WordPress Post Revision क्या है, Post Revision Disable कैसे करें,2024

| | 12 Minutes Read

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे WordPress Post Revision Kya Hai और Post Revision Disable Kaise Kare की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको Post Revision से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Post Revision के Advantages, Post Revision Delete कैसे करें इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Post Revision क्या है के बारे में पढ़ने से….

WordPress Post Revision Kya Hai

WordPress में जब भी किसी Post में कोई Changes करके उसे Publish करते हैं, तो पुराने Content को Delete करने की जगह उस Content को Current Published Post से हटाकर Post Revision में Save कर दिया जाता है और Updated Post की New Entry करके उसे Published Post के Status के साथ Store कर लिया जाता है.

इस तरह जब-जब आप Post में Changes करके उसे Update करते हैं, तो हर बार Updated Post New Record की तरह Store हो जाता है और पुराना Post, Post Revision में Save कर दिया जाता है. WordPress Post Revision से सबसे बड़ा Advantage यह है कि इसके Help से आप अपनी Post के सभी Changes को Track एवं Compare कर सकते हैं.

WordPress Post Revision Kaise Dekhe

किसी भी Post के Revisions को देखने के लिए आपको उसके Publish Meta Box वाले Section में जाना होगा. यहाँ अपर आपको Revisons के सामने Browse का Option देखने को मिल जाता है. इसपर Click करके आप Post Revision देख सकते हैं.

Browse Post Revisions

Post Revision Page पर आपको सबसे पहले Latest 2 Post Revisions Compare होते नजर आते हैं. यहाँ पर आपको Pink Colour में Previous Changes और Green Colour में New Changes देखने को मिल जाते हैं.

इनकी Help से आप Changes को आसानी से Track कर सकते हैं.

track and compare post revisions

Post Revisions Page के Top में एक Scrollbar होता है. आप इससे और पुराने Post Revisions भी Check कर सकते हैं. इसके अलावा आप Restore This Revisions Button पर Click करके किसी भी Revisions को Post Editor में Restore करके उसे Publish कर सकते हैं.

WordPress Post Revision Ke Dis-advantages

WordPress में Post Revision एक बेहतरीन Feature है. इसका Use करके आप आपके कई सारे UnSaved Updates को Access कर सकते हैं. इसको बारे में आज भी कई सारे लोगों को पता ही नही है.

अगर आप इसका Use बहुत कम या नहीं करते हैं तो आपको ये पता होना चाहिए कि WordPress Post Revision को क्यों Disable या Limited रखना चाहिए. इससे आपके Database Junk Files का Space काफी ज़्यादा बढ़ता है.

इसलिए अगर आप इसे इस्तेमाल करते हैं तो आपको इसे Limited रखना चाहिए एवं अगर आप इसका इस्तेमाल नहीं करते हैं तो आपको इसे Disable कर देना चाहिए.

WordPress Post Revision Disable Kaise Kare

1: सबसे पहले अपने Blog के C-Panel में Login करें, फिर File Manager Option पर Click करें.

open file manager for disable post revisions

2: अब अपने Blog के Root Folder public_html पर Click करें, फिर wp-config.php को Select करके Edit पर Click करें.

wp-config file for post revisions

3: अब आपके सामने wp-config.php File Open हो जाएगी. इस फाइल में आपको नीचें दिए Code को Copy करके वहां पर Paste करना है.  

define('WP_POST_REVISIONS', false );

Note: इस Code को ABSPATH के ऊपर Paste करें, अन्यथा ये Work नही करेगा.

paste post revisions code

इस Code से आपके Post Revisions Disable हो जाते हैं. अब किसी भी Published Post को Edit करके Update करने पर Database में कोई Revision Create नही होता है और ना ही आपको Publish Meta Box में Revisions Option नजर आएगा.

इसके अलावा अगर कभी Post Revision को Enable करना चाहते हैं, तो आपको False की जगह True कर देना होता है.

WordPress Post Revision Ko Limited Kaise Kare

WordPress Post Revision को Limited रखने के लिए आपको निचे दिए Code को Copy करके wp-config.php में paste करना होता है. इसके बाद आपका Post Lastest 3 Records को Save करेगा. अगर आप यह Limit बढ़ाना चाहते हैं, तो आप 3 की जगह 4,5,6,7,8……11,15……. कुछ भी रख सकते हैं.

define('WP_POST_REVISIONS', 3);

WordPress Post Revision Ko Delete Kaise Kare

WordPress Post Revision को Delete करने के दो तरीके हैं:

1:Delete Past Post Revision Using SQL Query
2:Delete Past Post Revision Using Plugin
1: Delete Past Post Revision Using SQL Query

1: सबसे पहले अपने Blog के C Panel में Login करें और PHP myAdmin पर Click करें.

phpmyadmin for post revisions

2: अब अपने Blog के Database को Select करके SQL Tab पर Click करें. फिर नीचे दिए SQL Query को Copy करके Paste करें और Go Button पर Click करें.

DELETE from wp_posts WHERE post_type = “revision”;
post revisions delete sql query
2: Delete Past Post Revision Using Plugin

इस Method में हम WP-Optimize Plugin का Use करेंगे. ये Database Cleaning के लिए बहुत Popular Plugin है.

इसकी हेल्प से आप Post Revisions, Unwanted Draft Posts, Spam, Trashed Comments इत्यादि जैसे सभी Data को Database से Clean कर सकते हैं.

wp-optimize plugin for post revisions

1: सबसे पहले आपने Blog के Dashboard में Login करें, फिर इस Plugin को Install करके Activate करें.

2: अब आप Dashboard के Sidebar पर WP-Optimize >> Clean All Post Revisions के Checkbox पर Tick करें और Run Optimization Button पर Click कर दें.

post revisions delete plugin

आशा करते हैं आपको WordPress Post Revision Kya Hai और Post Revision Disable Kaise Kare, पोस्ट पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Aryan है. मैं gyanians.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Educational Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Wordpress से जुड़ी जानकारी एवं Technical Course Exams की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (6)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *