DoFollow Backlinks क्या हैं, DoFollow Links कैसे बनाएं,2024

| | 7 Minutes Read

क्या आप भी आपके Website की Domain Authority को बढ़ाकर कम समय में ज़्यादा Traffic लाना चाहते हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे DoFollow Backlink क्या है की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको इन Links से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे की: Backlinks कैसे Check करें, Do Follow Backlink के फायदे, Do Follow Backlink इस्तेमाल कहाँ करे इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article DoFollow Backlink Kya Hai और Do Follow Backlink Kaise Banaye के बारे में पढ़ने से….

Do Follow लिंक एक प्रकार की बैकलिंक होती है जो किसी भी Link के टैग से जुड़ती है. जब भी Web Crawlers इन Links को Read करते हैं, तो इस Tag की मदद से इन्हे पता लगता है की इस Link को Follow करना है या नहीं. इस प्रकार की Backlinks को गूगल एवं बाकी के Search Engines नोट करके रखते हैं.

इन Links की मदद से किसी भी वेबसाइट की रैंकिंग को प्रभावित किया जा सकता है. जब भी आप एक Do Follow बैकलिंक बनाते हैं, तो इसका यह मतलब नहीं कि आपकी Ranking तुरंत बढ़ जाएगी. पररंतु यह आपकी Website पर ट्रैफिक लाने में बेहद फायदेमंद साबित होती है.

इसके अलावा Backlinks का प्रभाव उन Factors पर भी निर्भर करता है जो गूगल और अन्य Search Engines उनके Ranking Algorithms में इस्तेमाल करते हैं. हालांकि, Do Follow Backlinks आपके Website की SEO को सुधारने में काफी मदद करता है.

जब भी आप किसी Other Website में Link Add करते हैं तो वो By Default, Do Follow Backlink होता है.

Do Follow Link Example:          <a href = “http://example.com> Example </a>

Relevant Content Sites: आप अपनी Blog Post के Topics से Related, High Traffic वाली Websites की Post में Do Follow Links डाल सकते हैं.

Internal Links: आप अपने Blog के High Traffic वाली Posts में Low Traffic वाली Posts के Links को Do Follow रख सकते हैं.

Guest Posts: अगर कोई Blogger आपके Blog पर Guest Post करता है तो आप उसके निचे अपने Blog की URL को Do Follow रख सकते हैं.

अगर आप किसी Link के बारे में यह Check करना चाहते हैं कि वो Do Follow है या नहीं, तो इसके लिए आपको उस Link पर Right Click कर Inspect Element में जाना होता है. अब यहाँ पर आपको उस Link के Attributes में उसका REL Type देखकर पता लगा सकते हैं कि वह किस Type का Link है.

Nofollow And Dofollow Links Kya Hai in Hindi

अगर आप आपके Blog में कोई Link को भी Link बनाते हैं या Manually किसी दूसरे के Article की Link को जोड़ते हैं, तो वह By Default Do Follow Link रहती है. इसके अलावा आप आपके Anchor Tag में REL Attribute का इस्तेमाल कर उस Link को Do follow/ No Follow बना सकते हैं.

आशा करते हैं आपको DoFollow Backlinks Kya Hai और Do Follow Backlinks Kaise Banaye, पोस्ट पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Divya है. मैं gyanians.com की Writer हूँ. मुझे Google और SEO से जुड़ी जानकारी हिंदी Blogs में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Google Updates और SEO की जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरी आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (32)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *