PH Meter क्या है, PH Meter का उपयोग कैसे करें, सिद्धांत, मान,2024
आज हम आपको इस Article कि मदद से बताएँगे PH Meter Kya Hai और PH Meter Ka Upyog Kaise Kare की पूरी जानकारी.
साथ ही हम आपको PH Meter से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: PH का मान क्या होता है, PH में P क्या होता है, PH Meter की खोज किसने की इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article PH Meter क्या है पढ़ने से…..
PH Meter Kya Hai
PH मीटर किसी Liquid Material में उपस्थित Hydrogen के Molecule का Acidic Basic अथवा Neutral Nature को मापने वाला एक Electronic Equipment है. यह किसी Liquid Material में मौजूद Hydrogen Molecule की Tendency को Measure करने का काम करता है.
यह मीटर किसी Liquid Material में Hydrogen की उपस्तिथि कितनी है एवं होनी चाहिए यह बताता है. PH का मान 0 से 14 के बीच होता है. यह मान जब 7 से 0 के बीच घटता या बढ़ता है तब Liquid Acidic होता है. जब PH Scale 7 से 14 में बीच होता है तो Liquid Material Basic होता है.
किसी Liquid Material में Hydrogen Molecule की उपस्थित उसके PH मान पर निर्भर करती है
PH मान 0 से 7 के बीच | Acidic |
PH मान 7 से 14 के बीच | Basic |
PH का मान 7 | Neutral |
PH Meter Kya Hota Hai
PH Meter एक Scientific Device है जो Water Biased Solutions में Hydrogen Molecule उपस्तिथि का पता लगाने में उपयोग किया जाता है. इसकी मदद से हम किसी भी Water Biased Solutions में मौजूद Hydrogen Molecule की Acidic और Basic Value का माप सकते हैं.
PH Meter Hydrogen Molecule की Tendency को मापता है. यह यन्त्र ये बताता है की किसी विलियन पदार्थ में Hydrogen का PH मान कितना है. यह Hydrogen-Ion Activity को Measure करने का काम करता है. यह Water Biased Solutions में Hydrogen-Ion की Presence को मापता है.
PH Meter Ka Upyog
1. यह Device में किसी Water Biased Solution में उपस्थित Hydrogen Molecule की Tendency को मापने का काम करता है.
2. इसके मापन से PH की Value को ठीक से समझा जा सकता है.
3. PH मीटर में किसी Liquid Material के Concentration का पता लगाया जाता है.
4. यह मीटर Hydrogen के Power की Fix Value को निकलने में उपयोग किया जाता है.
5. PH मीटर का Measurement Water Biased Solution की Quantity पर निर्भर करता है.
6. PH का मान 7, PH मीटर के द्वारा तय किया जाता है.
PH Ka Man Kya Hai
PH का Scale O से 14 बीच होता है. जो किसी Liquid में Hydrogen Molecule की उपस्तिथि को Number में दिखने का काम करता है.
Hydrogen के Molecule, Liquid Material में Present Acidic और Basic Tendency को बताने का काम करता है. इसका मान 0 से 14 तक होता है.
PH Me P Kya Hai
PH में P का अर्थ Power या Concentration होता है. PH Hydrogen Power को Define करता है. किसी Liquid Material का PH Scale की संख्या 0 से 14 के बीच होती है.
Liquid Material में उपस्थित Hydrogen के Molecule के मान की संख्या को बताती है. यह Tendency Acidic, Basic एवं Neutral भी हो सकती हैं.
- OTG क्या होता है, OTG कैसे चलाते हैं, Uses, कीमत, Full Form
- VGA Cable क्या होता है, VGA Cable में कितने PINS होते हैं, कीमत
PH Meter Ka Diagram
- Barometer क्या है, बैरोमीटर से क्या मापा जाता है, अविष्कारक
- Voltmeter क्या है, वोल्टमीटर के प्रकार, इससे क्या मापा जाता है
PH Meter Ki Khoj Kisne Ki
PH मीटर की खोज Arnold Beckman ने की थी.
- Radiotherapy क्या है, Radiotherapy कैसे होती है, Side Effects
- SATA क्या है, SATA कहाँ इस्तेमाल होता है, फायदे, कीमत
- Biometric Device क्या है, कैसे काम करता है, फायदे, प्रकार
आशा करते हैं आपको PH Meter Kya Hai और PH Meter Ka Upyog Kaise Kare, पोस्ट पसंद आई होगी.
अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.
Questions Answered: (0)