Vokal App क्या है, Vokal App इस्तेमाल कैसे करें, APK Download

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Vocal App Kya Hai और Vokal App Istemaal Kaise Kare की पूरी जानकारी.
इसी के साथ हम आपको Vokal App से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Vokal App Download कैसे करें, Vokal App पर Account कैसे बनाए, Vokal App कैसे चलाए इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article Vokal App क्या है के बारे में पढ़ने से…
Table of Contents
Vokal App Kya Hai
Vokal App एक ऐसा Online Platform है, जिसका इस्तेमाल कर हम हमारे किसी भी प्रकार के Doubts Internet पर उपलब्ध लोगों से पूछ कर Resolve सकते हैं. इस Platform पर आप आपके सवाल Publish कर सकते हैं, इसी के साथ आप दूसरों के सवालों का हल बताकर उनकी परेशानियां कम कर सकते हैं.
यह एक भारतीय App है, जिसका इस्तेमाल कर आप Strangers से आपकी समस्याओं का समाधान लेने के लिए कर सकते हैं. इस App को इंडियन Users के लिए बनाया गया है. इस App आपको भारत से 50+ भाषाओं का Support देखने को मिल जाता है. आप यहाँ आराम से आपकी Local भाषा में लोगों से अपनी समस्या का हल मांग सकते हैं.
Vokal App Download Kaise Kare
आप Vokal App को निचे दिए Button पे Click करके Download कर सकते हैं.
आप इन तरीकों को Follow करके Vokal App डाउनलोड कर सकते है.
- सबसे पहले अपने फ़ोन में Play Store App खोलें.
- फिर वहां पर टॉप पे सर्च बार में क्लिक करें और टाइप करें Vokal .
- ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में #1 Question Answer App: Hindi टॉप सर्च में आने लगेगा.
- Install बटन पे Click करते ही आपका Download Start हो जाएगा और कुछ ही देर में Vokal App Install भी हो जाता है.
Vokal App Istemal Kaise Kare
Vokal App Open करते ही आपसे यहाँ Login/ Sign up का पूछा जाता है. Vokal App में Sign Up पर क्लिक करें और अपना मोबाइल नंबर दर्ज करे. इसके बाद आपके Mobile No. पर OTP आएगा, उसे Fill करके आगे बढ़ें. आप यहाँ अपनी पसंद का Language Select कर सकते हैं. जैसे कि: हिंदी, बांग्ला, गुजराती पंजाबी, मराठी, तेलुगू इत्यादि.
इसके बाद आपको एक Category चुननी होती है. जैसे कि: UPSC, ज्ञान गंगा, करियर, जीवनज्ञान, राजनीति, स्वास्थ्य, शिक्षा, मोहब्बत, इतिहास, विज्ञान,धर्म, खेल इत्यादि. इनमें से कोई भी Select करें और आगे बढ़ें. यहाँ पर आप अपने Vokal Account की Setting में जाकर Vokal App पर अपना Profile Edit कर सकते हैं.
आप वोकल पर किसी दूसरे व्यक्ति के अकाउंट को फॉलो कर सकते हैं और किसी व्यक्ति द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब भी दे सकते हैं. आपको यह जवाब या तो Audio record करके देना होता है या आप आपकी Video Upload करके भी लोगों की मदद कर सकते हैं.
Vocal App Par Question Kaise Puche
आप यहाँ पर उपलब्ध पूछे Button: पर Click करके अपना कोई भी सवाल पूछ सकते हैं.
Feed: इस Menu पर क्लिक करके आप इस पोर्टल पर पहले से पूछे गए सवाल और उनके जवाब भी देख सकते हैं. फीड में आपको उसी केटेगरी से सम्बंधित सवाल/ जवाब दिखाई देंगे, जिसकी Category आपने Registration के वक़्त Select किया थी. इसके अलावा आप इसमें आपने सवालों को सर्च भी कर सकते हैं.
लोग: इस पर Click करके आप Vokal पर उपलब्ध Experts की प्रोफाइल देख सकते हैं, उन्हें Follow कर सकते हैं एवं उनसे सवाल पूछ सकते हैं.
सुने: इस Option पर Click करके भी आप Feed Option में चले जाते हैं.
जवाब दें: इस Option पर Click करके आप इस App पर दूसरे यूज़र्स के सवालों के जवाब दे सकते हैं, सवालों के सही जवाब देने पर कुछ समय के बाद आप यहाँ एक एक्सपर्ट बन सकते हैं. इसके बाद लोग आपको भी फॉलो करेंगे.
आशा करते हैं आपको Vocal App Kya Hai और Vokal App Istemaal Kaise Kare, पोस्ट पसंद आई होगी.
अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.