Mangal Remington Gail Keyboard Download For Win7/10/11, Hindi,2024

| | 15 Minutes Read

आजकल कई सारे Govt. Exams (CPCT, CRPF, CISE, SSC) में Hindi अथवा English Typing दोनों का आना जरुरी है. इसलिए अब सभी Students जो Govt. Job की Preparation करते हैं वो इसके साथ Typing की भी तैयारी कर रहे हैं.

अगर आप भी Hindi Typing में इस्तेमाल होने वाले Tools से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे की Remington Gail Font Download Kaise Kare और Remington Gail Keyboard Shortcut Key की पूरी जानकारी.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Remington Gail Font Download कैसे करे पढ़ने से,…….

Remington Gail Font Download For Windows 10

Step 1: सबसे पहले Bhasha India की Official Site पर जाएँ. इसके बाद Download Page को Open करें.

Step 2: इस Page पर Scroll Down करके Indic Input 1 पर जाएँ. यहाँ पर आपको अलग-अलग Languages देखने को मिल जाते हैं.

Step 3: इनमें से आपको Hindi Language के आगे वाले Download Link पर Click करना है.

download indic input tool 1

Step 4: Indic Input 1 Tool Download होने के बाद आपको इसे Install करना होता है. इस Tool को Install करने के लिए इसे Open करें.

Step 5: इसके बाद Next-Next करते जाना है, जब तक Installation Process पूरा न हो जाए. Indic Input Tool Install करने के बाद, आपको इस Tool को Use करने के लिए कुछ Settings करनी होती है.

Step 6: सबसे पहले आप अपने Taskbar के Right Side में ENG Option पर Click करें. इसके बाद Language Preferences पर Click करें.

indic input tool setup step 1

Step 7: इसके बाद Language Page Option खुल जाता है. यहाँ पर आपके Computer में कितने Language Keyboard Added हैं की जानकारी आपको देखने को मिल जाती है.

indic input tool setup step 2

Step 8: अगर आपको यहाँ हिंदी Language Show हो रही है तो आपको यहाँ कुछ करने की जरुरत नहीं है. अगर आपको नहीं दिख रहा तो आपको Add A Language पर Click करके Hindi Language को Add करना होगा.

Step 9: इसके बाद आपको Related Settings >> Additional Date, Time & Regional Settings पर Click करना है. यह Option या तो नीचे की तरफ Show होगा या Right Side में आपकी Screen पर.

indic input tool setup step 3

Step 10: इसके बाद आपको Change Input Methods पर Click करना है. इसके बाद Hindi Keyboard Layout के आगे Options पर Click करें.

Step 11: उसके बाद आपको Add an Input Method पर Click करना है इसके बाद आपको Hindi Indic IME 1 पर Click करके Add Button पर Click करना होगा.

Step 12: इसके बाद Save Button पर Click करें. इसके बाद आपको आपके Home Screen पर Language Bar में Hindi Indic IME 1 का Option देखने को मिल जाता है.

indic input tool setup step 4

Step 13: इसके बाद आपको फिर से Hindi Indic IME 1 पर Click करने होगा. इसके बाद आपके सामने Language Bar Show होने लग जाता है.

Step 14: यहाँ पर आपको 2nd Option के Keyboard Layout में Click करना होगा. इसके बाद आपको Hindi Remington Gail पर Click करना होता है.

Step 15: अब आप किसी भी Text Editor जैसे Notepad, Wordpad या Ms Word में Hindi Typing कर सकते हैं.

indic input tool setup step 5

Mangal Font Remington Gail Software Free Download for Windows 7

Step 1: सबसे पहले आपको एक PC/ Laptop Arrange करना होगा. सभी तरह की परीक्षाओं में आपको Typing QWERTY Keyboard पर पूरी उँगलियों से लिखनी आनी चाहिए.

Step 2: इसके बाद आपको आपके System में कोई भी Browser Open करना है.

Step 3: इसके बाद आपको Bhasha India की Official Site पर जाना होता है. इसके लिए आप निचे दिए Button का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

Step 4: आप इस Button की मदद से Bhasha India के Download Page पर पहुँच जाते हैं. यहाँ पर आपको Page Scroll Down करके Indic Input 3 ढूंढ़ना होता है.

Step 5: उसके नीचें आपको अलग-अलग Languages का Option देखने को मिल जाता है. आपको अपनी Computer के Bit (32 या 64) के हिसाब से Hindi Language Software Download करना होता है.

Step 6: इसके बाद आप उस Language के आगे लिखे Download Link पर Click करके Download कर सकते हैं.

Download indic input 3

Step 7: Indic Input Tool Download हो जाने के बाद आपको उसे Install करना होता है. इसके लिए Downloaded File को ओपन करें, फिर बस Next Next करके Finish होने का इंतज़ार करें.

Step 8: यह File Process Finish होते ही आपके System में यह Tool Install हो जाता है. Indic Input Tool Install हो जाने के बाद आपको इस Tool को Use करने के लिए कुछ Settings करनी होगी.

Step 9: सबसे पहले आप अपने Computer में Control Panel Open करें. फिर Region and Language Option पर Click करें.

Step 10: इसके बाद आपके सामने एक Pop-Up Window Open होगी. इसमें आपको Keyboards and Languages Tab पर Click करना है.

Step 11: इसके बाद Change Keyboards पर Click करना है. अब आपके सामने एक और New Pop-Up Window Open होगी.

Step 12: इसमें आपको Add Button पर Click करना है. इसके बाद Add Input Language Pop-Up Window में आपको Scroll करके Hindi (India) पर Click करना है.

Step 13: इसके बाद Hindi Indic Input 3 को Select करना होता है. उसके बाद आपको Ok – Ok – Ok Press करना है.

add keyboard in windows

Step 14: इसके बाद आपको अपनी Computer Screen पर सबसे नीचे Taskbar पर EN Option देखने को मिल जाता है. इसपर Click करने के बाद आपको Hindi (India) पर Click करना होता है.

Step 15: इसके बाद Show the Language Bar पर Click करें. अब आपको Settings >> Keyboard >> Hindi Remington Gail पर Click करना होता है.

change keyboard using taskbar

Step 16: Congratulation !! Remington Gail Font की Settings पूरी हुई. अब आप किसी भी Text Editor जैसे Notepad, Wordpad, MS Word इत्यादि में Hindi Typing कर सकते हैं.

set hindi remington gail keyboard layout

Hindi Typing Remington Gail Keyboard

Remington Gail Font का Keyboard Chart Download करने के लिए निचे Button पर Click करें.

Remington Gail Mangal Font Typing Keyboard Chart

यह Chart आपको Hindi Typing में बेहद मदद करेगा. इसकी मदद से आपको ये पता चल सकेगा की आपको Keyboard के कौन से अक्षर को क्या Type करने के लिए दबाना है.

  • इस Chart में First Row आपके Keyboard के Keys के लिए है.
  • Second Row के अक्षर आपको बिना Shift Key/ Caps Lock Button को On किए Press करने है.
  • Chart में Third Row के अक्षर आपको Shift Key के साथ Type करना होता है.
  • अगर आप चाहे तो इस Chart की PDF File को दिए गए Link पर Click करके Download कर सकते हैं.
Remington Gail Mangal Font Typing Keyboard Chart code
Remington Gail Keyboard Download

अगर आप Remington Gail का Keyboard Download करना चाहते है और उसके साथ ही ऊपर दिए गए Keyboard के Layout यानि Chart और Shortcut Download करना चाहते है.

तो नीचे दिए गए Button पर क्लिक करे इस पर क्लिक कर के आप File Download कर सकते है जिस में Remington Gail का Keyboard औरे Shortcut Chart की File है.

Hindi Font Download For Windows 11

Windows 11 में हिंदी फॉन्ट डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:-

  • सेटिंग्स खोलें – स्टार्ट मेन्यू से सेटिंग्स में जाएं।
  • फॉन्ट्स ऑप्शन ढूंढें – “Personalization” में जाएं, फिर “Fonts” पर क्लिक करें।
  • Microsoft Store से डाउनलोड करें – फॉन्ट्स सेक्शन में “Get more fonts in Microsoft Store” पर क्लिक करें।
  • हिंदी फॉन्ट सर्च करें – स्टोर में हिंदी फॉन्ट सर्च करें और डाउनलोड करें।

अब आप Windows 11 में हिंदी फॉन्ट्स का उपयोग कर सकते हैं!

Mangal Font Download

मंगल फॉन्ट डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:
वेबसाइट पर जाएं – मंगल फॉन्ट को डाउनलोड करने के लिए किसी भरोसेमंद वेबसाइट, जैसे Google Fonts या DaFont पर जाएं।
सर्च करें – वेबसाइट के सर्च बार में “Mangal font” लिखें और सर्च करें।
डाउनलोड करें – डाउनलोड बटन पर क्लिक करें और फॉन्ट फाइल को अपने कंप्यूटर में सेव करें।
इंस्टॉल करें – डाउनलोड की गई फॉन्ट फाइल पर डबल-क्लिक करें और “Install” बटन दबाएं।
अब आप अपने सिस्टम में मंगल फॉन्ट का उपयोग कर सकते हैं!

आशा करते हैं आपको Remington Gail Font Download For Windows 10 और Remington Gail Keyboard Shortcut Key Post पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Saloni है. मैं gyanians.com की Writer हूँ. मुझे Softwares से जुड़ी हिंदी में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Softwares की जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरी आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (60)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *