UC News पर Account कैसे बनाए, Registration कैसे करें

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे UC News Par Account Kaise Banaye की पूरी जानकारी. इसके साथ ही हम आपको UC News में Publisher Account कैसे बनाना है की पूरी जानकारी विस्तार में देंगे. तो चलिए शुरू करते हैं Article पढ़ने से….
UC News Par Account Kaise Banaye
1. सबसे पहले आप We-Media पर Click करके Uc We-Media Program की Website पर जाएँ.
2. उसके बाद Create New Account करने के लिए Sign Up Button पर Click करें.

3. अब आपके सामने एक Form आएगा. इसमें आपको आपको सही सही Information Fill करनी होती है. जैसे कि: Email ID, Password (2 Times), Invitation Code (FF75CA) और Captcha Text Enter.
4. इसके बाद आपको Terms and Condition पर Check करके Continue Button पर Click करना होता है.

5. Continue Button पर Click करने के बाद आपके Email Account पर एक Confirmation Link Send किया जाएगा. इसलिए अब आप अपना Email Account Login करें और उस Confirmation Link पर Click कर दें.

6. अब आपके सामने एक और Form आएगा जहाँ पर आपको अपनी Information Fill करनी है. जैसे कि: Account Name, Account Type, Category (जिस बारे में आप Articles) लिखना चाहते हैं.

7. इसके बाद आपका Form Submit कर दें. We-Media का Publisher Account Approve होने में कम से कम 2 दिन लगते हैं. इसका Notification आपको आपकी Email ID पर मिल जाता है.
इसके अलावा Account Approve होने से पहले अगर आप Login करते हो तो आपको नीचें दी गई Image की तरह Account Approval का Status ही नजर आता है.

- Dailyhunt क्या है, डेलीहंट से पैसे कैसे कमाएं, तरीके
- Public App क्या है, पब्लिक ऐप से पैसे कमाए, Local News बनाएं
- Josh App क्या है, Josh App से पैसे कैसे कमाए, Account बनाए
Extra Tip: UC News Par Account Kaise Banaye
हमने Account Create करते वक्त अपनी Website का URL डाला था तो हमारे Account को Approve होने में सिर्फ 2 दिन लगे. लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि अगर आप कोई Website नहीं डालते हैं, तो आपका Account Approve होने में काफी वक्त लग सकता है.
- UC News से पैसे कैसे कमाए – UC Publisher Account से
- Cricket से पैसे कैसे कमाए, क्रिकेट से कमाने 11 आसान तरीके
आशा करते हैं आपको UC News Par Account Kaise Banaye पोस्ट पसंद आई होगी.
अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.
Sir maine account bana liya pr bar bar
Reject ho ja rha hai .bol rha hai apni link published article dale
Iske bare batye kya kre plz sar mial krne
Aapni apni site blog ka domain enter kijiye ~
bhai aapke blogger templet ka kiya name h mujhe aapke blogger ka formet accha lga
Gyanians Guru aur ye Custom WordPress theme hai ~
ब्रो मेने भी अकॉउंट बनाने की बहुत कोशिस की पर नही बनी । लिंक ऑफ पब्लिस्ट आर्टिकल में क्या डालना है
aapko apne blog (website) ka link dalna hai~
Email code mein kya dale
Aapke email par Verification code aaya hoga