Mark Zuckerberg की कहानी, Facebook के Founder की Success Story,2024

| | 11 Minutes Read

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Mark Zuckerberg Success Story in Hindi की पूरी जानकारी.

इसके साथ हम आपको Mark Zuckerberg से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: FaceMash: A Fun Site for Voting Kya Hai, Facebook Paise Kaise Kamata Hai, Facebook Ne Kise Kharida इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Mark Zuckerberg की कहानी के बारे में पढ़ने से…

Mark Zuckerberg Ki Kahani

Mark Zuckerberg का जन्म 14 May 1984 को New York में हुआ है. वो अपने 4 भाई-बहनों में 2nd, इकलोते लड़के हैं. उनके Father Edward Zuckerberg एक Dentist हैं. वो उनके घर के पास ही एक Clinic चलाते थे. उनकी माँ Karen Zuckerberg एक Psychiatrist हैं.

Mark को बचपन से ही Programming में बहुत ज्यादा Interest था. उनके इसी Interest की वजह से उनके Father ने उन्हें 10 साल की उम्र में First Computer दे दिया था. इसके बाद वो Mark को Atari Basic Programming भी पढ़ाया करते थे. Mark Programming में इतने तेज थे की उन्होंने लगभग 12 साल की उम्र में ही Atari Basic Programming का Use करके एक Messenger App बनाया था. इसका नाम उन्होंने ZuckNet रखा था.

ZuckNet Messenger का Use करने के लिए Mark अपने घर में, अपने Father के Clinic के Computer को Mark के System से Connect करके इससे बातें करते थे. इसके अलावा Mark के Father ने भी अपने Computer और Receptionist के Computer को Zucknet की Help से Connect कर दिया था.

जब भी कोई New Patient, Receptionist के पास आता था तो Receptionist उस Software की मदद से Mark के Father को Inform कर देती थी. इसके अलावा Mark ने अपने दोस्तों के लिए नए Games और Communication Tools Develop करते रहते थे.

मार्क जुकरबर्ग की शिक्षा

Mark के Father ने उनके इसी Interest की वजह से Mark के लिए Private Computer Teacher रखा था, जो Mark को Programming सिखाता था. जब Mark High School में थे तो उन्होंने ने एक Artificiall Intelligence वाला Media Player बनाया था.

इसका नाम उन्होंने Synapse रखा था. यह Software अपने आप Users के Interest को Guess करके Songs की Playlists बनता था और इस List में वो उन Songs को रखता था, जिन्हें लोग बार-बार सुनना पसंद करते हैं. Mark के Synapse Media Player की Popularity इतनी ज़्यादा थी कि IT Field के Microsoft और AOL ने Mark के सामने उनके Media Player को खरीदने का प्रस्ताव भेजा था.

Mark-Zuckerberg-Biography
Mark Zugerberg Childhood

Mark Zuckerberg’s Success Story in Hindi

Mark के Facemash Incident से कुछ समय पहले Divya Narendra और उनके 2 Twins Friends ने Mark को Harvard University के लिए एक Social Website बनाने का Idea दिया था. Divya Narendra ने अपना Idea बताकर, Mark से एक Social Site बनवाना चाहते थे.

Divya Narendra का Idea था की Mark उनकी के लिए एक ऐसी Site Develop करें जिस पर Harvard के सभी Students अपना Account Create करके अपने Photos, Personal Information और Useful Links Share कर सकें और उस Website का उन्होंने नाम दिया था Harvard Connection.

Harvard Connection Website पर काम करते वक़्त Mark को Idea आया की क्यू ना वो अपनी खुद की Social Site बनाए. इसमें Mark की Help उनके Friend Eduardo Saverin ने की थी. Mark ने 4 February 2004 में अपना एक Domain Registered कराया The Facebook.com. इसके बाद इस नाम को बाद में बदल कर Facebook.Com कर दिया गया.

Facebook को उस वक़्त सिर्फ Harvard Students के लिए ही बनाया गया था, धीरे-धीरे Facebook Popular होता चला गया और USA की सभी University की Students Facebook पर अपना Account Create करने लगे. Facebook की बढती Popularity की वजह से बहुत सी Company ने Facebook में Investment किया और फिर जल्द ही Facebook को पूरी दुनिया के लिए पब्लिक कर दिया गया.

Mark-Zuckerberg-Biography
Facebook First Page
FaceMash: A Fun Site for Voting

अपने School की पढ़ाई पूरी करके, Mark ने 2002 में Harvard University में Admission ले लिया था. Mark अपने Programming Talent की वजह से Harvard में एक Software Developer के नाम से महशूर थे. साल 2003 में Mark ने एक Website बनाई Face Mash.

इसके लिए उन्होंने Harvard के एक Secure Database को Hack करके College की सभी Girls की Photos को Face Mash पर Upload कर दिया. इसके बाद वह Randomly किसी भी दो Girls की Pictures को दिखाकर, Users से पूछते थे, Who Is Hotter? इसके बाद User उन Girls की Pictures को देख कर उन्हें Vote देते थे.

कुछ ही दिनों में Face Mash Website पूरे Harvard University में Popular हो गया और Website पर इतना Traffic हो गया की University का Server Crash हो गया. इसके बाद Harvard के Administration की तरफ से उन्हें डांट तो पड़ी, लेकिन उनके Talent की वजह से उन्हें College से नही निकाला गया.

इसके बाद उनके Face Mash Website को बंद करवा दिया गया.

facemash-site-banai-mark-ne
Face Mash Website
Facebook Paise Kaise Kamata Hai

Internet पर पैसे कमाने का सिर्फ एक ही तरीका है और वह है Advertisement. दुनिया में सबसे ज्यादा पैसा Advertisement से ही कमाया जा सकता है. Internet, Tv, Social Media Apps इत्यादि सभी Ads के माध्यम से अपना Busineess चला रहे हैं.

Facebook ने Users के Interest से Related Ads दिखाए और उससे हुई Earning की वजह से Mark Zuckerberg दुनिया के सबसे Youngest Billionaire बन गए. इसके अलावा Mark दुनिया के सबसे आमिर लोगों की List में 7Th Number पर आते हैं.

Facebook Par Court Case Kyu Hua

Divya Narendra और उनके Twins Friends ने Mark की Company के खिलाफ मुकदमा किया था. उन्होंने यह आरोप लगाया की Mark ने उनका Idea चुराकर Facebook को बनाया है. यह मुकदमा काफी Time तक चला था, लेकिन Mark के खिलाफ कुछ भी साबित न होने के कारण, Mark ने उनके वक़्त को बचाने के लिए $45 Million Dollar देकर इस केस को पूरी तरह से बंद क्र दिया.

इसके बाद Divya Narendra ने अपना मुकदमा वापस ले लिया, लेकिन Twins Brothers ने U.S. के Supreme Court में Mark के खिलाफ मुकदमा किया और अब वो यह Case हार चुके हैं.

facebook-ke-upar-case
Case on Facebook
Facebook Ne Kise Kharida

Facebook ने WhatsApp  को $19 Billion (₹ 1,14,000 Crore) में खरीदा. इसके अलावा Instagram, Messenger, Meta इत्यादि की भो Facebook दयारा ख़रीदा गया है.

how facebook make money
Facebook Community

आशा करते हैं आपको Mark Zuckerberg Success Story in Hindi पोस्ट पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Author:

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *