Recycle Bin क्या है, रीसायकल बिन से डाटा Recover कैसे करें,2024
आज हम Article की मदद से जानेंगे Recycle Bin Kya Hai और Recycle Bin Se Data Recovery.
इसके साथ ही हम आपको Recycle Bin से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Recycle Bin Se Photo Kaise Nikale, Recycle Bin Ke Function Ko Samjhaiye, Recycle Bin Se Photo Kaise Delete Kare, Recycle Bin Ka Kya Upyog Hai इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
Recycle Bin Kya Hai
Recycle Bin एक प्रकार का फोल्डर है जो कंप्यूटर में हटाए गए फाइलों और फोल्डरों को Temporary स्टोर करता है. इसका उपयोग गलती से हटाए गए डेटा को Restore करने में किया जाता है. इसमें Deleted डाटा सुरक्षित रहता है.
रीसायकल बिन कंप्यूटर सिस्टम या अन्य डिवाइस का एक ऐसा फोल्डर है, जहाँ पर Delete की गई फाइलों को थोड़े टाइम के लिए स्टोर कर रखा जाता है. यह गलती से Delete हुए डाटा को Windows में Store रखता है.
Delete की गई File की समय अवधि 60 दिनों होती है. इसके बाद डाटा Permanent डिलीट हो जाता है. डिलीट डाटा को आवश्यकता पड़ने पर Restore कर सकते हैं. रिस्टोर करने पर डाटा Automatic अपनी लोकेशन में पंहुच जाता है.
Recycle Bin Se Data Recovery
1. Recycle Bin से Deleted Files को Restore करने के लिए Desktop>> Recycle Bin Icon पर Double-Click करे.
2. Recycle Bin में वह File या Folder देखे जिसे आपने Delete किया था. आप Search Box में File Name Type करके File को ढूंढ सकते हैं.
3. अब Desired File पर Right-Click>> Restore Option पर Click करें.
4. Restore करते ही आपकी File Original Location पर Restore हो जाएगी, जहाँ से आपने उसे Delete किया था.
डाटा को Recover करने का दूसरा तरीका:
1. Taskbar पर मौजूद Search Box पर Click करें.
2. Restore फाइल Type करें और Restore Your Files with File History को चुनें.
3. History Window के होम पर फाइल को देखे, जिसे आप Restore करना चाहते है.
4. सही Files सर्च करने के बाद, Restore Option पर Click करें. इतना करते ही यह उसी स्थान पर Recover हो जाएगी.
Recycle Bin Se Photo Kaise Nikale
1. Recycle Bin से Photo को निकालने के लिए Desktop पर मौजूद Recycle Bin Icon पर Double-Click करें.
2. यहाँ पर उपलब्ध फोटो या Search Box में Photo Name Type करके अपनी Photo को Find करें.
3. अब अपनी Photo पर Right-Click >>> Restore Option पर Click करें.
4. Restore करने के बाद आपकी Photo Original Location पर Restore हो जाएगी.
Recycle Bin Ke Function Ko Samjhaiye
Recycle Bin Data Recovery की सुविधा प्रदान करता है. जब हम कोई फाइल या फोल्डर कंप्यूटर से Delete करते हैं तो वह Recycle Bin में Move हो जाता है, जो Permanently Delete नहीं होता है.
यह हमें Space Freeing की सुविधा देता है. Recycle Bin Full होने पर Windows Automatically Oldest Deleted Items को Permanently Delete करके Space Free करता है. साथ ही Recycle Bin में Delete Files, Securely Store और Protect रहती है.
Recycle Bin Se Photo Kaise Delete Kare
1. System के Tax Bar पर मौजूद सर्च बॉक्स पर Click करें
2. इसके बाद Restore फाइल Type करके सर्च करें.
3. अब Restore Your Files with File History के Option को चुनें.
4. फाइल History Window के Home पर फाइल या फोटो को Select करें. जिस भी फोटो को आप Delete करना चाहते है.
5. उसके बाद Shift+Delete बटन का Use करके फोटो को Delete कर सकते है.
Computer Me Recycle Bin Kya Hai
कंप्यूटर में Recycle Bin एक Folder है जो Delete फाइलों को Temporary स्टोर करके रखता है. Window 95 के बाद से Microsoft Windows के हर Version में Recycle Bin उपलब्ध है. इसमें आप Delete हुई Files को आसानी से Recover कर सकते है.
Recycle Bin Keyboard Shortcut
- Computer के Desktop पर जाए.
- अब Keyboard की मदद से Windows+D Keys को साथ में दबाएँ.
- उसके बाद Recycle Bin के लिए R को Press करें.
- फिर Recycle Bin पर Double Click करें.
- इससे Recycle Bin, Direct ओपन हो जाएगा.
Using Command Line Method
- किसी भी Command Line Tool को Open करें, जैसे- Command Prompt या Power Shell आदि.
- उसके बाद WIN+R दोनों Keys को साथ में Press करें.
- फिर Type CMD और Hit Key, Enter करें.
- Command Prompt में Type करें. Start Shell: Recycle Bin Folder उसके बाद Enter Key Press करें.
Recycle Bin Ka Kya Upyog Hai
1. Recycle Bin में आप गलती से Delete हुए फाइल को दुबारा से Restore कर सकते है.
2. Delete Files या Folders को Temporary Store किया जाता है.
3. Recycle Bin में पड़ी Files को आसानी से Restore कर सकते है.
Mobile में Recycle Bin, Gallery और File Manager होता है. Computer System में Recycle Bin Windows के Desktop पर मौजूद होता है.
रीसायकल बिन से Deleted Files Recovery की जानकारी इस Article में दी गई है. इसके लिए Article को विस्तारपूर्वक पढ़ें.
रीसायकल बिन एक फ़ोल्डर है जहां डिलीट की गई फ़ाइलों को Temporary स्टोर किया जाता हैं.
रीसायकल बिन का हिंदी अर्थ हटाए गए दस्तावेजों को प्राप्त करना या पुनः संग्रहित करना होता है.
अगर आपको Recycle Bin Kya Hota Hai पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.
अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.
Questions Answered: (0)