IPS Display क्या है, IPS Display के फायदे और नुक्सान, कीमत

IPS Display Kya Hai, IPS Display Ke Fayde Or Nuksaan, Kimat

आज हम आपको इस Article में बताएँगे की IPS Display क्या है और IPS Display के फायदे और नुक्सान की पूरी जानकारी.

साथ ही हम आपको इस Article में IPS Display से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: IPS Display की कीमत क्या है, IPS Display कहाँ लगा होता है, IPS Display से अच्छा क्या है इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article IPS Display से क्या होता है पढ़ने से…..

IPS Display Kya Hai

यह Smart Phone, Laptop इत्यादि में Screen Interaction के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला Display होता है. इसका पूरा नाम In-Plane-Switching Display है.

IPS Display की Screen Quality बहुत Natural होती है. इसकी मदद से हम धूप में भी आसानी से देख सकते है. IPS Panel का इस्तेमाल Smart Phone, Laptop Computer इत्यदि में किया जाता है.

Normal Display के Comparison, IPS Display की Colour Quality अच्छी होती है जो इसे बाकी Displays से अलग बनता है. IPS Display एक तरह का Thin-Film Transistor LCD Display है. यह किसी भी Device को एक Advance एवं Featured Display की सुविधा देता है.

यह Normal Display के Comparison में Smart Phone, Laptop इत्यदि को Sunlight में भी एक बेहतर Visibility, Color एवं Quality Provide कराता है.

IPS Display Kya Hota Hai

यह market  में उपलब्ध हर तरह के Smart Devices में इस्तेमाल किया जाने वाला Display है, जो Phone को बेहतर Screen Color Quality Provide करता है.

यह Tft Lcd की तरह ही एक Display होता है, इसे Hitachi और Lg Company ने Advance Features और बेहतर View Angle के साथ Design किया है. यह Normal Display से बेहतर Screen Color Contrasts Provide करता है.

IPS Display की Screen किसी भी Image और Video को किसी भी Angle में देखने की सुविधा Provide करता है. आप इस स्क्रीन पर धूप में भी आसानी से content देख सकते है.

IPS Display Ke Fayde

IPS Display के फायदे कुछ इस प्रकार है:

  • IPS Display Screen को Better Color Reproduction Provide करता है.
  • इसमें किसी भी Image और Video को Wide View Angle से देखा जा सकता है.
  • IPS Display की Sunlight में Screen Display की Visibility बेहतर होती है.
  • यह Display काफी ज्यादा Use किए जाते है क्योंकि यह जल्दी खराब नही होते हैं.
  • इसकी Color Quality बकि Display से Natural View Provide करता है.
  • IPS Display Panel का इस्तेमाल Smart Phone और Laptop इत्यदि में किया जाता है.
IPS Display Ke Nuksaan

IPS Display के कुछ नुक्सान इस प्रकार से हैं:

  • IPS Panel Display का Contrasts Ratio Limited है.
  • इसके Production Cost ज्यादा होने से IPS Panel काफी Expensive होते है.
  • किसी Image का Refresh Rate बहुत Slow है.
  • IPS Display वाले फ़ोन की Battery जल्दी Discharge हो जाती हैं.
  • यह Electricity ज्यादा Consume करता है.
  • IPS के Display Costly होते है जिससे इसके Replacement का खर्चा ज्यादा होता है.
IPS Display Ki Kimat

IPS Display का इस्तेमाल Smart Phone Screen, Laptop, Monitor इत्यदि में किया जाता है. IPS Panel का Price हर तरह के Devices के लिए अलग अलग होता है.

  • Smart Phone के लिए IPS Display की Starting Price 10,000से 25,000रु तक हो सकता है.
  • Laptop के लिए IPS Display Starting Price 14,000 से 30,000 तक हो सकता है.

IPS Display Kahan Lga Hota Hai

यह Display, Market में आने वाली हर तरह के सस्ते Smart Phones, Monitors, TV, Laptops इत्यादि की Screen में इस्तेमाल होता है.

IPS Display Se Accha Kya Hai

IPS Display से अच्छा Display Amoled Display है जो Cathode Layer, Organic Layer, TFT इत्यादि से बनी होती है. इसके कुछ बेहतर Features है जो Amoled Display को IPS Display से अच्छा बनाती है. इसके Feature कुछ इस प्रकार हैं.

  • Display Color Contrasts बेहतर है.
  • Better Video और Image Views Angle
  • Sunlight Visibility.
  • Color Reproduction.
  • Color Quality और Battery Power Saving.

Amoled Display की Cost Price IPS Display से ज्यादा है क्योंकि इसे बनाने में लगने वाले Material बहुत High Quality के होते है. यह Laptop और Smart फ़ोन के लिए एक अच्छा Display है.

आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट IPS Display Kya Hai और IPS Display Ke Fayde or Nuksaan, पसंद आई होगी.

अगर इसके बाद भी आपको कोई सुझाव या समस्या है तो आप निचे दिए Comment Box का पूरा लुफ्त उठा हमसे सवाल पूछ सकते हैं.

Questions & Answer:
Qureka Pro Kya Hai और Qureka Se Paise Kaise Nikale

Qureka Pro App क्या है, Qureka से पैसे कैसे कमाएं, निकालें

Apps
ISO File Kya Hai और ISO File Kaise Banaye

ISO File क्या है, ISO File कैसे बनाए, Pendrive/ CD/ DVD

How to GuideUseful Software
Google Chat Kya Hai और Google Chat App Kaise Use Kare

Google Chat App क्या है, Google Chat इस्तेमाल कैसे करें,APK

AppsGoogleHow to GuideKaiseKya Hai
Author :
सु-सुवागातम Gyanians इस वेबसाइट का मकसद है लोगो को हिंदी भाषा में ज्ञान प्रदान करना उनके द्वारा पूछे गए प्रिश्नों के उत्तर देना और यह कार्य करने के लिए हम तात्पर्य है. आप Gyanians को लोगों के साथ शेयर करके हमारी सहायता कर सकते है .
Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *