DoFollow Backlinks क्या हैं, DoFollow Links कैसे बनाएं,2024
क्या आप भी आपके Website की Domain Authority को बढ़ाकर कम समय में ज़्यादा Traffic लाना चाहते हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे DoFollow Backlink क्या है की पूरी जानकारी.
इसके साथ ही हम आपको इन Links से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे की: Backlinks कैसे Check करें, Do Follow Backlink के फायदे, Do Follow Backlink इस्तेमाल कहाँ करे इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article DoFollow Backlink Kya Hai और Do Follow Backlink Kaise Banaye के बारे में पढ़ने से….
DoFollow Backlink Kya Hai
Do Follow लिंक एक प्रकार की बैकलिंक होती है जो किसी भी Link के टैग से जुड़ती है. जब भी Web Crawlers इन Links को Read करते हैं, तो इस Tag की मदद से इन्हे पता लगता है की इस Link को Follow करना है या नहीं. इस प्रकार की Backlinks को गूगल एवं बाकी के Search Engines नोट करके रखते हैं.
इन Links की मदद से किसी भी वेबसाइट की रैंकिंग को प्रभावित किया जा सकता है. जब भी आप एक Do Follow बैकलिंक बनाते हैं, तो इसका यह मतलब नहीं कि आपकी Ranking तुरंत बढ़ जाएगी. पररंतु यह आपकी Website पर ट्रैफिक लाने में बेहद फायदेमंद साबित होती है.
इसके अलावा Backlinks का प्रभाव उन Factors पर भी निर्भर करता है जो गूगल और अन्य Search Engines उनके Ranking Algorithms में इस्तेमाल करते हैं. हालांकि, Do Follow Backlinks आपके Website की SEO को सुधारने में काफी मदद करता है.
जब भी आप किसी Other Website में Link Add करते हैं तो वो By Default, Do Follow Backlink होता है.
Do Follow Link Example: <a href = “http://example.com> Example </a>
- Instagram क्या है, Instagram Account कैसे बनाएं, Bio क्या लिखें
- Google Search Console क्या है, सर्च कंसोल इस्तेमाल कैसे करें
- Guest Post क्या है, Guest Posting कैसे करें, करने के फायदे
DoFollow Backlinks Kahan Use Kare
Relevant Content Sites: आप अपनी Blog Post के Topics से Related, High Traffic वाली Websites की Post में Do Follow Links डाल सकते हैं.
Internal Links: आप अपने Blog के High Traffic वाली Posts में Low Traffic वाली Posts के Links को Do Follow रख सकते हैं.
Guest Posts: अगर कोई Blogger आपके Blog पर Guest Post करता है तो आप उसके निचे अपने Blog की URL को Do Follow रख सकते हैं.
- SEO क्या है, एसइओ कैसे करते हैं, 9 आसान तरीके PDF Download
- Social Media Marketing क्या है, Off Page SEO SMM कैसे करें
DoFollow Backlink Kaise Check Kare
अगर आप किसी Link के बारे में यह Check करना चाहते हैं कि वो Do Follow है या नहीं, तो इसके लिए आपको उस Link पर Right Click कर Inspect Element में जाना होता है. अब यहाँ पर आपको उस Link के Attributes में उसका REL Type देखकर पता लगा सकते हैं कि वह किस Type का Link है.
- Off Page SEO क्या है, ऑफ़ पेज एसईओ कैसे करें, 9 आसान तरीके
- Robots.Txt क्या है, Robots Txt क्यूँ जरुरी है, कैसे बनाएं
WordPress Me Do Follow Link Create Kaise Kare
अगर आप आपके Blog में कोई Link को भी Link बनाते हैं या Manually किसी दूसरे के Article की Link को जोड़ते हैं, तो वह By Default Do Follow Link रहती है. इसके अलावा आप आपके Anchor Tag में REL Attribute का इस्तेमाल कर उस Link को Do follow/ No Follow बना सकते हैं.
- No Follow Backlinks क्या हैं, No Follow Backlink कैसे बनाएं
- Backlinks क्या है, High Quality बैकलिंक कैसे बनाएं, Tips
- SEO Link Juice क्या है, Link Juice कैसे बनाते हैं, फायदे
आशा करते हैं आपको DoFollow Backlinks Kya Hai और Do Follow Backlinks Kaise Banaye, पोस्ट पसंद आई होगी.
अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.
Questions Answered: (32)
kya wordpress walo ki hi blog ki ranking hoti hai? blogger ki nahi
Platform se koi mtlb nhi hota hai.. content and SEO accha ho to kisi bhi platform par blog rank ho jaata hai ~
Bhai Konse link ka jayada value hai? do follow or no follow.?
Do Follow ~
Thodi Bahot Jankari Thi Lakin Ise Saab Clear Ho Gaya
Jankar khushi hui .. keep visiting ~
bhai aapka likhne ka tarika mxt hain.. har chiz bhut jaldi smj mai aa jati hain.. thnxx for shring this helpful info
Thank you brother .. keep visiting ~
wow accha article hai
यह लेख इतना अच्छा था कि मैंने एक भी शब्द नहीं छोड़ा, और मैं यह नहीं बता सकता था कि इसे पढ़ते हुए कितना समय बीत गया। मैं आपके लेख दैनिक आधार पर पढ़ता हूं और जब मुझे वे दिलचस्प लगते हैं तो शेयर करते हैं। सर, आप हमेशा हमारे लिए लेख लिखने में सहायक होते हैं, और यह भी हमारी जिम्मेदारी है कि आप अपने लेख को अधिक से अधिक शेयर करें। अविश्वसनीय रूप से बहुत बहुत धन्यवाद।
@Anay बहुत बहुत धन्यबाद आपके यह शब्द ही हमे इस तरह के लेख लिखने के लिए प्रेरित करते है .
This is the best blogging site in Hindi