, कैसे काम करता है, फायदे, प्रकार
- Ring Topology क्या है, कैसे काम करता है, फायदे नुक्सान, प्रकार
- 3G क्या है, 3G Spectrum क्या है, Services के फायदे, इस्तेमाल
Hi
Hello
bahut achchhi website hain
Thank you ~