Radio तरंग क्या है, Radio तरंगें कैसे काम करती हैं, उपयोग, फायदे,2024

| | 10 Minutes Read

आज हम आपको इस Article में बताएँगे की Radio तरंग क्या है और Radio तरंगें कैसे काम करती हैं की पूरी जानकारी.

साथ ही हम आपको Radio तरंग से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: Radio तरंग किसे कहते हैं, Radio तरंग का उपयोग कैसे करे, Radio तरंग का वेग कितना है, इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Radio तरंग क्या है पढ़ने से…..

Radio Tarang Kya Hai

Radio Waves एक Electromagnetic Waves है जो Wireless तरीके से Electronic Devices के बीच Communication का काम करता है. यह Waves Human और Nature Made है. Radio Waves Atmosphere में Free Travel करती है. यह Waves Human को दिखाई नही देती सिर्फ Radio Transmitter ही इसे Detect कर पाते हैं.

Radar एक Detection System है जो किसी भी Object की Information को Search करने के लिए Radio Waves का उपयोग करता है. Radio Waves का उपयोग- Fm Broadcast , Bluetooth Technology और Wireless Device इत्यदि में किया जाता है.

Radio Waves का इस्तेमाल FM, AM और दूरदर्शन Broadcasting में किया जाता है क्योंकि यह Atmosphere में प्रकाश की गति से Free Travel करती है. इसकी Frequency Range 10cm से 100 Km के बीच होती है.

Radio Tarang Kise Kahate Hain

Electromagnetic Waves को Radio तरंग कहते है. Radio तरंग को Radio Transmitter के Through Generate किया जाता है और फिर Radio Receiver द्वारा इसे Receive किया जाता है.

Radio तरंग का उपयोग Radio Fm Broadcasting और दूरदर्शन Broadcast में किया जाता है. Radio Waves की मदद से एक Device दूसरे Device से Wireless Medium से Communicate कर पाते है.

Electromagnetic Waves की Frequency Range 10cm से 100km के बीच होती है. यह Waves Human Body द्वारा Sence नहीं की जा सकती, इन्हे Sense करने के लिए हमे एक Artifical Detector का इस्तेमाल करना पड़ता है.

यह Waves Mechanical और Non-Mechanical Form में होती है. Mechanical Form में Material को Gas, Solid और Liquid Medium की जरुरत होती है, वही Non-Mechanical Waves को Travel करने के लिए किसी Medium की आवश्यकता नही होती है यह Atmosphere में Free Travel कर सकती है.

Radio Tarang Ka Upyog

Radio तरंगो के उपयोग इस प्रकार है-

  • Fm और दूरदर्शन Broadcasting में Radio Waves का Use होता है.
  • Telephone Communication में Radio Waves का उपयोग किया जाता है.
  • Phone, Military Force में Radio Waves का इस्तेमाल होता है.
  • Wireless Device और Bluetooth Technology में इसका उपयोग होता है.
  • Radio Waves का उपयोग Wireless Communication के लिए होता है.
  • Wireless Technology में Radio Waves का उपयोग होता है.
  • Wireless Communication Broadcast में Electromagnetic Waves का उपयोग किया जाता है.
  • Radio Waves Wireless Communication Provide करती है जिसकी Frequency Range Fix होती है.
Radio Tarang Ka Veg Kitna Hota Hai

Radio Waves तरंगे प्रकाश की गति से Travel करती है. इसका वेग लगभग 186,000 Mm per Second है.

Radio Transmitter के द्वारा Radio Waves को Generate किया जाता है. इसके बाद इन तरंगों को Receive करने के लिए Radio Meter का इस्तेमाल किया जाता है. यह Atmosphere में Free Travel करने के योग्य होती हैं.

Radio Tarang Ke Prakaar

Radio तरंगे 2 प्रकार की होती है जो इस प्रकार है.

  1. Mechanical Waves- Mechanical Waves को Travel करने के लिए Material को Medium की जरूरत होती है वह Medium जैसे- Solid, Liquid और Gas Form में होता है. Mechanical Waves भी 2 प्रकार की होते है.
  2. Non-Mechanical Waves- Non-Mechanical Waves को Travel करने के लिए किसी भी माध्यम की जरूरत नही पड़ती है यह  Atmosphere में प्रकाश की गति से Travel करती है.

Radio Tarang Se Hone Wale Nuksaan

Radio तरंगो से होने वाले नुक्सान इस प्रकार हैं-

  • Radio तरंगो से निकलने वाला Radiation Cancer का कारण बनता है.
  • यह Biological Tissue को Heat कर उन्हें Damage कर देता है.
  • Radio Waves की Frequency Range कम होती है.
  • Atmosphere में Radio तरंगो के ज्यादा बढ़ने से यह Nature Environment को नुकसान पंहुचा रहा है.
  • Radio के Radiation Level का बढ़ना Bird, Animal और Human के लिए Dangerous है.
  • Radio Waves Human Health के साथ Nature के लिए भी Harmful है.
  • Radio Waves के Radiation से Birds और Animal के सुनने की क्षमता को कम कर रहा है.
Radio Tarang Ka Istemaal Kahan Karte Hain

Radio तरंगो का इस्तेमाल इन जगहों पर करते हैं:

  • Radio तरंगो का इस्तेमाल Cellular Phone और Tv में किया जाता है.
  • Wireless Device और Bluetooth Technology में Radio Waves का उपयोग हो रहा है.
  • Radar है Detection Device है जो की किसी Object की जानकारी Search करने के लिए Radio Waves का उपयोग करता है.
  • FM, AM और दूरदर्शन Broadcasting में Radio तरंगो के इस्तेमाल होता है.
  • Military Force में Radio Waves का इस्तेमाल किया जाता है.
  • Wireless Device में Radio Waves का इस्तेमाल होता है.
  • यह Radio Waves Wireless Communication में मदद करती हैं.
  • Radio तरंगो का इस्तेमाल Single Transmission में किया जाता है.
Radio Tarang Ki Khoj Kisne Ki

Heinrich Hertz Radio तरंग की खोज की थी जो एक German Scientist थे.

आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट Radio तरंग क्या है और Radio तरंग कैसे काम करती है, पसंद आई होगी.

अगर इसके बाद भी आपको कोई सुझाव या समस्या है तो आप निचे दिए Comment Box का पूरा लुफ्त उठा हमसे सवाल पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Varun है. मैं gyanians.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Technical Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Apps और Hardwares की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *