WordPress में Pingback क्या है, Trackback Send कैसे करें

WordPress Pingback Kya Hai और WordPress Trackback Send Kaise Kare

आज हम बात करने बाले है WordPress Pingback Kya Hai और WordPress Trackback Send Kaise Kare के बारे में पूरी जानकारी.

WordPress Pingback दूसरे Bloggers को Notify करने का एक Standard तरीका है. जब भी कोई Blogger किसी के Post का Link या Reference उसके Blog में Use करता है, तो इसे Pingback कहते हैं. इसके बाद जब WordPress Automatically एक Notification उस Blogger को Send करता है तो इसे Trackback कहते हैं.

Pingback Kya Hai

Pingbacks भी Trackbacks की तरह ही होता है, यानी Pingbacks में भी दुसरे Bloggers को Notification Send किया जाता है. इनमे Difference सिर्फ ये की Possible है की Trackback Fake हो सकता है क्योंकि ये जरुरी नही की Sender ने Real में आपके Post से Related कुछ लिखा हो या आपके Post को Linked किया हो.

Pingback Fake होने के Chances बहुत कम होते है इसलिए Bloggers Trackbacks को Use न करके Pingbacks हो Use करते है.

Pingback Example:

Suppose Blogger A अपनी किसी Post में Blogger B की किसी Post को Reference के तौर पर देना चाहता है तो Blogger A उस Blogger B की Post का Url अपनी Post में Add कर देगा और जैसे ही Blogger A अपनी Post को Publish करेगा तभी Automatically Blogger B को एक Pingback Send हो जाएगी जो उसे अपने Dashboard के Comment Section में और Email पर Show होगा.

Trackback Send Kaise Kare

Trackback Send करने के लिए सबसे पहले आपको अपने Word Press में Trackback Metabox को Enable करना होगा. उसके लिए आपको Post >> Add New के अंदर जाकर Top में Screen Option पर Click करना है और फिर उसके बाद Send Trackbacks के Checkbox पर Click करके उसे Enable करना है. अब आपको Trackbacks Metabox अपनी Post के सबसे नीचे नजर आएगा.

how send worpdress pingbacks and trackbacks in hindi

Trackback Send करने के लिए अब आपको दुसरे Blogger का उस Post का URL Copy करना है जिसके लिए आप Trackback भेजना चाहते हो. Post URL Copy करने के बाद आपको उसे Trackbacks Metabox में Paste करना है.

अब जैसे ही आप अपनी Post को लिखने के बाद Publish करोगे Word Press Automatically उस Blogger को Trackback Send कर देगा.

pingbacks and trackbacks seo

अब Blogger B उस Pingback को Other Comments की तरह Moderate (delete, Edit, Approve) कर सकता है. अगर Blogger B उस Comment को Approve कर देता है तो Blogger A की Post का सिर्फ Link Blogger B की उस Post में Comments में दिखेगा जिस पर Pingback Send की गई थी.

एक बात जरुर ध्यान रखें कि Pingbacks तभी Possible है, जब दोनों Bloggers (A, B) के Blog पर Pingbacks Enable होता है.

Trackbacks Disable Kaise Kare

अपने Blogging Experience से अगर मैं कहूँ तो ज्यादातर Word Press Trackbacks and Pingbacks Spam ही होते है इसलिए उन सबको Moderate करने में बहुत ज्यादा Time Waste जो जाता है. इसलिए मैंने Word Press Trackbacks and Pingbacks को अपने Blog पर Disabled कर दिया है.

मैं आपको भी Suggest करूँगा की आप भी WordPress Trackbacks and Pingbacks को Disable कर दें. इन्हें Disable करना बहुत आसान है. आप Settings >> Discussion में जाकर Allow Link Notifications from Other Blogs (pingbacks and Trackbacks) on New Articles को Unchecked कर दें.

wordpress disable trackbacks and pingbacks
Pingback Meaning in Hindi

Trackbacks Bloggers के लिए एक Blogs Communication Mechanism है. Trackbacks के जरिये आप किसी दुसरे Blog या Blog Owner उसकी किसी Post के Reference के तौर पर अपनी किसी Post का Notification भेजते हो. जब आप किसी को Trackback भेजते है तो इसमें आपके Blog Post का Link और Short Excerpt भेजा जाता है.

ये Notification Receiver को अपने Word Press Comment Section में और अपने Email Id पर Received होता है. अगर Receiver आपके Trackback Notification को Approve कर देता है तो उस Receiver के Post में आपकी Post का Link और Short Excerpt एक Comment की तरह दिखेगा. इसलिए Trackback को External Word Press Comment भी कहते है.

आशा करते हैं आपको WordPress Pingback Kya Hai और WordPress Trackback Send Kaise Kare पोस्ट पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Questions & Answer:
CCC Course Kya Hai और CCC Course Kitne Month Ka Hai

CCC Course क्या है, CCC कितने Months का है, Fees, PDF, Marks

CCC
WordPress Ko Install Kaise Kare - WordPress Tutorial in Hindi

Windows Localhost में WordPress को Install कैसे करे Tutorial Hindi

WordPress
My Oppo App Kya Hai और My Oppo App Istemaal Kaise Kare

My Oppo App क्या है, My Oppo App इस्तेमाल कैसे करें, Rewards

Apps
Author :
सु-सुवागातम Gyanians इस वेबसाइट का मकसद है लोगो को हिंदी भाषा में ज्ञान प्रदान करना उनके द्वारा पूछे गए प्रिश्नों के उत्तर देना और यह कार्य करने के लिए हम तात्पर्य है. आप Gyanians को लोगों के साथ शेयर करके हमारी सहायता कर सकते है .
Questions Answered: (4)
TARUN SHARMA says:

Sir क्या pingback , SEO – Backlink बनाने के लिए काम करता है ?
या हमें इसे OFF कर देना चाहिए |
Please Help

Pravin says:

bhai aap wordpress blog ka backup kaise lete hai. plugin se ya without plugin. agar plugin se lete ho to konse plugin se lete ho.

    Brother main without plugin yaani Manually Backup leta hun aur adhik jankari liye aap diye gye link par click karke meri post ko read kar skte hai~

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *