SATA क्या है, SATA कहाँ इस्तेमाल होता है, फायदे, कीमत,2024

| | 11 Minutes Read

आपने अक्सर आपके PC Systems में एक अलग तरह के Wire को आपके Hard Disk से Motherboard में Connect होते हुए देखा होगा. क्या आप जानते हैं इस Wire को क्या कहते हैं? अगर नहीं तो आप सही जगह हैं.

आज हम आपको इस Article में बताएँगे की SATA क्या है और SATA Cable कहाँ इस्तेमाल की जाती है की पूरी जानकारी.

साथ ही हम आपको SATA Cable से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: SATA क्या होता है, SATA Cable के फायदे, SATA केबल की कीमत, SATA और PATA में अंतर इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article SATA क्या है पढ़ने से……

SATA Kya Hai

SATA एक Bus Interface है. जो Computer Hard Disk को Motherboard से जोड़ता है. SATA को Serial Ata भी कहते हैं. यह Cable Computer System के अंदर उपलब्ध Hard Drives को Motherboard Connect करने का काम करता है.

SATA Cable की लम्बाई 1 मीटर होती है. PATA Cable का Advance रूप SATA है जो Serial Bus का उपयोग करता है. SATA का Data Transfer Rate बहुत Fast होता है. इसके Data Transfer की Speed 150 Megabyte per second तक होता है.

इन Cable की चौड़ाई काफी कम होती है एवं यह आकार में छोटे होते हैं. SATA Cable Interface है जो Computer Hard Drive को Motherboard से Connect करता है. जिससे Data का Transfer किया जाता है.

SATA Kya Hota Hai

SATA का पूरा नाम Serial Advanced Technology Attachment है. यह एक तरह का Cable Interface है. ऐसा Interface है जो Computer Hard Drive को Motherboard से Connect करने में मदद करता है.

SATA Cable में 7 Pins Hole Connector होते है. इस Cable में Data का Transfer Rate High होता है. SATA Drive में हर एक की अपनी एक Independent Bus होती है. Independent होने के कारण इन Serial Bus में Competition नही होता है.

इन Cable की Bandwidth PATA से अच्छी होती है. Cable की लम्बाई ज्यादा होने से यह Data को अच्छे से Exchange कर पाते हैं. यह  Motherboard और Hard Drive के लिए Parallel Ata से बेहतर और Advance Interface है .

Hard Disk में Data Transfer के लिए यह Serial Communication का इस्तेमाल करता है. Serial Communication से माध्यम से Data Sequence में Transfer होता है.

SATA Kahan Istemaal Hota Hai

SATA का इस्तेमाल कुछ इस प्रकार है:

  • ATA और ATA IP Device को Connect करने में.
  • ESATA Connect करने में.
  • Hard Drive और Hard Drive को Connect करने में.
  • Hard Drive और Motherboard को Connect करने में.
SATA Cable Ke Fayde

SATA Cable के फायदें कुछ इस प्रकार हैं:

  • SATA Cable की 150 से 600 MBps की Speed से Data Transfer करता है.
  • यह Cable पलते और सपाट होते है जिससे Cable उलझती नही है.
  • दूसरे Hardware की तुलना में यह Low Electricity Consume करते हैं.
  • यह Data का Transfer PATA से High Speed में करते है.
  • SATA Cable की लम्बाई अन्य Cable के मुकाबले ज्यादा होती है.
  • SATA Cable Hot Swapping की Facility Provide करता है.
PATA Kya Hai

Parallel Ata है. यह एक लम्बी-चौड़ी Belt होती है जो Hard Disk को Motherboard से जोड़ने के काम आती है. इस PATA Cable में 40 Pins Hole होते हैं. PATA में जो लम्बी-चौड़ी Belt होती है उस Belt को Ide Cable कहते हैं.

PATA Hard Disk में Data Transfer के लिए Parallel Bus का इस्तेमाल करता है. इसमें Data का Transfer Parallel Form में होता है. पता का पूरा नाम Parallel Advanced Technology Attachment है.

यह एक तरह का Interface है. जो Computer में उपलब्ध Hard Disk को Motherboard से Connect करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इसके Data Transfer करने की Speed 100 MBps से 133 MBps तक होती है.

PATA Cable का उपयोग Hard Drive और Hard Drive एवं Motherboard और Hard Drive को Connect करने में किया जाता है.

SATA or PATA Mei Antar

SATA और PATA में अंतर इस प्रकार हैं-

  1. SATA का पूरा नाम Serial Advanced Technology Attachment है. PATA का पूरा नाम Parallel Advanced Technology Attachment होता है.
  2. SATA में Data Transfer Speed 150 से 600 MBps तक होती है. PATA में Data Transfer की Speed 100 से 133 MBps तक होती है.
  3. SATA में बाहरी Hard Drive का उपयोग किया जा सकता है. PATA में बाहरी Hard Drive का उपयोग नही किया जाता है.
  4. SATA Cable की लम्बाई 1 मीटर होती है. PATA Cable की लम्बाई 40 सेंटीमीटर तक होती है.
  5. SATA Cable का आकार छोटा होता है. PATA Cable का आकार बड़ा होता है.
  6. SATA Cable मंहगी होती है. PATA Cable काफी सस्ती होती है.
  7. SATA Cable में Hot Swapping की सुविधा होती है. PATA Cable में Hot Swapping की सुविधा नही होती है.
  8. SATA Cable में 7 Pins Hole होते हैं. PATA Cable में 40 Pins Hole होते हैं.
  9. SATA Low Electricity Consume करते हैं. PATA Cable High Electricity Consume करते हैं.

SATA Ki Kimat Kya Hai

SATA Cable की कीमत 299 से 12,999 तक हो सकती है.

Konsa Sa Cable Accha Hai SATA Ya PATA

SATA Cable अच्छा Cable होता है. यह PATA Cable से Advance Feature की Cable होती है. SATA Cable की Data Transfer Speed 150 से 600 MBps तक होती है. यह Speed PATA Cable से ज्यादा है.

SATA Cable Hot Swapping की Facility Provide करता है. PATA Cable से कम बिजली की खपत करता है. यह आकार में छोटे होते हैं.

SATA Cable Data Transfer Communication के लिए Serial Bus का इस्तेमाल करता है जिससे Data Transfer में Competition नही होता है.

आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट SATA Kya Hai और SATA Kahan Istemaal Hota Hai, पसंद आई होगी.

अगर इसके बाद भी आपको कोई सुझाव या समस्या है तो आप निचे दिए Comment Box का पूरा लुफ्त उठा हमसे सवाल पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Varun है. मैं gyanians.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Technical Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Apps और Hardwares की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *