Whatsapp पर Full DP कैसे लगाएं, व्हाट्सऐप DP Square करें,2024
Hello Gyanians, अगर आपके पास Smartphone है तो उसमें Whatsapp का होना आम बात है. अक्सर आपको अपने Whatsapp पर DP Change करते समय Crop करके लगाने की समस्या आती होगी. इस समस्या के समाधान के लिए आज हम सीखेंगे की Whatsapp Par Full DP Kaise Lagaye और DP Square Karne Wala App की पूरी जानकारी.
कुछ Photo ऐसी होती है, जिनको Crop करके लगाने का कोई मतलब ही नही होता क्यूंकि उसके Important Parts Crop हो जाते हैं. कुछ लोगो के लिए Profile Photo बहुत Serious होती है, वो हर कुछ नए काम से पहले अपनी DP पर लगाना चाहते है, ऐसे में अगर उनकी पूरी Picture नहीं आ पाती तो निराशा के कारण गुस्सा हूँ जाते हैं.
अगर आप भी ऐसी समस्या का समाधान ढूंढ रहे हैं तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article में Whatsapp की Full DP से जुड़ी हर समस्या का पूरा सही सही समाधान देंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं पढ़ने से Whatsapp पर Full DP कैसे लगाए…
Whatsapp Par Full DP Kaise Lagaye
1. Whatsapp पर Full DP लगाने के लिए सबसे पहले WhatsApp खोल लें.
2. इसके बाद Top Right Side में दी गई Settings >> Profile Picture को Select करें.
3. अब Profile Picture Add करने के लिए Gallery Select करें. Gallery से आप कोई भी मनपसंद Picture Select करें.
4. इसके बाद आपको उस Picture का Preview दिखाया जाता है.
5. Preview को Confirm करते ही आपके Whatsapp पर आपकी Full DP Add हो जाती है.
Note: Play Store पर ऐसी बहुत से Apps हैं, जिनका Use करके आप Facebook, Whatsapp या अन्य किसी Social Sites पर बिना Crop किए Full DP लगा सकते हैं.
- Computer/ Laptop में WhatsApp कैसे चलाए, 2 आसान तरीके
- Telegram क्या है, टेलीग्राम कैसे चलाते हैं, ID कैसे बनाए
DP Square Karne Wala App
DP Square करने के लिए PlayStore से Squaredroid: Full Size Photos App Download करें. इस App को Use करना बेहद आसान है. इसका User Friendly Interface इसे बाकी के Apps से अलग बानाता है. यह App किसी भी Picture को Whatsapp की Full DP के लिए Resize करने में सक्षम है.
इसकी मदद से आप किसी भी Picture को बिना Crop किए Save कर सकते हैं. फिर आप इसे आपके WhatsApp DP पर लगा सकते हैं.
- WhatsApp Business क्या है, बिज़नेस अकाउंट कैसे बनाएं, APK
- WhatsApp पर Fake Chat कैसे बनाए, Fake Chat Prank कैसे करें
- Zili App क्या है, Zili App से पैसे कैसे कमाए, Videos बनाएं
WhatsApp DP Square Kaise Kare
1. WhatsApp DP Square करने के लिए SquareDroid: Full Size Photos App को Open करें.
2. इसके बाद Pick a Photo Option पर Tap करें.
3. इसके बाद आपके सामने Photo Select करने का Option आ जाता है. आप Gallery पर Click करके कोई भी Photo Select कर सकते हैं.
4. इसके बाद आपके सामने Background Type का Option आता है. आप इसमें से कोई भी Background Choose कर सकते हैं.
5. फिर आपको आपकी Full DP का Preview दिखाया जाता है.
6. इसके बाद Done पर Click करके आप इस Full DP को Save कर सकते हैं.
7. इसके बाद आप जब भी इसे अपक्व WhatsApp DP में इस्तेमाल करते हैं, तो यह DP Fit नज़र आती है.
- WhatsApp ID कैसे बनाएं, Whatsapp Group कैसे बनाएं, 2 Min. में
- Gallery में Photo कैसे छुपाए, 2 Sec में Photos Hide कैसे करें
- Google Chat क्या है, Chat कैसे करे, Google Chat Download
WhatsApp Ki Photo Gallery Me Kyu Nahi Aati
इसके कई कारण हो सकते हैं. जैसे की:
1. आपके Phone की Gallery भरना.
2. आपके Whatsapp की Setting में Save to Gallery Option OFF रहना.
3. आपका Whatsapp वाला Folder Hidden होना. इत्यादि जैसे कारण हो सकते हैं.
Whatsapp की DP Size 500 x 500 px की होती है.
WhatsApp profile photo का साइज़ 640×640 पीक्सेल्स होना चाहिए , और फाइल साइज़ 5MB से काम होना चाहिए |
आशा करते है आपको Whatsapp Par Full DP Kaise Lagaye और DP Square Karne Wala App Article पसंद आई होगी.
अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.
Questions Answered: (4)
bahut badhiya info di hai aapne
Thank you ~
Sir, kya whatsapp ke bhi kuch rules hote hai jinhe follow karna important hai.
Don’t share hateful and sexual content .. sirf yehi rule hai …